अब आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारत-पाकिस्तान वनडे टीम, देखें किसे मिली जगह

आकाश ने पारी की शुरुआत के लिए सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को चुना है, तो वहीं तीसरे नंबर पर उन्होंने विराट कोहली को इलेवन में जगह दी है.

अब आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारत-पाकिस्तान वनडे टीम, देखें किसे मिली जगह

आकाश चोपड़ा की फाइल फोटो

खास बातें

  • कौन सहमत है आकाश की इस टीम से ?
  • कौन गया चूक, किसने बनायी जगह
  • इस टीम को आप कितने नंबर देंगे?
नई दिल्ली:

इन दिनों कोरोनावायरस महमारी (Coronavirusm Pandemic) के कारण अपने-अपने घरों में कैद क्रिकेटर खुद को किसी न किसी तरह से व्यस्त रखे हुए हैं. वे सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों से बात कर रहे हैं. वहीं हाल-फिलहाल कई दिग्गजों ने अलग-अलग अपनी इलेवन चुनी हैं. मसलन किसी ने सर्वकालिक वर्ल्ड इलेवन, तो किसी ने देश की ऑलटाइम बेस्ट इलेवन. इसी कड़ी में पूर्व ओपनर और अब कमेंटेटर के रूप में शानदार पहचान बना चुके आकाश चोपड़ा ने अपनी ऑलटाइम भारत-पाकिस्तान वनडे इलेवन चुनी है. 

ध्यान दिला दें कि कुछ ही दिन पहले आकाश चोपड़ा ने भारत-पाकिस्तान की ऑलटाइम बेस्ट टेस्ट इलेवन चुनी थी. इस टेस्ट टीम में आकाश ने सात भारतीय और चार पाकिस्तानियों को जगह दी थी, लेकिन इस वनडे टीम में चोपड़ा ने जहां छह पाकिस्तान के खिलाड़ियों को शामिल किया है, तो इसमें पांच भारतीयों को जगह मिली है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

आकाश ने पारी की शुरुआत के लिए सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को चुना है, तो वहीं तीसरे नंबर पर उन्होंने विराट कोहली को इलेवन में जगह दी है. युवराज सिंह टीम में 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. चलिए आकाश की भारत-पाकिस्तान सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम पर नजर दौड़ा लें.



सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जावेद मियांदाद, इंजमाम-उल-हक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), इमरान खान (कप्तान), कपिल देव, वसीम अकरम, वकार यूनुस और सकलेन मु्श्ताक

VIDEO:  कुछ दिन पहले ही विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

आकाश ने इस वनडे टीम में कपिल और इमरान दोनों को जगह दी है. वहीं सईद अनवर, वीरेंद्र सहवाग और अनिल कुंबले जैसे बड़े नाम भी रहे, जो टीम में जगह नहीं बना सके. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com