विज्ञापन

RCB Captain Announcement: विराट कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान, फ्रेंचाइजी आज करेगी खुलासा, जानें कब और कहां देखें लाइव

RCB Captain Announcement: रिपोर्ट की मानें तो मैनेजमेंट ने कप्तानी को लेकर टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों से इसको लेकर बातचीत की है और रजत पाटीदार इस रेस में सबसे आगे हैं.

RCB Captain Announcement: विराट कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान, फ्रेंचाइजी आज करेगी खुलासा, जानें कब और कहां देखें लाइव
RCB Captain Announcement: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज कप्तान के नाम का ऐलान करेगी

Royal Challengers Bangalore New Captain Announcement: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुवाई कौन करेगा, इसका ऐलान फ्रेंचाइजी आज करेगी. आईपीएल 2024 में बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस ने संभाली थी, लेकिन आगामी सीजन के लिए ना तो फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया और ना ही मेगा नीलानी में दोबारा खरीदा. ऐसे में आईपीएल 2025 में टीम को एक नए कप्तान की तलाश है. कुछ रिपोर्ट्स में जिक्र किया गया था कि विराट कोहली एक बार फिर फ्रेंचाइजी की कमान संभाल सकते हैं. हालांकि, अब एक नई रिपोर्ट में दावा है कि रजत पाटीदार, को फ्रेंचाइजी कप्तान बना सकती है.

कौन संभालेगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल के आगामी सीजन में विराट कोहली की टीम की कमान संभालने की संभावना नहीं है. दावा है कि कोहली और बेंगलुरु मैनेजमेंट के बीच कप्तानी की भूमिका को लेकर चर्चा हुई थी. कोहली ने प्रबंधन को साफ संकेत दिए थे, लेकिन बेंगलुरु का थिंक टैंक पिछले कुछ हफ्तों से असमंजस में है. बेंगलुरु ने नीलामी में जो रणनीति अपनाई, उससे ऐसा लगता है कि फ्रेंचाइजी ने कोहली के इर्द गिर्द पूरी टीम बुनी है, लेकिन कोहली के इंकार के बाद फ्रेंचाइजी के पास अधिक विकल्प बचते नहीं हैं.

रिपोर्ट की मानें तो मैनेजमेंट ने टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों से इसको लेकर बातचीत की है और रजत पाटीदार इस रेस में सबसे आगे हैं. क्रुणाल पांड्या, ने भी दिखाया है कि वह कप्तानी कर सकते हैं, वो भी फ्रेंचाइजी के 'लीडरशिप प्लान' में हैं.

आरसीबी आज कर सकती है कप्तान के नाम का ऐलान

बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने एक अहम ऐलान के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात कही है और माना जा रहा है कि 11:30 बजे से शुरू होने जा रही इस कॉन्फ्रेंस में कप्तान के नाम का ऐलान हो सकता है. फ्रेंचाइजी के कुछ अहम लोग, इस दौरान मौजूद रह सकते हैं. इसके अलावा टीम के मेंटॉर और बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक के सभी कॉन्फ्रेंस में रहने की संभावना जताई जा रही है.

कहां देख पाएंगे लाइव

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तानी के ऐलान के कार्यक्रम को स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट और मुख्य कोच एंडी फ्लावर नए कप्तान की घोषणा कर सकते हैं. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 11:30 बजे शुरू होगी.

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम: विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एंगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy: "मैच विजेता खिलाड़ियों का..." कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर बाहर होने पर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं बल्कि गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को बताया X-फैक्टर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: