विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2022

शिखर धवन का धमाल, पहले वनडे में गब्बर ने दोहराया भारत के लिए इतिहास

NZ vs IND, 1st ODI Shikhar Dhawan: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 72 रन बनाकर आउट हुए.

शिखर धवन का धमाल, पहले वनडे में गब्बर ने दोहराया भारत के लिए इतिहास
Shikhar Dhawan का कमाल

NZ vs IND, 1st ODI Shikhar Dhawan: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 72 रन बनाकर आउट हुए. भले ही धवन शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, धवन ने अपने लिस्ट ए करियर में 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले धवन भारत के 7वें बल्लेबाज भी बने हैं. धवन से पहले ऐसा कारनामा सचिन, गांगुली, द्रविड़, कोहली, धोनी, युवराज ने किया है. 

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर - 551 मैचों में 21,999
सौरव गांगुली - 437 मैचों में 15, 622
राहुल द्रविड़ - 449 मैचों में 15,271 रन
विराट कोहली - 296 मैचों में 13,786 रन
एमएस धोनी - 423 मैचों में 13,353 रन
युवराज सिंह - 423 मैचों में 12,633 रन
शिखर धवन - 297* मैचों में 12,025 रन

बता दें कि पहले वनडे में धवन ने 77 गेंद पर 72 रन बनाए जिसमें 13 चौके लगाए. अपनी पारी के दौरान धवन ने ऐसे-ऐसे शॉट लगाए जिसने फैन्स का खूब मनोरंजन किया. धवन और गिल ने पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की. धवन जहां 72 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं गिल ने 50 रन की पारी खेली. 

इससे पहले कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत की शुरूआत थोड़ी धीमी जरूर रही थी. लेकिन बाद में धवन और गिल ने अपना गियर बदला था और 23 ओवर में 124 रन की साझेदारी कर ली थी. धवन को साउदी ने आउट किया तो वहीं फर्ग्यूसन ने गिल को आउट किया.

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: