
ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 14वें मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल परेरा को मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने मांकडिंग रन आउट करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया है. दरअसल, लखनऊ में खेले जा रहे मैच के दौरान श्रीलंका के बल्लेबाज परेरा गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने से पहले नॉन स्ट्राइक एंड से बाहर निकल गए थे. ऐसे में स्टार्क ने परेरा की हरकत को पकड़ लिया था लेकिन गेंदबाज ने गेंद को स्टंप पर ना मारकर बल्लेबाज को चेतावनी देकर "स्पिरिट ऑफ क्रिकेट" की भावना को बनाए रखा, सोशल मीडिया पर स्टार्क के इस जेस्चर की तारीफ फैन्स कर रहे हैं. वहीं, स्टार्क ने जब परेरा को चेतावनी दी तो श्रीलंकाई बल्लेबाज ने अपनी गलती मानी और मुस्कुराकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के जेस्चर को सलाम किया. बता दें कि स्टार्क के पास 2 दफा बल्लेबाज को इस तरह से रन आउट करने का मौका था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने सिर्फ वॉर्निंग देकर छोड़ दिया.
Mitchell Starc shows grace and refuses to mankad Kusal pareera. Respect earned ♥️♥️
— Muhammad Nabi (@SUHAILA02000535) October 16, 2023
Just a reminder that no Pakistan bowler has ran a batter like this ever. There are many other ways to dismiss him, but aisa nahin karna 👏👏 #CWC23 #AUSvSL #INDvsPAK pic.twitter.com/JXAY0KFmtJ
Mitchell Starc shows grace and refuses to mankad Kusal Mendis. Respect earned ♥️♥️
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 16, 2023
Just a reminder that no Pakistan bowler has ran a batter like this ever. There are many other ways to dismiss him, but aisa nahin karna 👏👏 #CWC23 #AUSvSL #INDvsPAK pic.twitter.com/gFM0xjaSb9
Mitchell Starc warned Perera!!! pic.twitter.com/kW3o7ZwmkW
— Lubana Warriors (@LovepreetS49) October 16, 2023
बता दें कि हाल के समय में क्रिकेट के मैदान पर मांकडिंग रन आउट काफी बार देखने को मिला है. हालांकि आईसीसी ने इस तरह से बल्लेबाज को आउट किए जाने पर बल्लेबाज को मांकडिंग नहीं बल्कि सीधे रन आउट नाम ऑफिशियली कर दिया है. यानी इस तरह से कोई बल्लेबाज आउट हुआ तो उस विकेट को रनआउट की श्रेणी रखा जाएगा.
वहीं, मैच की बात करें तो श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को विश्व कप के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. आस्ट्रेलिया ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, श्रीलंका ने दासुन शनाका और मथीषा पथिराना की जगह चमिका करूणारत्ने और लाहिरू कुमारा को उतारा है.
श्रीलंका प्लेइंग XI: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं