
श्रीलंका और न्यूजीलैंड (NZ vs SL, 1st Test) के बीच दो क्रिकेट मैचों की टेस्ट सीरीज का वेलिंगटन (Basin Reserve, Wellington) में खेले गया पहला मैच ड्रॉ रहा. मैच के पांचवें दिन बुधवार को यहां बारिश के कारण केवल 13 ओवर का ही खेल हो सका. पांचवें दिन दूसरी पारी में मेहमान टीम का स्केार तीन विकेट के नुकसान पर 287 रन रहा. चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड साझेदारी करने वाले कुसल मेंडिस (141 नाबाद) और एंजेलो मैथ्यूज (120 नाबाद) ने अंतिम दिन भी संभलकर बल्लेबाजी की और विकेट नहीं गिरने दिया. इस टेस्ट की कई खास बातें रहीं. इसके तहत चौथे दिन बहुत ही खास रिकॉर्ड भी बना था.
Only 13 overs of play were possible on Day 5, but Mathews and Mendis held out and were unbeaten on 120 and 141 respectively as the #NZvSL Test ended in a draw.
— ICC (@ICC) December 19, 2018
REPORT https://t.co/VWzCdkkaDp pic.twitter.com/LHrIE1Lhor
श्रीलंका की पहली पारी 282 रनों पर ही सिमट गई थी जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 578 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम ने नाबाद 264 रनों की दमदार पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. बहरहाल, मैन ऑफ द मैच टॉम लैथम रहे, जिन्होंने 264 रन की रिकॉर्ड नाबाद पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: NZ vs SL, 1st Test: कुसल मेंडिस व एंजेलो मैथ्यूज के शतक, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 22वीं बार ही हुआ ऐसा
Player of the Match in Wellington? Tom Latham, for that brilliant unbeaten 264 that helped New Zealand rack up 578! #NZvSL pic.twitter.com/hmAUWauc4X
— ICC (@ICC) December 19, 2018
श्रीलंका की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही थी और उसने 13 रनों के अंदर ही तीन विकेट खोए. हालांकि, मेंडिस और मैथ्यूज ने चौथे दिन बेहतरीन पारी खेली और बिना आउट हुए रिकॉर्ड साझेदारी की. मेंडिस और मैथ्यूज ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 274 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मैच के चौथे दिन मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट का एक खास रिकॉर्ड भी बना था.
VIDEO: जानिए कि विराट ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले क्या कहा.
मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 22वीं बार ऐसा हुआ था, जब एक दिन में किसी टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं