विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2023

NZ vs IND: कुछ ऐसे सूर्यकुमार यादव टी20 में बन चुके हैं भारत के संकटमोचक, लेकिन नया पहलू यह है कि...

India vs New Zealand, 2nd T20I: सूर्यकुमार ने रविवार को स्वभाव के विपरीत जाकर हालात के हिसाब से बल्लेबाजी की, जो उनके स्तर को और ऊंचा कर गया. जब आक्रामक ब ल्लेबाज ऐसा करता है, तो उसके लिए ऐसा आसान नहीं होता, लेकिन...

NZ  vs IND: कुछ ऐसे सूर्यकुमार यादव टी20 में बन चुके हैं भारत के संकटमोचक, लेकिन नया पहलू यह है कि...
सूर्यकुमार यादव अब अलग ही कौशल का परिचय दे रहे हैं
नई दिल्ली:

अब इसे लखनऊ की खराब पिच कहें या कुछ और, लेकिन एक बात साफ है कि करोड़ों भारतीय प्रशंसकों को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में मजा नहीं आया. कीवी टीम 99 रन ही बना सकी, तो भारत सिर्फ 1 गेंद बाकी रहते ही जीत सका और उसके भी खासे पसीने छूट गए. और बात यह भी है कि जब टी20 फौरमेट में ऐसी क्रिकेट होगी, तो भला मजा किसको आएगा. वास्तव में एक बार को मैच फंस गया था. शीर्ष तीन स्टार फिर से नाकाम रहे थे और अगर एक या दो विकेट गिर जाते, तो ऊंट किसी भी करवट बैठ सकता था. बहरहाल, अगर यह भारत के पक्ष में बैठा, तो एक बड़ी वजह सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने दिखाया कि वह इस फौरेट में तोड़-फोड़ के विशेषज्ञ भर नहीं हैं, बल्कि जब टीम फंसी हो, तो वह उसे मुश्किल से निकालकर मंजिल तक पहुंचाना भी बखूबी जानते हैं. लेकिन पिछले कुछ मैचों में खासकर लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 में उनका एक नया पहलू सामने उभकर आया और यह काफी कुछ कह रहा है, बता रहा है. 

SPECIAL STORIES:

U-19 World Cup विजेता लड़कियों पर इनाम बरसा छप्पर फाड़ के, पीएम और राष्ट्रपति सहित दिग्गजों ने दी बधायी

Video: राहुल द्रविड़ ने पृथ्वी श़ॉ के जरिए भेजा भारतीय U-19 महिला टीम को बधाई संदेश

सूर्यकुमार ने रविवार को स्वभाव के विपरीत जाकर हालात के हिसाब से बल्लेबाजी की, जो उनके स्तर को और ऊंचा कर गया. जब आक्रामक ब ल्लेबाज ऐसा करता है, तो उसके लिए ऐसा आसान नहीं होता, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर सिर्फ 1 चौके से नाबाद 26 रन बनाकर टीम को जीत के द्वार तक पहुंचाकर दिखाया कि वह टी20 में भारत के संकटमोचक हैं. और ऐसा उन्होंने हालिया समय में कई बार दिखाया है. चलिए आपको सबूत दिए देते हैं. हां यह बात अलग है कि तब यादव ने काफी आतिशी अंदाज में टीम का संकट दूर किया था. 

हालिया खेले गए मुकाबलों में सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ 36 गेंदों पर 51 तो फिर श्रीलंका के खइलाफ 51 रनों पर नाबाद 112 रन की पारी खेली थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने तीसरे नहीं, बल्कि दूसरे गीयर में बल्लेबाजी की. रांची में उन्होंने 34 गेंदों पर 47 और अब 31 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाकर दिखाया कि उन्हें जरूरत के हिसाब से खुद को ढालना भी आता है. 

इस अंदाज से सूर्यकुमार ने सेलेक्टरों और फैंस को यह संदेश देने की भी कोशिश की है कि वह टेस्ट में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, तो वहीं अब वे आलोचक भी चुप हो जाएंगे, जो यह कहते रहते हैं कि सूर्या टी20 के ही बल्लेबाज हैं. यह सही है कि यह पारी उनकी टी20 में आयी है, लेकिन आप यह भी समझिए कि 31 गेंदों पर नाबाद 26 रन सूर्या का नैसर्गिक अंदाज तो नहीं ही है. 

ये भी पढ़े- 

पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, दखें मजेदार वीडियो

बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: