विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2020

जो अब गौतम गंभीर ने एमएस धोनी के बारे में कहा, वह पहले कोई नहीं बोला, पर सच यह है कि...

वहीं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि धोनी और कोहली में से तीसरे नंबर के लिये वह कोहली को चुनते. उन्होंने कहा, ‘ एमएस को तीसरे नंबर पर मौके मिले लेकिन उन्होंने नहीं किया.

जो अब गौतम गंभीर ने एमएस धोनी के बारे में कहा, वह पहले कोई नहीं   बोला, पर सच यह है कि...
गौतम गंभीर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

अब गौतम गंभीर ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में वह बात कही, जो पहले कभी किसी ने नहीं कही. एक ऐसी बात, जिसकी अनदेखी की गई, जिसे बहुत जल्द ही अंडर कॉरपेट डाल दिया गया. और जो धोनी की सफलता के कारण छिप गई. गौतम गंभीर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी अगर 50 ओवरों के क्रिकेट में तीसरे नंबर पर उतरते तो बल्लेबाजी के सारे रिकार्ड उनके नाम होते. गंभीर को भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और धोनी में से एक को चुनने को कहा गया था.

उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड' से कहा ,‘‘ दोनों की तुलना करना काफी कठिन है क्योंकि एक तीसरे नंबर पर तो दूसरा छठे या सातवें नंबर पर उतरता है. गंभीर ने कहा कि धोनी तीसरे नंबर पर उतरते तो बल्लेबाजी के अधिकांश रिकॉर्ड तोड़ चुके होते. उन्होंने कहा, ‘शायद मैं एमएस धोनी को चुनता. सपाट विकेटों पर मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण के बीच तीसरे नंबर पर वह बेहतरीन होते.'उन्होंने कहा ,‘‘ श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज को देखो. अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी के स्तर को देखते हुए एमएस धोनी अधिकांश रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते.'' विश्व कप 2007 और 2011 की विजेता टीम के सदस्य रहे गंभीर ने कहा कि धोनी अगर भारत के कप्तान नहीं होते और तीसरे नंबर पर उतरते तो दुनिया के सबसे मनोरंजक बल्लेबाज होते. 

वहीं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि धोनी और कोहली में से तीसरे नंबर के लिये वह कोहली को चुनते. उन्होंने कहा, ‘ एमएस को तीसरे नंबर पर मौके मिले लेकिन उन्होंने नहीं किया. मेरा मानना है कि विराट और धोनी में से तीसरे नंबर के लिये विराट के पास बेहतर तकनीक है.'

वैसे यहां गंभीर और इरफान दोनों ही अपनी जगह सही हैं. दरअसल गौतम गंभीर एमएस के बारे में वनडे क्रिकेट के संदर्भ में कह रहे हैं, तो पठान टेस्ट के संदर्भ में हैं. गौती का बयान धोनी पर वनडे में ही सही बैठता है और यह सही है कि धोनी के पास टेस्ट में नंबर तीन के लिए तकनीक नहीं थी. लेकिन यह भी सवाल है कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 148 और श्रीलंका के खिलाफ 183 की पारी खेलने के बावजूद धोनी को नंबर तीन पर लगातार क्यों नहीं खिलाया गया.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com