अब युवराज सिंह ने भी किया पीएम फंड में रकम देने का ऐलान, प्रशंसकों से इस काम में मागा सहयोग

तो युवराज के चाहने वालो अपने हीरो का मान रखो. युवराज की अपील पर उनका साथ दें. और देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होइिए. रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए.

अब युवराज सिंह ने भी किया पीएम फंड में रकम देने का ऐलान, प्रशंसकों से इस काम में मागा सहयोग

युवराज सिंह की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

देर से आए, लेकिन दुरुस्त आए! टीम इंडिया के कई वर्तमान और पूर्व सितारों की राह पर चलते हुए आतिशी युवराज सिंह ने पीएम केयर फंड में दान देने का ऐलान किया है. साथ ही युवराज सिंह ने कहा है कि वह पीएम मोदी की अपील पर आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती जलांगे. निश्चित ही, युवराज के इस ऐलान से उनके लाखों चाहने वाले भी अपने हीरो का अनुसरण करेंगे. 

युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब हम एक होते हैं, तो हम और मजबूत होते हैं. मैं आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती जलाऊंगा. क्या आप मेरा साथ दोगे? युवराज के इस अपील के बाद ट्विटर पर तो उनके प्रशंसकों से उन्हें सपोर्ट करना शुरू कर दिया है. और निश्चित ही ये सपोर्टर रात को नौ बजे भी किसी न किसी माध्यम से प्रकाश करेंगे.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

युवराज ने लिखा कि इस मजबूती के दिन मैं पीएम केयर फंड में पचास लाख रुपये देने का ऐलान करता हूं. वहीं, आप भी अपनी तरफ से थोड़ा योगदान दें. युवराज की इस अपील का असर बाकी कितने खिलाड़ियों पर होगा, यह देखने वाली बात होगी.


VIDEO:  विराट ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तो युवराज के चाहने वालो अपने हीरो का मान रखो. युवराज की अपील पर उनका साथ दें. और देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होइिए. रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए.