अब पूर्व विंडीज कप्तान क्लाइव लॉयड को मिलेगी सर की उपाधि

अब पूर्व विंडीज कप्तान क्लाइव लॉयड को मिलेगी सर की उपाधि

लंदन:

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट कप्तान क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd) को इस खेल में उनके योगदान को देखते हुए नाइटहुड देने का फैसला किया गया है. इसके बाद अब वह 'सर' क्लाइव लॉयड कहलाएंगे. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर 75 साल के लॉयड (Clive Lloyd) को नाइटहुड दिए जाने की पुष्टि की. बोर्ड ने लिखा है, "वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड को बधाई. नए साल पर क्रिकेट में योगदान के लिए उन्हें नाइटहुड दिया जाएगा"

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे आदत से मजबूर Javed Miandad ने CAA को लेकर भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

लॉयड ने 1974 से 1985 तक कैरेबियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी। लॉयड के अलावा गैरी सोबर्स, एवर्टन वीक्स और विवियन रिचडर्स को नाइटहुड मिल चुका है.


यह भी पढ़ें:  दानिश कनेरिया एक बार फिर नए आरोपों के साथ पाकिस्तान सरकार और पीसीबी पर बरसे

लॉयड ने 110 टेस्ट मैचों में कुल 7515 रन बनाए. उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने दो बार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीता था. टेस्ट मैचों की बात करें तो लॉयड की देखरेख में कैरेबियाई टीम ने लगातार 26 टेस्ट मैच जीते थे.

VIDEO:  पिंक बॉल बनने की कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लॉयड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर काम किया और फिर आईसीसी से जुड़े.