
Mohammad Kaif World Cup 2023: वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का आगाज अक्टूबर में होना है. इस बार विश्व कप भारत में ही होना है. ऐसे में भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार कमाल का खेल दिखाकर विश्व कप जीतने में सफल रहेगी. दरअसल, आखिरी बार भारत ने धोनी की कप्तानी में 2011 का विश्व कप खेला गया था तो उस समय भी भारत में ही विश्व कप खेले गए थे. भारत ने 2011 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 साल के बाद दूसरी बार विश्व विजेता बना था. अब एक बार फिर भारतीय टीम विश्व कप खिताब करने की कोशिश करेगी. वहीं, इस बार के विश्व कप में भारतीय टीम को बड़ी से बड़ी टीमों से मुकाबला करना है. भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है.
ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारत को खिताब का जीतना का प्रबल दावेदार माना है और साथ ही टीम इंडिया को विश्व कप जीतने का 'फार्मूला' भी बताया है.
DD INDIA के यू-ट्यूब पर इंटरव्यू के दौरान कैफ ने जीत का 'फार्मूला' टीम इंडिया को दिया है. कैफ ने कहा है कि यकीनन भारतीय टीम खिताबी जीत की दावेदार है लेकिन टीम इंडिया को इंग्लैंड- ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराना होगा. कैफ ने कहा है कि सेमीफाइनल और फाइनल, ये दो मैच को जीतकर टीम फाइनल का खिताब जीत सकती है.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, "भारत की संभावनाएं काफी उज्ज्वल हैं क्योंकि घरेलू मैदान पर खेलते हुए हम अन्य टीमों की तुलना में परिस्थितियों को बेहतर जानते हैं, स्पिनर बड़ी भूमिका निभाने में सक्षम हो सकते हैं..हमारे पास टूर्नामेंट जीतने के लिए खिलाड़ी मौजूद हैं."
कैफ ने आगे ये भी कहा कि, " हमें बस अपने सीनियर खिलाड़ी को ध्यान रखने की जरूरत है. उनकी फिटनेस को देखना है. अगर हमारे अहम खिलाड़ी सही फिटनेस के साथ मैदान पर उतरेंगे तो यकीनन हमें फायदा होगा."
--- ये भी पढ़ें ---
* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं