विज्ञापन
This Article is From May 05, 2023

अब बाबर ने इस मामले में कोहली को पीछे छोड़ा, वेरी-वेरी स्पेशल बन कर दिया "विराट चैलेंज"

PAK vs NZ, 4th ODI: बाबर आजम (Babar Azam) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 गेंदों पर 107 रन की पारी खेलते हुए करियर का 18वां शतक जड़ा.

अब बाबर ने इस मामले में कोहली को पीछे छोड़ा, वेरी-वेरी स्पेशल बन कर दिया "विराट चैलेंज"
बाबर और विराट के बीच चैलेंज की एक रेस चल पड़ी है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बाबर आजम ने जड़ा 18वां शतक
बने वनडे इतिहास के सबसे तेज पांच हजारी
अब विराट के सामने रखा बहुत बड़ा चैलेंज !
नई दिल्ली:

PAK vs NZ 4th ODI:  पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam's mega record) ने शुक्रवार को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में बाबर आजम ने "डबल धमाका" करते हुए न केवल करियर का 18वां शतक जडा, बल्कि वह वनडे इतिहास में हाशिम अमला को पीछे छोड़कर सबसे तेज पांच हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. इसके अलावा उन्होंने एक खास मामले में विराट कोहली (babar left behind virat) को भी पीछे छोड़  दिया. अब यह तो आप जानते ही हैं कि दोनों के चाहने वाले इन दोनों की तुलना एक-दूसरे से करते रहते हैं. हालांकि, यह एकदम साफ है कि कोहली बाबर से रिकॉर्डों के मामले में मीलों आगे हैं और पाकिस्तानी कप्तान को अभी उनके आस-पास भी पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना होगा, लेकिन शुक्रवार को एक खास पहलू से उन्होंने जरूर विराट को पीछे छोड़ दिया.

SPECIAL STORIES:

रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, धोनी की CSK नहीं बल्कि इस टीम को बताया IPL 2023 का विजेता

VIDEO: ...और जब विराट ने मां का अनुरोध मानने से मना कर दिया, बचपन के कोच ने बताए कई किस्से

दरअसल करियर में जड़े 18वें शतक के बाद बाबर आजम वनडे में औसत के मामले में कोहली से आगे निकल गए हैं. अब जहां 274 वनडे मैचों के बाद कोहली का औसत 57.32 का है, तो 98 मैचों की समाप्ति के बाद बाबर आजम का औसत 59.29 का हो चला है, लेकिन खास पहलू कुछ और ही है. 

और यह पहलू यह है कि अगर कम से कम 40 पारियों को आधार बनाया जाए, तो बाबर वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा औसत बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वैसे सर्वश्रेष्ठ औसत के आधार के लिए 40 पारियों का आधार अपने आप में छोटा नहीं है! इस पैमाने के आधार पर अब विराट कोहली दूसरे नंबर पर चले गए हैं. 

वहीं, 40 पारियों की संख्या के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेफ्टी माइकल बेवेन 53.55 के औसत के साथ तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के एबीडि विलियर्स 53.50 के औसत के साथ चौथे नंबर पर हैं. निश्चित तौर पर यह बाबर के बड़ी उपलब्धि हैं, तो कोहली के लिए औसत को खींचना एक बड़ा चैलेंज भी है. कारण यह है कि विराट का वनडे करियर लगभग आखिरी दौर में है, तो वहीं बाबर के पास अभी कई साल बाकी बचे हैं. ऐसे में अभी से ही सबसे कम पारियों में पांच हजार रन और 40 पारियों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ औसत एक वह बात है, जो अपने आप में बहुत ही शानदार है. निश्चित तौर पर बाबर ने कोहली के सामने एक विराट चैलेंज रख दिया है. और सवाल यह है कि बचे हुए बाकी करियर में विराट क्या बाबर के वर्तमान औसत को पछाड़ते हुए बाबर के सामने ऐसा औसत रूपी चैलेंज रख पाएंगे, जिसे पार करना पाकिस्तान कप्तान के लिए हमेशा एक बड़ी चुनौती बनी रहे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "वह एमएस धोनी की इगो के साथ खेले", पठान ने किया गौती और माही से जुड़ा खुलासा
* गौतम गंभीर के साथ हुई झड़प मामले में विराट कोहली को नहीं भरना होगा जुर्माना ? वजह आई सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com