विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2020

साल 2011 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर स्पेशल टीम ने कुमार संगकारा से की करीब दस घंटे पूछताछ

कुछ दिन पहले पूर्व और तत्कालीन खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामागे ने जब भारत और श्रीलंका वर्ल्ड कप फाइनल के फिक्स होने की बात कही थी, श्रीलंका में ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में भूचाल सा आ गया था.

साल 2011 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर स्पेशल टीम ने कुमार संगकारा से की करीब दस घंटे पूछताछ
कुमार संगकारा
नई दिल्ली:

श्रीलंका सरकार की साल 2011 वर्ल्ड कप फाइनल के फिक्स होने की जांच बहुत ही तेजी से प्रगति पर है. पिछले दो दिनों अरविंद-डि-सिल्वा और उपल थरंगा से पूछताछ की गई, तो वीरवार को तत्कालीन और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने करीब दस घंटे के पूछताछ की. संगकारा को भारत और श्रीलंका के बीच साल 2011 में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था. जैसा हमने बताया कि हालिया समय में कुमार संगकारा ऐसे तीसरे तीसरे खिलाड़ी रहे, जिनसे स्पेशल यूनिट ने पूछताछ की. 

कुछ दिन पहले पूर्व और तत्कालीन खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामागे ने जब भारत और श्रीलंका वर्ल्ड कप फाइनल के फिक्स होने की बात कही थी, श्रीलंका में ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में भूचाल सा आ गया था. इस पर वर्तमान श्रीलंका सरकार ने ज्यादा समय न लेते हुए स्पेशल टीम को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी.

वैसे इस विषय में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन डिवीजन ने पूर्व खेलमंत्री का भी बयान दर्ज कर लिया है. वैसे श्रीलंका में सितारा क्रिकेटरों को पूछताछ के लिए बुलाने के बाद आम जनता और नेताओं के बीच खासा रोष है. बावजूद इसके स्पेशल टीम अपना काम लगातार तेज गति से कर रही है. वैसे यह संगकारा ही थे, जिन्होंने यह खुलासा किया था कि वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में दो बार टॉस हुआ था!

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com