विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2023

WC 2023 Updated Schedule: विश्व कप के नौ मैच का कार्यक्रम बदला, अब इस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला

WC 2023 Updated Schedule: वर्ल्ड कप 2023 के नए शेड्यूल (World Cup 2023) का ऐलान हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

WC 2023 Updated Schedule: विश्व कप के नौ मैच का कार्यक्रम बदला, अब इस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला
ODI WC 2023 New Schedule Announced

ODI World Cup 2023 Updated Schedule: चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय विश्व कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला अब शुरुआती कार्यक्रम से एक दिन पहले 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए टूर्नामेंट के नौ मैच का कार्यक्रम बदलने की घोषणा की. नए अपडेट के बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड के तीन-तीन मैच का कार्यक्रम बदला गया है. भारत के दो मुकाबलों की तारीख बदली गई है. नीदरलैंड के खिलाफ 11 नवंबर को होने वाले भारत के अंतिम लीग मैच का भी कार्यक्रम बदला गया है और अब यह बेंगलुरू में 12 नवंबर को खेला जाएगा. पीटीआई ने हाल में खबर दी थी कि भारत बनाम पाकिस्तान का मैच एक दिन पहले खेला जाएगा. सुरक्षा एजेसियों ने 15 अक्टूबर को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई है क्योंकि यह नवरात्रि का पहला दिन होगा.

नतीजतन अफगानिस्तान के खिलाफ नयी दिल्ली में 14 अक्टूबर को होने वाला इंग्लैंड का मैच अब 24 घंटे बाद 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को पर्याप्त समय देने के लिए श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 11 अक्टूबर को होने वाला उसका मैच अब 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसी दिन इंग्लैंड को धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि मैच खेलना था लेकिन अब यह मैच सुबह साढ़े 10 बजे से खेला जाएगा.

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच अब 12 नवंबर की जगह 11 नवंबर को खेला जाएगा. बारह नवंबर को काली पूजा है जो बंगालियों के लिए दुर्गा पूजा के बाद दूसरा सबसे बड़ा हिंदू त्योहार है और कोलकाता पुलिस ने मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करने को लेकर अंदेशा जताया है. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में 14 अक्टूबर को दिन में होने वाला न्यूजीलैंड का मैच अब 13 अक्टूबर को खेला जाएगा और यह दिन-रात्रि मुकाबला होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब लखनऊ में एक दिन पहले 12 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.

किसी भी मैच के स्थल में बदलाव नहीं किया गया है. टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी और प्रशंसकों के बाद सभी गैर भारतीय अभ्यास मैच और सभी गैर भारतीय विश्व कप मैच के टिकट खरीदने का विकल्प होगा. भारत के मैचों के टिकट 30 अगस्त से तीन सितंबर तक उपलब्ध होंगे जबकि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर को खरीदे जा सकते हैं.

जानें भारत के मैच कब और कहां होंगे. 

8 अक्टबर- भारत vs ऑस्ट्रेलिया (चेन्नई)

11 अक्टूबर- भारत vs अफगानिस्तान (दिल्ली)

14 अक्टूबर, भारत vs पाकिस्तान (अहमदाबाद)

19 अक्टूबर, भारत vs बांग्लादेश (पूणे)

22 अक्टूबर, भारत vs न्यूजीलैंड (धर्मशाला)

29 अक्टूबर, भारत vs इंग्लैंड (लखनऊ)

2 नंवबर, भारत vs श्रीलंका   (मुंबई)

5 नवंबर, भारत vs साउथ अफ्रीका (कोलकाता)

12 नंवबर, भारत vs नीदरलैंड   (बेंगलुरू)

--- ये भी पढ़ें ---

* Pakistan Team Asia Cup 2023 Squad: शान मसूद की हुई छुट्टी, तो टीम में 2 साल बाद हुई इस ऑलराउंडर की एंट्री, देखें पूरी टीम
* WI vs IND: आकाश चोपड़ा ने तिलक वर्मा के अर्धशतक नहीं पूरा होने पर हार्दिक के फैसले पर उठाया सवाल, "ऐसे कल्चर का निर्माण..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: