NZ vs IND 1st T20: श्रेयस अय्यर पर फिदा हुए फैन, कुछ ऐसे सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ

NZ vs IND 1st T20I: जिस अंदाज में मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बैटिंग की, उससे कहा जा सकता है कि कि टीम इंडिया ने नंबर-4 का हल पूरी तरह से खोज लिया है

NZ vs IND 1st T20: श्रेयस अय्यर पर फिदा हुए फैन, कुछ ऐसे सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ

NZ vs IND: श्रेयस अय्यर की इस पारी को प्रशंसक लंबे समय तक नहीं भूलेंगे

खास बातें

  • श्रेयस के 29 गेंदों पर नाबाद 58 रन
  • श्रेयस ने जड़े 5 चौके व 3 छक्के
  • मैन ऑफ द मैच बने अय्यर
नई दिल्ली:

वास्तव में जिस अंदाज में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को ऑकलैंड में पहले टी20 में मात दी, कहा जा सकता है कि यह टीम विराट अब एक अलग लेवल ही टीम हो चली है. और यह जीत के लिए विराट पर ही निर्भर नहीं है. जिस अंदाज में मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बैटिंग की, उससे कहा जा सकता है कि कि टीम इंडिया ने नंबर-4 का हल पूरी तरह से खोज लिया है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने नाबाद रहते हुए बेहतरीन अंदाज में मैच जिताया, तो प्रशसंकों ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ में जमकर कसीदे काढ़े. किसी ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अगले दशक का बड़ा सितारा करार दिया, तो किसी ने अगला कप्तान

हालांकि, जब श्रेयस खेल रहे थे, मैच हार जीत के लिहाज से रोमांच के चरम पर था. लेकिन इस फैन की सोच देखिए

यह भी पढ़ें:  पाक‍िस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर Abdul Razzaq ने कहा, व‍िराट कोहली बेहतरीन ख‍िलाड़ी लेक‍िन..


यह प्रशंसक अय्यर को अगले दशक का सितारा बता रहे हैं

इसमें दो राय नहीं कि आज की पारी से श्रेयस अय्यर के चाहने वालों की संख्या में कई गुना का इजाफा हो जाएगा

यह बात आपको अतिश्योक्ति लग सकती है, लेकिन किसके भविष्य में क्या लिखा है, कौन जानता है

यह भी पढ़ें: और अब बीसीसीआई ने कप्तान विराट कोहली की बोर्ड की आलोचना पर जाहिर की नाखुशी

इस तरह के मजेदार ट्वीटों की भी भरमार रही

प्रशंसकों ने अय्यर की बैटिंग की जमकर तारीफ की

इस प्रशंसक ने अय्यर के बैटिंग तूफान से न्यूजीलैंड के हुए हाल को इस मीम से बयां किया है 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 VIDEO:  पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी