विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2020

अब युवराज सिंह ने भी किया पीएम फंड में रकम देने का ऐलान, प्रशंसकों से इस काम में मागा सहयोग

तो युवराज के चाहने वालो अपने हीरो का मान रखो. युवराज की अपील पर उनका साथ दें. और देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होइिए. रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए.

अब युवराज सिंह ने भी किया पीएम फंड में रकम देने का ऐलान, प्रशंसकों से इस काम में मागा सहयोग
युवराज सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

देर से आए, लेकिन दुरुस्त आए! टीम इंडिया के कई वर्तमान और पूर्व सितारों की राह पर चलते हुए आतिशी युवराज सिंह ने पीएम केयर फंड में दान देने का ऐलान किया है. साथ ही युवराज सिंह ने कहा है कि वह पीएम मोदी की अपील पर आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती जलांगे. निश्चित ही, युवराज के इस ऐलान से उनके लाखों चाहने वाले भी अपने हीरो का अनुसरण करेंगे. 

युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब हम एक होते हैं, तो हम और मजबूत होते हैं. मैं आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती जलाऊंगा. क्या आप मेरा साथ दोगे? युवराज के इस अपील के बाद ट्विटर पर तो उनके प्रशंसकों से उन्हें सपोर्ट करना शुरू कर दिया है. और निश्चित ही ये सपोर्टर रात को नौ बजे भी किसी न किसी माध्यम से प्रकाश करेंगे.

युवराज ने लिखा कि इस मजबूती के दिन मैं पीएम केयर फंड में पचास लाख रुपये देने का ऐलान करता हूं. वहीं, आप भी अपनी तरफ से थोड़ा योगदान दें. युवराज की इस अपील का असर बाकी कितने खिलाड़ियों पर होगा, यह देखने वाली बात होगी.

VIDEO:  विराट ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

तो युवराज के चाहने वालो अपने हीरो का मान रखो. युवराज की अपील पर उनका साथ दें. और देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होइिए. रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: