विज्ञापन

NZ vs PAK: सलमान आगा के हवाई शॉट पर न्यूजीलैंड खिलाड़ी का धमाकेदार कैच, पाकिस्तानी कप्तान के ऐसे उड़े होश

Agha Salman Wicket viral: पाकिस्तान की ओर से कप्तान सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली. सलमान ने अकेले दम पर लड़ाई लड़ी लेकिन मार्क चैपमैन के बेहतरीन कैच ने उनकी पारी का अंत कर दिया.

NZ vs PAK: सलमान आगा के हवाई शॉट पर न्यूजीलैंड खिलाड़ी का धमाकेदार कैच, पाकिस्तानी कप्तान के ऐसे उड़े होश
Agha Salman misses out on Babar's feat in T20I:

NZ vs PAK, 2nd T20I:  न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भी पाकिस्तान के बल्लेबाजों का बुरा हाल देखने को मिला  लेकिन कप्तान सलमान आगा (Salman Agha) ने 46 रन बनाकर बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान की टीम को 15 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान की ओर से कप्तान सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली. सलमान ने अकेले दम पर लड़ाई लड़ी लेकिन मार्क चैपमैन के बेहतरीन कैच (Mark Chapman catch viral) ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. बता दें कि 15-15 ओवर वाले इस मैच में पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन जाते नजर आए. सिर्फ सलमान आगा ने क्रीज पर जमकर खेलने की कोशिश की, सलमान ने 28 गेंद पर 46 रन की तेज पारी खेली. अपनी पारी में पाकिस्तानी कप्तान ने तीन छक्के और 4 चौके लगाए. उनकी तेज पारी ने पाकिस्तान की पारी को 100 रनों के आंकड़ें पर पहुंचाने का काम किया है. 

बता दें कि सलमान को बेन सियर्स ने  मार्क चैपमैन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा, चैपमैन ने बाउंड्री पर एक बेहतरीन कैच लेकर पाकिस्तानी कप्तान की पारी का अंत कर दिया. दरअसल, सलमान ने पुल शॉट खेलकर गेंद को आसमान की सैर कराने की कोशिश की थी लेकिन गेंद बाउंड्री के पार नहीं जा सकी. मिड विकेट बाउंड्री पर खड़े चैपमैन ने डाइव मारकर एक बेहतरीन कैच लिया और पाकिस्तानी कप्तान को पवेलियन की राह दिखा दी. 

सलमान जब आउट हुए तो वो काफी निराश थे. सलमान को लग रहा था कि उन्होंने गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया है लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. आउट होने के बाद सलमान काफी निराश भी नजर आए थे. 

इस खास कमाल को करने से चूके बाबर आजम

बाबर आज़म कीवी टीम के खिलाफ़ पचास से ज़्यादा रन बनाने वाले आखिरी पाकिस्तानी टी20 कप्तान थे.  बाबर ने साल 2023 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में  न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाया था. तत्कालीन पाकिस्तानी कप्तान ने 58 गेंदों पर 101 रनों की धमाकेदार पारी खेली और कीवी आक्रमण की धज्जियाँ उड़ा दीं. यह आखिरी बार था जब किसी पाकिस्तानी कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में  पचास से ज़्यादा रन बनाए थे. आगा सलमान के पास उस उपलब्धि की बराबरी करने का मौका था, लेकिन वह सिर्फ़ 4 रन से चूक गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com