
कुछ दिन पहले ही "वजन संबंधी" कारणों मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिए गए टेस्ट क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को फिर से मौका एसोसिएशन ने दिया है. राज्य सेलेक्टरों ने पृथ्वी को आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (राष्ट्रीय टी-20 ट्रॉफी) के लिए पृथ्वी शॉ को मुंबई के 28 संभावितों में जगह दी है. भारत के लिए पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके पृथ्वी को खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के शुरुआती कुछ मैचों के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था. पृथ्वी को मुंबई टीम से बाहर किया जाना मीडिया और क्रिकेट गलियारे में खासा चर्चा का विषय रहा. हाल ही में महान ग्रेग चैपल ने भी सार्वनजिक लेटर लिखकर पृथ्वी का उत्साहवर्द्धन किया था.

Photo Credit: BCCI
मुंबई के सेलेक्टरों ने पृथ्वी को दो सप्ताह के फिटनेस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का निर्देश दिया था. टीम प्रबंध ने एसोसिएशन को सूचित किया था कि पृथ्वी के शरीर में 35 प्रतिशत फैट है और उन्हें टीम में शामिल किए जाने से पहले उनकी फिटनेस पर जमकर काम किए जाने की जरुरत है. इसके बाद पृ्थ्वी ने राज्य टीम के ट्रेनर्स की निगरानी में इस दो सप्ताह के फिटनेस कार्यक्रम में अपने शरीर पर काम किया.
इसी बीच, हाल ही में रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर को भी मुश्ताक अली ट्रॉफी के संभावितों में शामिल किया गया है. पिछले दो मैचों में अय्यर ने 142 और 233 रन की पारी खेली. इसके अलावा पिछले मैच में 169 रन बनाने वाले सिद्धेश लाड और ऑलराउंडर शम्स मुलानी को भी संभावितों में जगह मिली है. मुलानी ने ओडिसा के खिलाफ पिछले मैच की पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 115 रन देकर 6 और 71 रन देकर 5 विकेट चटकाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं