विज्ञापन
This Article is From May 24, 2023

"अब टी20 क्रिकेट में ऐसे बल्लेबाज के लिए कोई भूमिका नहीं", रोहित शर्मा ने कही बड़ी बात

रोहित (Rohit Sharma) को लगता है कि मानसिकता में बदलाव अनिवार्य है. उन्होंने कहा, ‘अगर आप अपनी मानसिकता नहीं बदलते हैं, तो आप धराशायी हो जाओगे. दूसरी ओर लोग खेल के बारे में अलग तरह से सोच रहे हैं और इसे अगले स्तर पर ले जा रहे हैं.

"अब टी20 क्रिकेट में ऐसे बल्लेबाज के लिए कोई भूमिका नहीं", रोहित शर्मा ने कही बड़ी बात
रोहित शर्मा के लिए IPL 2023 भूल जाने वाला संस्करण रहा
मुंबई:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टी20 क्रिकेट बदल गया है और अब इस प्रारूप में एंकर (एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी करने वाला) की कोई भूमिका नहीं रह गयी है. उन्होंने कहा कि वह विचार कर रहे हैं कि बल्लेबाज के तौर पर वह और अधिक क्या हासिल कर सकते हैं. इस रवैये में बदलाव के कारण उन्हें असफलता का सामना भी करना पड़ रहा है. सभी प्रारूपों में भारतीय कप्तान रोहित का कहना है कि एक बल्लेबाज के रूप में वह परिणामों के बारे में बहुत अधिक चिंता किए बिना अब चीजों को ‘अलग' तरीके से करना चाहते हैं और पावर-हिटिंग कभी भी उनकी विशेषता नहीं रही.

SPORTS STORIES:

"भारत 2 स्पिनरों के साथ WTC Final खेल सकता है", शास्त्री ने चुनी मेगा मैच के लिए भारतीय XI

मलिक को बिल्कुल भी इसके साथ समझौता नहीं करना चाहिए", इरफान ने दी हैदराबाद पेसर को सलाह

रोहित ने ‘जियो सिनेमा' से कहा, ‘‘जैसा कि मैं देख रहा हूं, एंकर के लिए अब कोई भूमिका नहीं है. इन दिनों टी20 क्रिकेट इसी तरह खेला जाता है, जब तक कि आप 20 रन तक तीन या चार विकेट नहीं गंवा देते, लेकिन ऐसा करके दिन नहीं होने वाला.' उन्होंने कहा, ‘कभी-कभार आपको ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है और फिर किसी को पारी को संवारने और अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जरूरत है. एंकर के लिए अब कोई भूमिका नहीं है, खिलाड़ी तरह से खेल रहे हैं.'

रोहित को लगता है कि मानसिकता में बदलाव अनिवार्य है. उन्होंने कहा, ‘अगर आप अपनी मानसिकता नहीं बदलते हैं, तो आप धराशायी हो जाओगे. दूसरी ओर लोग खेल के बारे में अलग तरह से सोच रहे हैं और इसे अगले स्तर पर ले जा रहे हैं.' रोहित ने कहा, ‘सभी सात बल्लेबाजों को अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है, मेरा मानना है कि यदि आप एक अच्छा स्कोर बनाते हैं तो यह अच्छा है, लेकिन यहां तक कि अगर आप 10-15 या 20 गेंदों पर 30-40 का अच्छा स्कोर बनाते हैं तो यह भी उतना ही अच्छा है, क्योंकि आप टीम के लिए भूमिका निभा रहे हैं. खेल बदल गया है.'

मुंबई इंडियंस और भारत के कप्तान ने कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी के लिए एक विशेष रवैये पर टिके रहने के लिए काफी लंबा टी20 क्रिकेट खेला है. उन्होंने कहा, ‘मैं बस उस तरह से खेलना चाहता हूं और देखना चाहता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं. मैंने लंबे समय तक और एक निश्चित तरीके से इस प्रारूप को खेला है, लेकिन मैं अब अलग चीजें करना चाहता हूं. ऐसा करते हुए, (अगर) मैं आउट हो जाता हूं तो (यह) वास्तव में मुझे परेशान नहीं करता है.'

--- ये भी पढ़ें ---

* Hardik Pandya का छलका दर्द, CSK के खिलाफ हार की बताई असली वजह, "हमें उम्मीद थी."
* धोनी ने बताया कब ले रहे हैं IPL से सन्यास? फैंस के बीच मची खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: