
IPL 2023: आरसीबी (RCB) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captals) के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दिल्ली के हाथों 7 विकेट से आरसीबी को हार मिली थी. आरसीबी को हार मिली जरूर लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी घटी जिसको लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं. दरअसल, हुआ ये कि जब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक रन तेजी से चुराने की कोशिश में पिच के बीचों-बीच भाग खड़े हुए थे, वहीं, गेंदबाज ने गेंद को पकड़कर थ्रो मारी लेकिन पिच के बीच में कार्तिक भागे जा रहे थे, जिससे गेंदबाज स्टंप पर निशाना लगाने में असफल रहे, वहीं, जब दिल्ली के कप्तान वॉर्नर ने कार्तिक की चोरी पकड़ी तो वो गुस्सा हो गए, लेकिन वॉर्नर ने कार्तिक के इस जेस्चर के खिलाफ 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' (obstructing the field) नियम के तहत आउट की अपील नहीं की जिससे अंपायर ने भी इस मामले में थर्ड मैन के पास जाने का फैसला नहीं किया. लेकिन सोशल मीडिया पर कार्तिक के इस जेस्चर पर बात हो रही है. फैन्स
Don't know how Dinesh Karthik felt he could steal a run there.
— Rahul Sharma (@CricFnatic) May 6, 2023
But having said that, he should been given out for obstructing the field.
Silly to think why the umpires didn't go upstairs when they seem to be going upstairs even for some obvious ones.
Bad umpiring again. pic.twitter.com/2Wb6UBTguA
एमसीसी के नियम के अनुसार 37.1.1 के अनुसार 'यदि कोई भी बल्लेबाज गेंद को खेलने के बाद जानबूझ कर विपक्षी टीम के फील्डर्स के काम में बाधा पहुंचाया या अपने शब्दों और ऐक्शन से उनका ध्यान भटकाता है, तब यदि अपील की जाती है तो बल्लेबाज को आउट दिया जा सकता है.'
मैच की बात करें तो फिल सॉल्ट के तूफानी अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captals) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एकतरफा मुकाबले में शनिवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को सात विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखी.
आरसीबी (RCB) के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने सॉल्ट की 45 गेंद में छह छक्कों और आठ चौकों से 87 रन की पारी के अलावा कप्तान डेविड वार्नर (22) के साथ उनकी पहले विकेट की 60, मिशेल मार्श (26) के साथ दूसरे विकेट की 59 और रिली रोसेयु (22 गेंद में नाबाद 35, तीन छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट की 52 रन की साझेदारी से 20 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की. (भाषा के साथ)
--- ये भी पढ़ें ---
* "मुझ पर लगा जुर्माना उचित नहीं', रिपोर्ट के अनुसार विराट ने झड़प की जानकारी बीसीसीआई को दी
* DC vs RCB: कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड", बचपन के दोस्त से चल रही है टक्कर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं