विज्ञापन
5 years ago

New Zealand vs India Live Cricket Score: क्राइस्टचर्च में शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 242  पर  समेटने के बाद अपनी पहली पारी में ठोस शुरुआत करते हुए दिन का खेल खत्म होने पर  बिना नुकसान के 63 रन बना लिए हैं. और वह फिलहाल भारत से 179 रन पीछे है. टॉम लैथम 27 और टॉम ब्लंडेल 29 पर हैं. मैच का पहला दिन भारतीय गेंदबाजों के लिए भी निराशाजनक रहा और पेस तिकड़ी एक भी विकेट लेने में नाकाम रही.  इससे पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद भारतीय टीम पहले ही दिन अपनी पहली पारी में 242 रनों पर सिमट गई. उसके लिए पृथ्वी शॉ और चेतेश्रर पुजारा ने 54-54, जबकि हनुमा विहारी ने 55 रन बनाए. भारतीय पारी को कम स्कोर पर समेटने का काम किया जैमिसन ने, जिन्होंने पांच विकेट चटकाए. इससे पहले बारिश के कारण मैदान गीला होने के कारण मैच लगभग डेढ़ घंटा देरी से शुरू हुआ. साथ ही भारतीय टीम ने अपनी इलेवन में दो बदलाव किए. चोटिल ईशांत शर्मा की उमेश यादव को इलेवन में शामिल किया गया, तो आर. अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को जगह दी गई. यह फैसला बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए लिया गया, लेकिन रवींद्र जडेजा बल्ले से योेगदान देने में नाकाम रहे. 

SCORE BOARD

COMMENTARY

चलिए यह जान लीजिए कि दूसरे टेस्ट में दोनों देशों की इलेवन क्या है:-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी,ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव  और जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बेजे वैटलिंग (विकेटकीपर), कोलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, नील वैगनर, कायले जैमिसन और ट्रेंट बोल्ट

LIVE Score Updates Between New Zealand vs India 2nd Test Day 1, Straight from Hagley Oval,Christchurch

पहले दिन का खेल खत्म !
न्यूजीलैंड का कोई विकेट नहीं गिरा सका भारत. मेजबान हैं पहले दिन बिना नुकसान के 63 रन, भारत ने बनाए थे 242 रन, मतलब न्यूजीलैंड अभी 179 रन पीछे ..कल मुलाकात होती है..
चौका !
19.1 बेहतरीन फ्रंटफुट पंच लैथम का ..चार रन के लिए...
मेडन ओवर !
16.0 वां ओवर...समी को धीरे-धीरे टप्पा मिलता है..और जब मिलता है, तो मुश्किलें पैदा करते हैं..वैसे कीवी ओपनरों का रवैया समय काटने वाला हो चला है..
न्यूजीलैंड की सतर्क शुरुआत
8.0 ओवर बाद बिना नुकसान के 28 रन हैं कीवी टीम के...भारत को विकेट की तलाश

न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है..
टॉम लैथम और टॉम ब्लेंडेल क्रीज पर हैं..पहला ओवर फेंक रहे हैं जसप्रीत बुमराह..
टीम इंडिया ऑल आउट
62.6 शमी को बोल्ड कर दिया..इसी के साथ भारत की पारी 242 पर सिमट गई...
शमी के 2 लगातार छक्के !
63वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर शमी के बोल्ट पर लगातार छक्के..पहला पुल स्कवॉयर लेग के ऊपर से..दूसरा लांगऑन के ऊपर से..क्या बात है शमी..!
जैमिसन ने जड़ दिया पंजा !
50.2 जैमिसन की उठती गेंद पर जडेजा की पुल की कोशिश...जमीन पर नहीं रख सके..गेंद फाइनलेग पर बोल्ट के हाथ में..
जैमिसन ने दिया ओवर में दूसरा झटका
57.6 आखिरी गेंद पर इस ओवर में जैमिसन को मिला दूसरा विकेट..उमेश यादव खाता भी नहीं खोल सके..
पंत आउट हो गए !
57.2 छोटे से प्रवास के दौरान कभी विश्वसनीय नहीं ही दिखे..और जैमिसन ने प्लेडऑन कर दिया..मतलब गेंद बल्ले से लगी ड्राइव की कोशिश में और गिल्लियां बिखेर गई..
चौका !
56.4 पैरों पर गेंद मिलेगी, तो पंत दुनिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं ही छोड़ेंगे...बेहतरीन फ्लिक
बेवजह का शॉट..घटिया शॉट ! पुजारा आउट
55.2 जैमिसन की ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद को पुल करने की कोशिश...खेलने की पोजिश में ही नहीं थे...टॉप ऐज लेकर गेंद हवा में चली गई..और विकेटकीपर वैटलिंग ने आसान कैच लपक लिया...
चाय के बाद का खेल शुरू
वैंगर ने बची हुई दो गेंद फेंक कर 54वां ओवर पूरा किया..नए बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं..
हनुमा विहारी 55 रन बनाकर आउट
और इसी के साथ हो गया चाय का ऐलान...
चौका !
50.1 बोल्ट ने पैरों पर गेंद की..तो बहुत ही देखने लायक फ्लिक जड़ा हनुमा विहारी ने...
पुजारा का अर्द्धशतक हो गया !
टेस्ट करियर का 26वां पचासा जड़ा है पुजारा ने...यह उनको कॉन्फिडेंस देगा...पिछले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे पुजारा
मेडन ओवर !
43.6 ग्रैंडहोम का बढ़िया ओवर..गुडलेंथ पर गेंद रखीं..और ओवर निकाल दिया खाली..
जैमिसन का बढ़िया ओवर
40.0 इस ओवर में इस लंबू गेंदबाज ने दिया सिर्फ 1 रन
बाल-बाल बच गया पुजारा !
37.6 प्लेड ऑन होते-होते बच गए..गेंद ने लिया अंदरुनी किनारा..और विकेटकीप के बायीं ओर चली गई फाइन लेग बाउंड्री के पार..
चौका !
35.2 बहुत ही बेहतरीन कवर ड्राइव जड़ा है हनुमा विहारी ने....आत्मविश्वास से भरपूर..
रहाणे भी चलते बने !
32.1 साउदी की बेहतरीन बॉलिंग..अच्छी आउट स्विंग..फॉरवर्ड डिफेंस में गच्चा खा गए रहाणे..बाहरी किनारा और गेंद स्लिप में रॉस टेलर के हाथ में..
चौका !
30.1 साउदी की बाउंसर...रहाणे की पुल करने की कोशिश..गेंद ने बिया बारी किनारा और चली गई कीवर के सिर के ऊपर से...
चौका !
27.5 पुजारा को बोल्ट को बेहतरीन कवर ड्राइव...चार रन...
चौका !
रहाणे के ग्लव्स से लगकर फाइन लेग से चौका..हालांकि, अंपायर ने लेगबाई करार दिया..
विराट फिर फ्लाप
24.1 लंच के बाद के दूसरे ओवर की साउदी की पहली गेंद..कोहली की फ्लिक करने की कोशिश..लेकिन चूके कोहली..गेंद टप्पा पड़ने के बाद और तेज गई और पैड से टकरा गई..रिव्यू भी लेने का फायदा नहीं..
लंच के बाद का खेल शुरू
पुजारा और विराट क्रीज पर हैं..लंबी साझेदारी की ओर देख रहे हैं भारतीय क्रिकेटप्रेमी
लंच के समय भारत 2 विकेट पर 85 रन
लंच हो गया है दोस्तों...पुजारा 15 पर हैं, जबकि कोहली 3 पर...लंच के बाद मिलते हैं आपसे...
भारत का दूसरा विकेट गिरा
19.1 पृथ्वी शॉ आउट हो गए...जैमिसन की गेंद पर स्लिप में बहुत ही खूबसूरत कैच लपका लैथम ने..54 रन बनाए..

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com