
स्टार और अनुभवी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बिना पाकिस्तान टीम का क्या हाल होगा, इसका ट्रेलर न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को शुरू हुई पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पता चल गया. क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम को 9 विकेट से रौंदकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. और नए खिलाड़ी और मैच खेलने के साथ ही सीखेंगे.
मैच के बाद आगा ने कहा, 'यह बहुत ही मुश्किल था. हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेले, लेकिन हमें दूसरे मैच से पहले एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने वास्तव में बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की. कीवी बॉलरों ने सही एरिया में टप्पा डाला और पिच में सीम मूवमेंट भी था.'
पाक कप्तान बोले, 'हम बैठेंगे और विचार-विमर्श करेंगे और अगले मैच की रणनीति बनाएंगे. पहले मैच में तीन खिलाड़ियों ने करियर की शुरुआत की. ये जितने ज्यादा मैच खेलेंगे, उतना ही सीखेंगे. नई गेंद न्यूजीलैंड में थोड़ा ज्यादा कारगर रहती है. हमारे पास अच्छे गेंदबाज है और हम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
इतना बुरा हाल हुआ पाकिस्तान का
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्ला थमाया, तो उसकी हवा निकल गई. दोनों ओपनर मोहम्मद हैरिस और हसन नवाज खाता भी नहीं खोल सके. कुल मिलाकर बात यह है कि अगर खुशदिल के नंबर छह पर 30 गेंदों पर 32 रन भी नहीं आते, तो पाकिस्तान 18.4 ओवरों में 91 से कहीं पहले ही ढेर हो गया होता. जैकब टफी ने चार तो जैमिसन ने तीन विकेट लिए. जवाब में न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवरों में ही 1 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. टिम सेईफर्ट ने 44 रन बनाए.इकलौता विकेट अबरार को मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं