
- पहले कोरोना, अब अब ये हाल, पाकिस्तान पर पड़ी मार
- बाबर और इमाम पहले से ही हैं चोटिल
- पहले टेस्ट में लड़ पाएगा पाकिस्तान ?
पाकिस्तान के हरफनमौला शादाब खान (Shadab Khan) नेपियर में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान लगी जांघ में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. पहला टेस्ट मैच शनिवार से खेला जाएगा. बायें हाथ के स्पिनर जफर गौहर को उनकी जगह शामिल किया गया है. गौहर पाकिस्तान शाहीन्स के लिये रविवार को नार्दर्न नाइट्स के खिलाफ होने वाले टी20 मैच की तैयारियों में जुटे थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को बयान में कहा, ‘शादाब का वीकवार को टाउरंगा में एमआरआई स्कैन कराया जायेगा, जिसके बाद उनकी चोट की गंभीरता और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटने के लिये लगने वाले समय का पता चलेगा.'
See, who is back in the nets. @imjadeja is here and has started preparing for the Boxing Day Test. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/skKTgBOuyz
— BCCI (@BCCI) December 23, 2020
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने कप्तान रहाणे को दी यह अहम सलाह
इसके अनुसार, ‘शादाब कम से कम 26 से 30 दिसंबर तक होने वाले टेस्ट के लिये उपलब्ध नहीं होंगे तो टीम प्रबंधन ने उनकी जगह बायें हाथ के स्पिनर जफर गौहर को शामिल करने का फैसला किया है.' शादाब शुरुआती टेस्ट से बाहर होने वाले तीसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, उनसे पहले बाबर आजम और इमाम-उल-हक भी ट्रेनिंग सत्र के दौरान चोटों के कारण बाहर हो गए.
यह भी पढ़ें: इशांत शर्मा ने रहाणे की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान...
पाकिस्तानी टीम : मोहम्मद रिजवान (पहले टेस्ट में कप्तान), आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवद आलम, हैरिस सोहेल, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, यासिर शाह और जफर गौहर.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं