New Zealand vs India Live Cricket Score: क्राइस्टचर्च में शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 242 पर समेटने के बाद अपनी पहली पारी में ठोस शुरुआत करते हुए दिन का खेल खत्म होने पर बिना नुकसान के 63 रन बना लिए हैं. और वह फिलहाल भारत से 179 रन पीछे है. टॉम लैथम 27 और टॉम ब्लंडेल 29 पर हैं. मैच का पहला दिन भारतीय गेंदबाजों के लिए भी निराशाजनक रहा और पेस तिकड़ी एक भी विकेट लेने में नाकाम रही. इससे पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद भारतीय टीम पहले ही दिन अपनी पहली पारी में 242 रनों पर सिमट गई. उसके लिए पृथ्वी शॉ और चेतेश्रर पुजारा ने 54-54, जबकि हनुमा विहारी ने 55 रन बनाए. भारतीय पारी को कम स्कोर पर समेटने का काम किया जैमिसन ने, जिन्होंने पांच विकेट चटकाए. इससे पहले बारिश के कारण मैदान गीला होने के कारण मैच लगभग डेढ़ घंटा देरी से शुरू हुआ. साथ ही भारतीय टीम ने अपनी इलेवन में दो बदलाव किए. चोटिल ईशांत शर्मा की उमेश यादव को इलेवन में शामिल किया गया, तो आर. अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को जगह दी गई. यह फैसला बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए लिया गया, लेकिन रवींद्र जडेजा बल्ले से योेगदान देने में नाकाम रहे.
New Zealand have won the toss and they will bowl first in the 2nd Test.#NZvIND pic.twitter.com/YjiGwdj8a7
— BCCI (@BCCI) February 28, 2020
चलिए यह जान लीजिए कि दूसरे टेस्ट में दोनों देशों की इलेवन क्या है:-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी,ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह
2nd Test. India XI: M Agarwal, P Shaw, C Pujara, V Kohli, A Rahane, H Vihari, R Pant, R Jadeja, U Yadav, M Shami, J Bumrah https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
— BCCI (@BCCI) February 28, 2020
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बेजे वैटलिंग (विकेटकीपर), कोलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, नील वैगनर, कायले जैमिसन और ट्रेंट बोल्ट
2nd Test. New Zealand XI: T Latham, T Blundell, K Williamson, R Taylor, H Nicholls, BJ Watling, C de Grandhomme, K Jamieson, T Southee, N Wagner, T Boult https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
— BCCI (@BCCI) February 28, 2020
LIVE Score Updates Between New Zealand vs India 2nd Test Day 1, Straight from Hagley Oval,Christchurch
न्यूजीलैंड का कोई विकेट नहीं गिरा सका भारत. मेजबान हैं पहले दिन बिना नुकसान के 63 रन, भारत ने बनाए थे 242 रन, मतलब न्यूजीलैंड अभी 179 रन पीछे ..कल मुलाकात होती है..
19.1 बेहतरीन फ्रंटफुट पंच लैथम का ..चार रन के लिए...
2nd Test. 19.1: M Shami to T Latham (21), 4 runs, 53/0 https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 29, 2020
16.0 वां ओवर...समी को धीरे-धीरे टप्पा मिलता है..और जब मिलता है, तो मुश्किलें पैदा करते हैं..वैसे कीवी ओपनरों का रवैया समय काटने वाला हो चला है..
8.0 ओवर बाद बिना नुकसान के 28 रन हैं कीवी टीम के...भारत को विकेट की तलाश
टॉम लैथम और टॉम ब्लेंडेल क्रीज पर हैं..पहला ओवर फेंक रहे हैं जसप्रीत बुमराह..
62.6 शमी को बोल्ड कर दिया..इसी के साथ भारत की पारी 242 पर सिमट गई...
2nd Test. 62.4: T Boult to M Shami (16), 6 runs, 242/9 https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 29, 2020
63वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर शमी के बोल्ट पर लगातार छक्के..पहला पुल स्कवॉयर लेग के ऊपर से..दूसरा लांगऑन के ऊपर से..क्या बात है शमी..!
50.2 जैमिसन की उठती गेंद पर जडेजा की पुल की कोशिश...जमीन पर नहीं रख सके..गेंद फाइनलेग पर बोल्ट के हाथ में..
57.6 आखिरी गेंद पर इस ओवर में जैमिसन को मिला दूसरा विकेट..उमेश यादव खाता भी नहीं खोल सके..
2nd Test. 57.6: WICKET! U Yadav (0) is out, c BJ Watling b Kyle Jamieson, 207/8 https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 29, 2020
57.2 छोटे से प्रवास के दौरान कभी विश्वसनीय नहीं ही दिखे..और जैमिसन ने प्लेडऑन कर दिया..मतलब गेंद बल्ले से लगी ड्राइव की कोशिश में और गिल्लियां बिखेर गई..
2nd Test. 57.2: WICKET! R Pant (12) is out, b Kyle Jamieson, 207/7 https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 29, 2020
56.4 पैरों पर गेंद मिलेगी, तो पंत दुनिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं ही छोड़ेंगे...बेहतरीन फ्लिक
55.2 जैमिसन की ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद को पुल करने की कोशिश...खेलने की पोजिश में ही नहीं थे...टॉप ऐज लेकर गेंद हवा में चली गई..और विकेटकीपर वैटलिंग ने आसान कैच लपक लिया...
2nd Test. 55.2: WICKET! C Pujara (54) is out, c BJ Watling b Kyle Jamieson, 197/6 https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 29, 2020
वैंगर ने बची हुई दो गेंद फेंक कर 54वां ओवर पूरा किया..नए बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं..
और इसी के साथ हो गया चाय का ऐलान...
Hanuma Vihari falls after a well made 55 and that will be Tea on Day 1 of the 2nd Test.
- BCCI (@BCCI) February 29, 2020
India 194/5 https://t.co/VTLQt4iEFz #NZvIND pic.twitter.com/3yVnYPetQH
50.1 बोल्ट ने पैरों पर गेंद की..तो बहुत ही देखने लायक फ्लिक जड़ा हनुमा विहारी ने...
2nd Test. 50.1: T Boult to H Vihari (31), 4 runs, 169/4 https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 29, 2020
टेस्ट करियर का 26वां पचासा जड़ा है पुजारा ने...यह उनको कॉन्फिडेंस देगा...पिछले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे पुजारा
43.6 ग्रैंडहोम का बढ़िया ओवर..गुडलेंथ पर गेंद रखीं..और ओवर निकाल दिया खाली..
40.0 इस ओवर में इस लंबू गेंदबाज ने दिया सिर्फ 1 रन
37.6 प्लेड ऑन होते-होते बच गए..गेंद ने लिया अंदरुनी किनारा..और विकेटकीप के बायीं ओर चली गई फाइन लेग बाउंड्री के पार..
35.2 बहुत ही बेहतरीन कवर ड्राइव जड़ा है हनुमा विहारी ने....आत्मविश्वास से भरपूर..
32.1 साउदी की बेहतरीन बॉलिंग..अच्छी आउट स्विंग..फॉरवर्ड डिफेंस में गच्चा खा गए रहाणे..बाहरी किनारा और गेंद स्लिप में रॉस टेलर के हाथ में..
2nd Test. 32.1: WICKET! A Rahane (7) is out, c Ross Taylor b Tim Southee, 113/4 https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 29, 2020
30.1 साउदी की बाउंसर...रहाणे की पुल करने की कोशिश..गेंद ने बिया बारी किनारा और चली गई कीवर के सिर के ऊपर से...
27.5 पुजारा को बोल्ट को बेहतरीन कवर ड्राइव...चार रन...
रहाणे के ग्लव्स से लगकर फाइन लेग से चौका..हालांकि, अंपायर ने लेगबाई करार दिया..
24.1 लंच के बाद के दूसरे ओवर की साउदी की पहली गेंद..कोहली की फ्लिक करने की कोशिश..लेकिन चूके कोहली..गेंद टप्पा पड़ने के बाद और तेज गई और पैड से टकरा गई..रिव्यू भी लेने का फायदा नहीं..
2nd Test. 24.1: WICKET! V Kohli (3) is out, lbw Tim Southee, 85/3 https://t.co/VTLQt4Ag49 #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 29, 2020
पुजारा और विराट क्रीज पर हैं..लंबी साझेदारी की ओर देख रहे हैं भारतीय क्रिकेटप्रेमी
लंच हो गया है दोस्तों...पुजारा 15 पर हैं, जबकि कोहली 3 पर...लंच के बाद मिलते हैं आपसे...
19.1 पृथ्वी शॉ आउट हो गए...जैमिसन की गेंद पर स्लिप में बहुत ही खूबसूरत कैच लपका लैथम ने..54 रन बनाए..
Prithvi Shaw departs after scoring a half-century here at the Hagley Oval. His 2nd in Tests and first away from home.
- BCCI (@BCCI) February 29, 2020
Live - https://t.co/VTLQt4iEFz #NZvIND pic.twitter.com/oZgPpbOsuH