New Zealand vs India Live Cricket Score: क्राइस्टचर्च में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ही टीम इंडिया मुश्किल में फंस गई है. पहली पारी में मेजबानों के खिलाफ सिर्फ सात रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी की हवा निकल गई. और भारत ने दिन का खेल खत्म होने के समय अपने छह विकेट सिर्फ 90 रन पर ही गंवा दिए हैं. हनुमा विहारी 5 और ऋषभ पंत 1 रन पर हैं. उसकी कुल बढ़त सिर्फ 97 की है. कहा जा सकत है कि यहां से तस्वीर हार और सीरीज सफाए की दिखने लगी है. भारत की इस हालत के लिए जिम्मेदार ट्रेंट बोल्ट रहे, जिन्होंने तीन विकेट लिए.बोल्ट ने सिर्फ 9 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए और वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी दहशत साबित हुए. वहीं न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 235 रन बनाकर आउट हो गया. इस तरह भारत को सात रन की मामूली बढ़त हासिल हुई. कीवी टीम के लिए टॉम लैथम ने 52 और निचले क्रम में कायले जैमिसन ने 49 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार और बुमराह ने तीन विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने दो बल्लेबाजों को आउट किय, तो एक विकेट उमेश यादव को मिला.
Score Updates Between New Zealand vs India 2nd Test Day 2, Straight from Hagley Oval,Christchurch
मैच के लिए दोनों देशों की फाइनल इलेवन इस प्रकार है:
New Zealand have won the toss and they will bowl first in the 2nd Test.#NZvIND pic.twitter.com/YjiGwdj8a7
— BCCI (@BCCI) February 28, 2020
चलिए यह जान लीजिए कि दूसरे टेस्ट में दोनों देशों की इलेवन क्या है:-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी,ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह
2nd Test. India XI: M Agarwal, P Shaw, C Pujara, V Kohli, A Rahane, H Vihari, R Pant, R Jadeja, U Yadav, M Shami, J Bumrah https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
— BCCI (@BCCI) February 28, 2020
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बेजे वैटलिंग (विकेटकीपर), कोलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, नील वैगनर, कायले जैमिसन और ट्रेंट बोल्ट
2nd Test. New Zealand XI: T Latham, T Blundell, K Williamson, R Taylor, H Nicholls, BJ Watling, C de Grandhomme, K Jamieson, T Southee, N Wagner, T Boult https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
— BCCI (@BCCI) February 28, 2020
दिन का खेल खत्म हुआ..भारत का स्कोर रहा 6 विकेट पर 90 रन...कुल बढ़त है 97 रन की..विकेट हाथ में हैं सिर्फ चार..हमें कुछ बताने की जरूरत है क्या..आप खुद समझदार हैं...हार मंडरा रही है सिर पर ..कल मुलाकात होगी आपसे
35.1 आखिर उमेश करने क्या आए थे...हिम्मत तो देखो..बैकफुट पर जाकर पंच करने की कोशिश की बोल्ट को..डंडी खा गए..1 रन बनाया
33.1 बोल्ट ने एक और विकेट लेकर दिया न्यूजीलैंड को..बड़ा विकेट....पुजारा ने न केवल लेट खेला बल्कि बैट और पैड के बीच में खासा कैप...मतलब गड़बड़ है !!
2nd Test. 33.1: WICKET! C Pujara (24) is out, b Trent Boult, 84/5 https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
- BCCI (@BCCI) March 1, 2020
30.3 ऐसा आउट तो कभी नहीं देखा होगा आपने !! वैंगर भी राउंड द विकेट आए..शपल रहाणे कर ही रहे थे..और इस बार शफल करके गेंद को बल्ले से स्टंप में ही घुसा दिया...यह हेलमेट पर लगी गेंद का असर रहा..!!
2nd Test. 30.3: WICKET! A Rahane (9) is out, b Neil Wagner, 72/4 https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
- BCCI (@BCCI) March 1, 2020
30.0 कुछ देर पहले रहाणे बाउंसर हेलमेट पर खा गए थे..तो जैमिसन ने इस ओवर में राउंड द विकेट आकर रहाणे पर लगाार शॉर्टपिच गेंदों की झड़ी लगा दी..अच्छा डील किया रहाणे ने..
24.4 वैंगर की गेंद पर रहाणे का अजीबोगरीब पुल शॉट..लेकिन उससे अजीब यह रहा कि कोलिन डि ग्रैंडहोम ने टपका दिया बहुत ही आसान कैच...
17.1 ग्रैंडहोम की गेंद पड़कर थोड़ा सा तेज निकली..और कोहली हो गए एलबीडब्ल्यू...रिव्यू भी नहीं लिया..14 रनव
2nd Test. 17.1: WICKET! V Kohli (14) is out, lbw Colin de Grandhomme, 51/3 https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
- BCCI (@BCCI) March 1, 2020
12.2 गुड लेंथ पर थी यह जैमिसन की बॉल और स्विंग भी हो रही थी..क्या समायोजन किया विराट ने..कवर के रास्ते से बेहतरीन चौका...क्या बात है...!!
10.5 साउदी की पैरों पर गेंद..विराट ने फ्लिक कर दिया है मिडविकेट के रास्ते से...और यह उन्हें जरूरी कॉन्फिडेंस देगा....
8.1 बोल्ट ने एक बार फिर से चौंका दिया पृथ्वी को..कंधा मारा..शॉर्टपिच..और एक बार फिर से गेंद को नहीं ही संभाल पाए पृथ्वी...यह खामी निकल कर आयी है पृथ्वी की...14 रन
2nd Test. 8.1: WICKET! P Shaw (14) is out, c Tom Latham b Tim Southee, 26/2 https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
- BCCI (@BCCI) March 1, 2020
6.0 बोल्ट का ओवर...पृथ्वी और पुजारा का रवैया पूरी तरह से जमने पर...रन बनाने की जल्दी नहीं..और यह वक्त का तकाजा भी है..
1.5 बोल्ट की अंदर आती गेंद पर ऐसे खड़े-खड़े खेलना किसी को भारी पड़ सकता है..! मयंक को भी पड़ गया..एलबीडब्ल्यू आउट हो गए...3 रन
2nd Test. 1.5: WICKET! M Agarwal (3) is out, lbw Trent Boult, 8/1 https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
- BCCI (@BCCI) March 1, 2020
पहली पारी में 7 रन की बढ़त ली है भारत..अब दोनों ओपनर पृथ्वी व मयंक क्रीज पर हैं..
73.1 शमी की उठती हुई गेंद पर जैमिसन की पुल करने की कोशिश..और टॉप ऐज लेकर गेंद हवा में...पंत ने बायी ओर दौड़ते हुए गोता लगाकर किया बेहतरीन कैच...
71.6 नील वैंगर ने शमी को पुल किया..गेंद हवा में..और ये क्या..बेहतरीन कैच डीप स्कवॉयर लेग पर रवींद्र जडेजा का..उड़कर पेड़ से सेव तोड़ दिया जडेजा ने...!!
2nd Test. 71.6: WICKET! N Wagner (21) is out, c Ravindra Jadeja b Mohammad Shami, 228/9 https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
- BCCI (@BCCI) March 1, 2020
वैंगर ने जड़ दिया बुमराह को चौका...भारतीयों की विकेट की कोशिशें जारी..हताशा झलकती हुई
63.6 उमेश यादव का यह ओवर अच्छा रहा..जैमिसन और वैंगर को शांत रखा यादव ने..
60.2 ग्रैंडहोम का ऑफ स्टंप चटका दिया रवींद्र जडेजा ने...बोल्ड ..ग्रैंडहोम के 26 रन
Here it is, wicket No.2 for @imjadeja as de Grandhomme is bowled for 26.
- BCCI (@BCCI) March 1, 2020
New Zealand 177/8 https://t.co/VTLQt4iEFz #NZvIND pic.twitter.com/20iERxzjru
इस ओवर में शमी ने ग्रैंडहोम को काफी छकाया..बिल्कुल सहज नहीं दिख रहे हैं ग्रैंडहोम
50.5 ओवर में दूसरा विकेट बुमराह का...साउदी के बल्ले का किनारा लेकर गेंद ऋषभ पंत के हाथों में चली गई...खाता भी नहीं खोल सके..
2nd Test. 50.5: WICKET! T Southee (0) is out, c Rishabh Pant b Jasprit Bumrah, 153/7 https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
- BCCI (@BCCI) March 1, 2020
50.3 वैटलिंग रकी स्कवॉयर ड्राइव खेलने की कोशिश..जडेजा ने लपक लिया शॉर्ट प्वाइंट पर...