
न्यूजीलैंड के हाथों पहला मैच 9 विकेट से हारने के बाद युवा खिलाड़ियों से सजी पाकिस्तान की टीम मंगलवार को पांच टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम से भिड़ेगी. पहले मैच की बात करें, तो पाकिस्तान की भयावह शुरुआत हुई थी और दोनों ही ओपनर खाता तक नहीं खोल सके थे. न ही मोहम्मद हरिरस और न ही दूसरे ओपनर हसन नवाज. हालत ऐसी थी कि तीसरे ओवर तक पाकिस्तान टीम 1 रन पर 3 विकेट गंवाकर जूझ रही थी. और शादाब खान के आउट होने के बाद तो स्कोर 4 विकेट पर 11 रन हो गया था. एक समय ऐसा डर लग रहा था कि पाकिस्तान अपने इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाएगी, लेकिन खुशदिल और कप्तान आगा सलमान ने पाकिस्तान को किसी तरह 91 तक पहुंचा दिया. चलिए अब आप दूसरे मैच के बार में डिटेल से जान लें
भारत में इतने बजे से सीधा प्रसारण, इस चैनल पर देख सकते हैं
दूसरा मैच मंगलवार को भारतीय समय के हिसाब से सुबह 6:45 पर खेला जाएगा, तो टॉस 6:15 मिनट पर होगा. यह मैच डुनेडिन में ओवल युनिवर्सिटी में खेला जाएगा. सोनी टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण होगा. साथ ही, Sony LIV app और फैनकोड एप्प पर वेबसाइट पर सीधा प्रसारण देख सकते हैं
न्यूजीलैंड की संभावित XI:
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलेन, टिम सेईफर्ट, टिम रॉबिंसन, मार्क चैपमैन, डारेल मिशेल, मिचेल हे (विकेटकीपर), जैकेरी फाउलकेस, ईश सोढ़ी, कायले जैमिसन, जैकब डफी
पाकिस्तान संभावित XI:
सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस, हसन नवाज, मोहम्मद इरफान खान, शादाब खान, खुशदल शाह, अब्दुल समाद, जहांदाद खान, शाहीन शाह आफरीदी, अबरार अहमद, मोहम्मद अली
बाकी मैचों का कार्यक्रम
18 मार्च: दूसरा टी20, युनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन
21 मार्च: तीसरा टी20, ईडेन पार्क, ऑकलैंड
23 मार्च: चौथा टी20, बे ओवल, माउंट माउनगैनुई
26 मार्च: पांचवां टी20, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं