विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2023

मोहम्मद कैफ ने ODI वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग XI, चौंकाते हुए इस बड़े गेंदबाज को इलेवन से  किया बाहर

Mohammad Kaif India Playing XI For World Cup: भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने विश्व कप में भारत की इलेवन क्या होगी, इसको लेकर अपनी राय दी है.

मोहम्मद कैफ ने ODI वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग XI, चौंकाते हुए इस बड़े गेंदबाज को इलेवन से  किया बाहर
कैफ ने चुनी भारतीय इलेवन (World Cup 2023)

Mohammad Kaif India Playing XI For World Cup: भारत में विश्व कप (ODI World Cup) का आगाज अक्टूर में होने वाला है. इस बार विश्व कप में भारतीय टीम कैसी होगी, इसको लेकर अभी से चर्चाएं होने लगी है. ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif ) ने विश्व कप में भारत की टीम कैसी हो सकती है, इसको लेकर बात की है. कैफ ने दिल्ली में आयोजित एक समारोह में भारतीय इलेवन को लेकर अपनी राय दी है.  इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि जैसे ही बुमराह पूरी तरह से फिट होकर लौटते हैं... वह भारतीय टीम के लिए 50 प्रतिशत मैच जीतते हैं. मुझे लगता है कि अगर बुमराह टीम में हैं और लोकेश राहुल तथा श्रेयस अय्यर जैसे कुछ अन्य खिलाड़ी भी लौटते हैं तो हमारे पास वे खिलाड़ी हैं जो (विश्व कप) ट्रॉफी जीत सकते हैं.''

पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा,  "यशस्वी जयसवाल जैसे युवाओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था जिसके बाद ऐसी चर्चा होने लगी थी कि भारत में होने वाले विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा, लेकिन कैफ को लगता है कि जब बुमराह, अय्यर, राहुल जैसे खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे तो मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी को भी टीम में जगह मिलना मुश्किल होगा".

उन्होंने कहा, ‘‘श्रेयस अय्यर चोटिल हैं, केएल राहुल चोट से उबर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि वे सभी (विश्व कप के लिए समय पर) टीम में वापसी करेंगे. इसलिए ये सभी बातें (विश्व कप के लिए) नए खिलाड़ियों के टीम में आने की हैं, उन्हें टीम में मौका नहीं मिलेगा, आपकी (टीम इंडिया की) इलेवन पूरी तरह तैयार है.''

कैफ ने आगे कहा, ‘‘अय्यर जब लौटेंगे तो नंबर चार पर खेलेंगे, आपके पास शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा (सलामी बल्लेबाज के रूप में), नंबर तीन पर आपके पास विराट कोहली हैं, नंबर चार पर आपके पास (श्रेयस) अय्यर हैं, नंबर पांच पर आपके पास केएल राहुल हैं.''

अक्षर पटेल या शार्दुल ठाकुर में से कोई एक

उन्होंने कहा, ‘‘हार्दिक पंड्या छठे नंबर पर,  जडेजा नंबर सात पर, अक्षर पटेल या शार्दुल ठाकुर पिच की स्थिति के आधार पर नंबर आठ पर खेलेंगे. नंबर 9 पर आपके पास कुलदीप यादव होंगे... उनका वनडे रिकॉर्ड अच्छा है और नंबर 10 और 11 पर आपके पास दो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बुमराह होंगे."

सिराज प्लेइंग इलेवन में नहीं

कैफ ने कहा, ‘‘यहां तक कि सिराज (Mohammed Siraj) को भी शायद XI में जगह नहीं मिलेगी.. इसलिए जब सिराज को समायोजित करना मुश्किल होगा, तो हम जिन नए खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं, उन्हें इस विश्व कप में मौका नहीं मिल सकता है.'' कैफ ने कहा कि उनका तर्क इस तथ्य पर आधारित था कि सीनियर्स को टीम में शामिल होने का पहला मौका मिलेगा और संजू सैमसन, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को कुछ नए चेहरों से पहले मौका मिलेगा.

मोहम्मद कैफ द्वारा चुनी गई वर्ल्ड कप के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग XI इस प्रकार है: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/ शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

--- ये भी पढ़ें ---

* जाफर ने की तीसरे टी20 से इशान किशन को बाहर बैठाने की मांग, कारण बहुत ही ठोस है
* हार्दिक ने बल्लेबाजों पर दोष मढ़ा, लेकिन चोपड़ा ने पांड्या पर ही खड़ा कर दिया सवाल, फैंस ने किया समर्थन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: