NZ vs Ind 3rd T20 Highlights: रोमांचक सुपर ओवर में भारत जीता, आख‍िरी दो गेंदों पर रोह‍ित ने लगाए छक्‍के..

NZ vs IND 3rd T20I: न्हैम‍िल्‍टन टी20 मैच में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच रोमांचक संघर्ष हुआ. आख‍िर में भारतीय टीम ने सुपर ओवर में जीत हास‍िल की.

NZ vs Ind 3rd T20 Highlights: रोमांचक सुपर ओवर में भारत जीता, आख‍िरी दो गेंदों पर रोह‍ित ने लगाए छक्‍के..

NZ vs IND T20I: रोह‍ित शर्मा ने सुपर ओवर में लगातार दो छक्‍के लगाते हुए भारत को जीत दि‍ला दी

New Zealand vs India 3rd T20I Live Score: हैम‍िल्‍टन टी20 मैच में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच रोमांचक संघर्ष हुआ. आख‍िर में भारतीय टीम ने सुपर ओवर में जीत हास‍िल की. न‍िर्धार‍ित 20 ओवर में दोनों ही टीमों ने 179-179 रन बनाए. इसके फलस्‍वरूप मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ. न्‍यूजीलैंड के केन व‍िल‍ियमसन और मार्ट‍िन गप्‍ट‍िल सुपर ओवर में 17 रन बना पाए. भारत के पास जीत के ल‍िए 18 रन का टारगेट था. सुपर ओवर की आख‍िरी दो गेंदों पर रोह‍ित शर्मा ने छक्‍के जड़ते हुए भारत को जीत द‍िला दी. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हास‍िल कर ली है. सीरीज पर उसका कब्‍जा हो चुका है.मैच में न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैट‍िंग के ल‍िए बुलाया था. रोह‍ित शर्मा के तूफानी अर्धशतक (65 रन, 40 गेंद, छह चौके और तीन छक्‍के) और केएल राहुल (27) के साथ पहले व‍िकेट के ल‍िए हुई उनकी 89 रन की साझेदारी के बावजूद भारतीय टीम आज यहां तीसरे टी20 मैच में न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ 20 ओवर में 5 व‍िकेट खोकर 179 रन ही बना पाई थी. जवाब में न्‍यूजीलैंड के ल‍िए कप्‍तान केन व‍िल‍ियमसन ने 95 रन की तूफानी पारी खेली. उन्‍होंने 48 गेंदों पर आठ चौके और छह छक्‍के लगाए. इसके बावजूद कीवी टीम न‍िर्धार‍ित 20 ओवर में 6 व‍िकेट खोकर 179 रन ही बना पाई. मैच में दोनों टीमों का स्‍कोर बराबर रहने पर सुपर ओवर का सहारा ल‍िया गया, ज‍िसमें टीम इंड‍िया ने जीत दर्ज करते हुए शान के साथ न केवल जीत दर्ज की बल्‍क‍ि सीरीज पर कब्‍जा जमा ल‍िया. पांच मैचों की सीरीज में भारत को 3-0 की अजेय बढ़त म‍िल चुकी है और सीरीज पर उसका कब्‍जा हो चुका है. सीरीज के बचे शेष दो मैच औपचार‍िक ही बनकर रह गए हैं.रोह‍ित शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोष‍ित क‍िया गया.

SCOREBOARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

Score Updates Between New Zealand vs India 3rd T20I, straight from Hamilton




Jan 29, 2020 16:19 (IST)
सुपर ओवर...रोह‍ित शर्मा का आख‍िरी गेंद पर छक्‍का..भारत जीता
भारत के रोह‍ित और राहुल क्रीज पर हैं.. ट‍िम साउदी कर रहे हैं न्‍यूजीलैंड के ल‍िए ओवर..
पहली गेंद... रोह‍ित ने बनाए दो रन. एक गेंद के बाद स्‍कोर 2रन
दूसरी गेंद..... रोह‍ित ने ल‍िया स‍िंगल, दो बॉल के बाद स्‍कोर 3 रन
तीसरी गेंद.....राहुल ने जड़ा चौका, तीन बॉल के बाद स्‍कोर है 7 रन
चौथी गेंद... राहुल का स‍िंगल, चार बॉल के बाद स्‍कोर 8 रन
पांचवीं बॉल....रोह‍ित ने जड़ा छक्‍का, पांच बॉल के बाद स्‍कोर 14 रन
आख‍िरी गेंद....रोह‍ित का एक और छक्‍का.. ओवर में बने 20 रन.

भारत ने मैच जीत ल‍िया. सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हास‍िल की. भारत ने पहली बार न्‍यूजीलैंड से उसके घरेलू मैदान में टी20 सीरीज जीती है.

Jan 29, 2020 16:07 (IST)
सुपर ओवर...भारत के ल‍िए बुमराह कर रहे बॉल‍िंग..
मैच का फैसला सुपर ओवर से हो रहा है. न्‍यूजीलैंड के व‍िल‍ियमसन और गप्‍ट‍िल क्रीज पर. बुमराह कर रहे हैं भारत के ल‍िए ओवर..
पहली गेंद... व‍िल‍ियमसन ने एक रन ल‍िया..स्‍कोर 1 रन
दूसरी गेंद....गप्‍ट‍िल ने भी एक रन ल‍िया. दो बॉल पर स्‍कोर 2 रन
तीसरी गेंद...व‍िल‍ियमसन का छक्‍का..तीन बॉल के बाद स्‍कोर है 8 रन
चौथी गेंद--व‍िल‍ियमसन का चौका..चार बॉल के बाद स्‍कोर 12 रन
पांचवीं बॉल..व‍िल‍ियमसन का स‍िंगल..पांच बॉल के बाद स्‍कोर 13 रन
आख‍िरी गेंद--गप्‍ट‍िल का चौका..ओवर में बने 17 रन.
भारत के ल‍िए है 18 रन का टारगेट
Jan 29, 2020 15:59 (IST)
हैम‍िल्‍टन मैच रोमांचक संघर्ष के बाद टाई, सुपर ओवर से होगा फैसला
20वां ओवर...न्‍यूजीलैंड को 9 रन की जरूरत. शमी की पहली गेंद पर टेलर ने जड़ा छक्‍का. अब पांच गेंदों पर तीन रन की जरूरत. दूसरी गेंद पर स‍िंगल. तीसरी गेंद पर व‍िल‍ियमसन आउट. पांचवां व‍िकेट ग‍िरा. व‍िकेटकीपर राहुल ने लपका कैच. आख‍िरी तीन गेंद पर चाह‍िए दो रन. चौथी गेंद डॉट.. दो गेंदों पर दो रन चाह‍िए. पांचवी गेंद पर स‍िंगल. आख‍िरी गेंद पर एक रन चाह‍िए. आख‍िरी गेंद पर टेलर बोल्‍ड. दोनों टीमों का स्‍कोर 20 ओवर के बाद बराबर. सुपर ओवर से होगा फैसला.
Jan 29, 2020 15:56 (IST)
व‍िल‍ियमसन 95 रन बनाकर आउट..
20वां ओवर...न्‍यूजीलैंड को 9 रन की जरूरत. शमी की पहली गेंद पर टेलर ने जड़ा छक्‍का. अब पांच गेंदों पर तीन रन की जरूरत. दूसरी गेंद पर स‍िंगल. तीसरी गेंद पर व‍िल‍ियमसन आउट. पांचवां व‍िकेट ग‍िरा. व‍िकेटकीपर राहुल ने लपका कैच. आख‍िरी तीन गेंद पर चाह‍िए दो रन.
Jan 29, 2020 15:52 (IST)
आख‍िरी ओवर में 9 रन की जरूरत
19वां ओवर...बुमराह की दूसरी गेंद पर टेलर का चौका. पहली तीन गेंद पर 5 रन बन चुके हैं. चौथी गेंद पर व‍िल‍ियमसन ने चौका जड़ द‍िया. भारतीय फैंस न‍िराश. पहली चार गेंदों पर 9 रन बना चुके हैं. ओवर में 11 रन बने. आख‍िरी ओवर में 9 रन की जरूरत.
Jan 29, 2020 15:48 (IST)
आख‍िरी दो ओवर में 20 रन की जरूरत
18वां ओवर..चहल बॉल‍िंग पर. ओवर में 9 रन बने. स्‍कोर चार व‍िकेट पर 160 रन.आख‍िरी दो ओवर में 20 रन की जरूरत. व‍िल‍ियमसन 90 और टेलर 4 रन पर नाबाद.
Jan 29, 2020 15:41 (IST)
17वां ओवर, व‍िल‍ियमसन ने बुमराह को जड़े लगातार तीन चौके..
बुमराह आक्रमण पर लेक‍िन व‍िल‍ियमसन जरा भी रहम नहीं द‍िखा रहे. ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार चौके जड़े.साथ में रॉस टेलर हैं क्रीज पर.ओवर में 14 रन बने. स्‍कोर 17 ओवर में चार व‍िकेट पर 151 रन. व‍िल‍ियमसन 85 और रॉस टेलर ब‍िना कोई रन बनाए नाबाद.
Jan 29, 2020 15:36 (IST)
16वां ओवर, शारदुल ने ग्रैंडहोम को आउट क‍िया
नया ओवर..पारी के 16वें ओवर में शारदुल ने व‍िल‍ियमसन ने छक्‍का लगाया. यह पारी का उनका छठा छक्‍का रहा. ओवर की आख‍िरी गेंद पर ग्रैंडहोम (5) आउट, श‍िवम दुबे ने पकड़ा कैच.
Jan 29, 2020 15:30 (IST)
15वां ओवर, जडेजा को व‍िल‍ियमसन ने जड़े दो छक्‍के
जडेजा को व‍िल‍ियमसन ने दो छक्‍के लगाए. यह ओवर महंगा रहा और 14 रन बने. स्‍कोर 15 ओवर में तीन व‍िकेट खोकर 128 रन. व‍िल‍ियमसन खेल रहे बेहतरीन पारी.शेष पांच ओवर में 52 रन की दरकार.
Jan 29, 2020 15:27 (IST)
14वां ओवर, शमी को पड़ा छक्‍का और चौका..
शमी आक्रमण पर लौटे. व‍िल‍ियमसन ने तीसरी गेंद पर छक्‍का और आख‍िरी गेंद पर छक्‍का लगाया. कीवी कप्‍तान का अर्धशतक पूरा. 28 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्‍के लगाए. ओवर में 14 रन बने. स्‍कोर तीन व‍िकेट पर 114 रन.
Jan 29, 2020 15:21 (IST)
न्‍यूजीलैंड के 100 रन पूरे
चहल की तीसरी गेंद पर व‍िल‍ियमसन ने डीप म‍िडव‍िकेट के ऊपर से छक्‍का जड़ा. 13 ओवर में स्‍कोर तीन व‍िकेट खोकर 100 रन, व‍िल‍ियमसन 37 और ग्रैंडहोम 2 रन पर नाबाद.
Jan 29, 2020 15:18 (IST)
जडेजा का क‍िफायती ओवर
व‍िल‍ियमसन और ग्रैंडहोम व‍िकेट पर. 12वां ओवर जडेजा ने फेंका. केवल तीन रन बने. तीन ओवर में उन्‍होंने अब तक केवल 9 रन द‍िए हैं. स्‍कोर तीन व‍िकेट खोकर 91 रन.
Jan 29, 2020 15:10 (IST)
11वां ओवर, न्‍यूजीलैंड को तीसरा झटका
11वां ओवर..चहल को व‍िल‍ियमसन ने लगातार गेंदों पर चौके जड़े. पहली बार शमी और दूसरी बार श‍िवम दुबे की खराब फील्‍ड‍िंग. नाराज नजर आए कोहली. चौथी गेंद पर सैंटनर (9) बोल्‍ड.ओवर में 9 रन बने. स्‍कोर तीन व‍िकेट पर 88 रन.

Jan 29, 2020 15:07 (IST)
10वां ओवर, बुमराह की आक्रमण पर वापसी
10वां ओवर..बुमराह आक्रमण पर. तीसरी गेंद पर सैंटनर को म‍िला जीवनदान, जडेजा से छूटा कैच. अगली गेंद पर चौका जड़कर व‍िल‍ियमसन ने भारत के जले पर मानो नमक छ‍िड़का. ओवर में 7 रन बने. स्‍कोर दो व‍िकेट खोकर 79 रन.
Jan 29, 2020 15:01 (IST)
जडेजा का एक और कसा हुआ ओवर
पारी का 9वां ओवर..जडेजा कीवी बल्‍लेबाजों को खुलकर शॉट नहीं लगाने दे रहे. वे पूरी सीरीज में बॉल‍िंग में प्रभावी रहे हैं. ओवर में पांच रन बने. स्‍कोर 72/2.
Jan 29, 2020 14:58 (IST)
आठवां ओवर..श‍िवम दुबे को पड़े 14 रन
दोनों ओपनर आउट हो चुके हैं. श‍िवम दुबे आक्रमण पर. ओवर की दूसरी गेंद पर सैंटनर ने चौका और पांचवीं गेंद पर व‍िल‍ियमसन ने छक्‍का लगाया. ओवर में 14 रन बने. स्‍कोर दो व‍िकेट पर 67 रन.
Jan 29, 2020 14:51 (IST)
सातवां ओवर..जडेजा ने मुनरो को आउट क‍िया..
जडेजा आक्रमण पर, दूसरी ही गेंद पर मुनरो को आउट क‍िया. वे 14 रन बना पाए. राहुल ने मुनरो को स्‍टंप क‍िया. जडेजा ने पहले ओवर में केवल दो रन द‍िए और मुनरो को आउट क‍िया. व‍िल‍ियमसन और सैंटनर क्रीज पर. स्‍कोर दो व‍िकेट पर 53 रन.

Jan 29, 2020 14:46 (IST)
छठा ओवर..शारदुल ने गप्‍ट‍िल को आउट क‍िया
छठा ओवर.. शारदुल फ‍िर से गेंदबाजी पर. तीसरी गेंद पर गप्‍ट‍िल ने चौका लगाया. चौथी गेंद पर गप्‍ट‍िल (31) आउट. कैच अत‍िर‍िक्‍त ख‍िलाड़ी संजू सैमसन ने लपका. नए बल्‍लेबाज केन व‍िल‍ियमसन, स्‍कोर एक व‍िकेट पर 51 रन.

Jan 29, 2020 14:43 (IST)
5वां ओवर..चहल को पड़े दो चौके
पांचवा ओवर.. लेग स्‍प‍िनर युजवेंद्र चहल अटैक पर. ओवर में मुनरो और गप्‍ट‍िल ने चौके लगाए. ओवर में 10 रन बने. स्‍कोर 43/0.
Jan 29, 2020 14:38 (IST)
चौथा ओवर..मुनरो का चौका
चौथा ओवर.. तीसरी गेंद पर मुनरो ने शमी को जड़ा चौका. ओवर की चौथी गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोश‍िश में वे चोट खा बैठे. फ‍िज‍ियो मैदान पर. प्राथम‍िक उपचार के बाद वे अगली गेंद खेलने का तैयार. ओवर में 7 रन बने. चार ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए  33 रन.
Jan 29, 2020 14:30 (IST)
तीसरा ओवर..बुमराह को गप्‍ट‍िल ने जड़े दो छक्‍के..
तीसरे ओवर में ही व‍िराट अपने ट्रंप कार्ड जसप्रीत बुमराह को आक्रमण पर लेकर आए. तीसरी और पांचवीं गेंद पर गप्‍ट‍िल ने छक्‍के लगाए. महंगे साब‍ित हुए इस ओवर में 13 रन बने. तीन ओवर में स्‍कोर 26 रन.
Jan 29, 2020 14:26 (IST)
दूसरा ओवर..शमी के ओवर में बने 5 रन
दूसरा ओवर शमी ने फेंका. उन्‍होंने कीवी ओपनरों को बड़े शॉट नही लगाने द‍िए. ओवर में 5 रन बने. स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 11 रन.
Jan 29, 2020 14:20 (IST)
न्‍यूजीलैंड की बैट‍िंग शुरू, गप्‍ट‍िल का 6..
न्‍यूजीलैंड के सामने 180 का टारगेट. पहला ओवर...शारदुल की दूसरी गेंद पर गप्‍ट‍िल का 'बेहद बड़ा' छक्‍का. पहले ओवर में 8 रन बने . गप्‍ट‍िल के साथ में मुनरो हैं क्रीज पर
Jan 29, 2020 13:58 (IST)
20 ओवर में भारत का स्‍कोर 179/5
 20वें ओवर में साउदी को मनीष पांडे और रवींद्र जडेजा ने जड़ा छक्‍का. आख‍िरी ओवर में 13 रन बने. इस ओवर में जडेजा का कैच भी छूटा था. 20 ओवर में भारत का स्‍कोर 179/5. मनीष पांडे 14 और रवींद्र जडेजा 10 रन पर नाबाद रहे.

Jan 29, 2020 13:53 (IST)
भारत को पांचवां झटका, कोहली आउट
भारत के 150 रन 17.6 ओवर में पूरे हुए. 19वें ओवर की पहली गेंद पर मनीष पांडे ने चौका लगाया लेक‍िन टीम को ओवर में व‍िराट का बेशकीमती व‍िकेट गंवाना पड़ा जो 38 रन बनाने के बाद बेनेट की गेंद पर साउदी को कैच थमा बैठे. 19 ओवर में स्‍कोर 5 व‍िकेट पर 161 रन.
Jan 29, 2020 13:43 (IST)
भारत को चौथा झटका, अय्यर आउट
अय्यर ने सैंटनर की दूसरी गेंद पर छक्‍का लगाया. हालांक‍ि इस ओवर में अय्यर (17)को व‍िकेट भी गंवाना पड़ा. भारत का चौथा झटका. 17 ओवर में स्‍कोर 4 व‍िकेट खोकर 142 रन.
Jan 29, 2020 13:40 (IST)
16वां ओवर, सोढ़ी ने द‍िए केवल चार रन
16वां ओवर ईश सोढ़ी ने फेंका, इसमें केवल चार रन बने. स्‍कोर तीन व‍िकेट खोकर 131 रन.
Jan 29, 2020 13:38 (IST)
15वां ओवर, कोहली का छक्‍का
सैंटनर को व‍िराट का छक्‍का. ओवर की आख‍िरी गेंद पर भी जड़ा चौका. . 15 ओवर के बाद स्‍कोर तीन व‍िकेट पर 127 रन. व‍िराट 24 और श्रेयस 6 रन पर नाबाद.
Jan 29, 2020 13:34 (IST)
14वां ओवर, कोहली का चौका
लंबे अंतराल के बाद भारत ने चौका लगाया. सोढ़ी की गेंद पर लेग साइड में व‍िराट ने लगाई यह बाउंड्री. ओवर में 8 रन बने. 14 ओवर में स्‍कोर 114/3.
Jan 29, 2020 13:30 (IST)
भारतीय टीम के 100 रन पूरे
12.1 ओवर में भारत के 100 रन पूरे हुए. राहुल और रोह‍ित के आउट होने के बाद रन गत‍ि में आई ग‍िरावट. 13 ओवर में स्‍कोर तीन व‍िकेट 106 रन.
Jan 29, 2020 13:27 (IST)
12वां ओवर, क्रीज पर कोहली और अय्यर
एक ओवर में दो व‍िकेट लेकर न्‍यूजीलैंड ने मैच में वापसी की. क्रीज पर अब दो नए बल्‍लेबाज व‍िराट कोहली और श्रेयस अय्यर हैं. 12वां ओवर..ईश सोढ़ी ने फेंका, इसमें केवल  3 रन बने. व‍िराट 2 और श्रेयस 1 रन पर नाबाद.
Jan 29, 2020 13:20 (IST)
11वां ओवर, रोह‍ित शर्मा और श‍िवम दुबे के व‍िकेट ग‍िरे
चार गेंद खेलने के बाद श‍िवम ने स‍िंगल लेकर खाता खोला. राहुल के आउट होने के बाद भारत की रन गत‍ि में कमी आई. रोह‍ित शर्मा आउट. 65 के न‍िजी स्‍कोर पर बेनेट की गेंद पर साउदी ने कैच पकड़ा.ओवर में श‍िवम दुबे भी आउट. केवल तीन रन बना पाए. बेनेट की गेंद पर ईश सोढ़ी ने पकड़ा कैच. 11 ओवर में स्‍कोर तीन व‍िकेट खोकर 96 रन.

Jan 29, 2020 13:17 (IST)
10 ओवर के बाद स्‍कोर 92/1
राहुल के आउट होने के बाद श‍िवम दुबे बैट‍िंग ऑर्डर में प्रमोट कर तीसरे नंबर पर भेजे गए. 10 ओवर के बाद टीम का स्‍कोर एक व‍िकेट खोकर 92 रन. रोह‍ित 64 रन पर नाबाद.
Jan 29, 2020 13:11 (IST)
NZ vs Ind:भारत का पहला व‍िकेट ग‍िरा, राहुल आउट
9वां ओवर..भारत का पहला व‍िकेट राहुल (27) के रूप में ग‍िरा. मुनरो ने पकड़ा कैच. गेंदबाज हैं कॉल‍िन ड‍ि ग्रैंडहोम, स्‍कोर एक व‍िकेट पर 89 रन.
Jan 29, 2020 13:07 (IST)
NZ vs Ind: 8वां ओवर, स्‍कोर 82 रन
आठवां ओवर सेंटनर ने फेंका, ज‍िसमें 5 रन बने.
Jan 29, 2020 13:04 (IST)
NZ vs Ind: 7वां ओवर, रोह‍ित का अर्धशतक पूरा..
कीवी गेंदबाजों की अच्‍छी 'धुलाई' हो रही है. सातवें ओवर में भारतीय मूल के स्‍प‍िनर ईश सोढ़ी अटैक पर. ओवर की आख‍िरी गेंद पर रोह‍ित का चौका. इसके साथ उनका 26 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से अर्धशतक पूरा हुआ. इसमें 8 रन बने, स्‍कोर 77/0.
Jan 29, 2020 12:58 (IST)
न्‍यूजीलैंड बनाम भारत: बेनेट को रोह‍ित के दो छक्‍के, दो चौके..
छठा ओवर..दूसरी और तीसरी गेंद पर रोह‍ित ने लगातार छक्‍के जड़कर अपने आक्रामक तेवर द‍िखाए. वे यही नहीं रुके, अगली दो गेंदों पर चौके जड़ द‍िए. भारत के 50 रन 5.3 ओवर में पूरे हुए. भारतीय फैंस बेहद खुश.ओवर की आख‍िरी गेंद पर भी रोह‍ित ने छक्‍का जड़कर ओवर को 27 रन का बना द‍िया. स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 69 रन.

Jan 29, 2020 12:53 (IST)
न्‍यूजीलैंड बनाम भारत: रोह‍ित ने फ‍िर जड़ा चौका..
पांचवां ओवर..स्‍प‍िनर सैंटनर अटैक पर. दूसरी गेंद पर रोह‍ित का चौका. पांच ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 42 रन.
Jan 29, 2020 12:50 (IST)
NZ vs Ind: चौथा ओवर, रोह‍ित का चौका
चौथा ओवर..आक्रमण पर आए कुग्‍लेज‍िन की गेंद ने रोह‍ित के बल्‍ले का क‍िनारा लया और चौके के ल‍िए बाउंड्री से बाहर. ओवर में आठ रन बने. स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 34 रन.
Jan 29, 2020 12:45 (IST)
आक्रामक अंदाज में राहुल, अब जड़ा 4..
तीसरा ओवर...जोरदार फॉर्म में चल रहे राहुल ने चौका लगाया. ओवर में 9 रन बने. तीन ओवर में स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 26 रन.

Jan 29, 2020 12:39 (IST)
दूसरा ओवर, राहुल ने जड़ा 6..
दूसरा ओवर.. हैम‍िश बेनेट की गेंद राहुल ने छह रन के ल‍िए बाउंड्री के बाहर पहुंचा दी. बैकवर्ड पाइंट के ऊपर से उन्‍होंने यह छक्‍का लगाया. दूसरे ओवर में 11 रन बने. स्‍कोर 17/0.
Jan 29, 2020 12:33 (IST)
रोह‍ित के चौके के साथ खुला खाता
पहले ओवर की चौथी गेंद...साउदी को रोह‍ित ने जड़ा चौका. इसके साथ ही भारतीय टीम का खाता खुला. एक ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 4 रन.

Jan 29, 2020 12:31 (IST)
टीम इंड‍िया की बैट‍िंग शुरू, रोह‍ित और राहुल क्रीज पर

भारतीय टीम की बैट‍िंग शुरू हो गई है. रोह‍ित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं. रोह‍ित शर्मा सीरीज के दोनों मैचों में अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, दूसरी ओर राहुल जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं.
Jan 29, 2020 12:12 (IST)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
भारत: रोह‍ित शर्मा, केएल राहुल, व‍िराट कोहली (कप्‍तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, श‍िवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शारदुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.
न्‍यूजीलैंड: मार्ट‍िन गप्‍ट‍िल, कॉल‍िन मुनरो, केन व‍िल‍ियमसन (कप्‍तान), कॉल‍िन ड‍ि ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, ट‍िम सेइफर्ट, म‍िचेल सैंटनर, ट‍िम साउदी, स्‍कॉट कुग्‍लेज‍िन, ईश सोढ़ी और हैम‍िश बेनेट
Jan 29, 2020 12:06 (IST)
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं
भारत ने वही टीम रखी है जो पहले दो टी20 मैचों में खेली थी.न्‍यूजीलैंड ने ब्‍लेयर ट‍िकनर की जगह पर स्‍कॉट कुग्‍लेज‍िन को प्‍लेइंग इलेवन में स्‍थान द‍िया है.

Jan 29, 2020 12:05 (IST)
न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीता, भारत को बैट‍िंग के ल‍िए बुलाया
मैच में न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन व‍िल‍ियमसन ने टॉस जीता है और भारत को पहले बैट‍िंग के ल‍िए बुलाया है.

Jan 29, 2020 11:58 (IST)
रोह‍ित शर्मा से बड़ी पारी का इंतजार
टीम इंड‍िया के ह‍िटमैन रोह‍ित शर्मा सीरीज के दो मैचों में अब तक बड़ा स्‍कोर नहीं बना पाए हैं. फैंस को आज उनसे शानदार पारी का इंतजार होगा. दूसरी ओर, केएल राहुल ने सीरीज के दोनों मैचों में अर्धशतक जड़े हैं. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी बल्‍लेबाजी में चमक द‍िखाई है.
Jan 29, 2020 11:47 (IST)
हैलो, आपका स्‍वागत है
भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है. भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. आज यद‍ि उसने न्‍यूजीलैंड को हराया तो सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हास‍िल कर लेगी. टीम ने ऐसा क‍िया तो न्‍यूजीलैंड में यह उसकी पहली टी20 सीरीज जीत होगी.