NZ vs PAK: 'सिंगल करना है वर्ना डांट पड़ जाएगी', नसीम शाह का मजेदार कमेंट हुआ स्टंप माइक में कैद..देखें VIDEO

NZ vs PAK 2nd Test: आखिरी सत्र में नसीम शाह (Naseem Shah) बल्लेबाजी कर रहे थे. उनके साथ 11वें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) भी बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गया जिसने खूब सुर्खियां बटेरी

NZ vs PAK: 'सिंगल करना है वर्ना डांट पड़ जाएगी', नसीम शाह का मजेदार कमेंट हुआ स्टंप माइक में कैद..देखें VIDEO

NZ vs PAK: 'सिंगल करना है वर्ना डांट पड़ जाएगी', नसीम शाह का मजेदार कमेंट हुआ स्टंप माइक में कैद..देखें VIDEO

खास बातें

  • दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के अजहर अली शतक से चूके
  • कीवी कप्तान केन विलियमसन का शतक
  • नसीम शाह और अब्बास की बातचीत स्टंप माइक में कैद

NZ vs Pak 2nd Test: क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने पहली पारी में 297 रन बनाए हैं. पाकिस्तान की पारी के दौरान एक ऐसा वाकया घटित हुआ जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल टेस्ट मैच के आखिरी सत्र में नसीम शाह (Naseem Shah) बल्लेबाजी कर रहे थे. उनके साथ 11वें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) भी बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गया जिसने खूब सुर्खियां बटेरी. नसीम शाह की आवाज स्टंप माइक में कैद हुई जिसमें वो मोहम्मद अब्बास को जल्दी सिंगल लेने की बात कह रहे हैं. शाह ने कहा- "अब्बास भाई, अब्बास भाई, आपको पता भी है सारी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है. सिंगल करना है वर्ना डांट पड़ जाएगी' . शाह के द्वारा ऐसी बात कहने पर अब्बास की हंसी छूट जाती है और वो ठहाके लगाकर हंसते हुए सुनाई पड़ते हैं. 

Aus vs Ind: बुमराह के ये गुण चैंपियन बॉलर की निशानी, सचिन ने बतायी एमसीजी टेस्ट की जीत की वजहें

अब्बास और शाह के बीच हुई बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फैन्स वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान की पहली पारी में अजहर अली (Azhar Ali) ने 93 रन बनाकर आउट हुए. अजहर अली के अलावा फहीम अशरफ ने 48 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 83.5 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 69 रन देकर 5 विकेट हासिल किये और अपने छठे ही मैच में तीसरी बार 5 विकेट हॉल करने का कमाल कर दिखाया.


Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: पहली बार मुंबई की सीनियर टीम में शामिल हुए अर्जुन तेंदुलकर, देखें पूरी टीम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 101 रन से हराया था. न्यूजीलैंड के कप्तान मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे. दूसरे टेस्ट मैच में भी विलियमसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से पाकिस्तान से आगे है.