विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2022

रोहित नहीं, इस खिलाड़ी को बनाओ कप्तान, हिटमैन को लेकर रवि शास्त्री के 'कड़वे' बोल

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जो हालत हुई, उसने सारी पोल खोलकर रख दी कि टीम कितने पानी में है. भारत की हार के बाद हर कोई टीम इंडिया पर सवाल उठा रहा है.

रोहित नहीं, इस खिलाड़ी को बनाओ कप्तान, हिटमैन को लेकर रवि शास्त्री के 'कड़वे' बोल
हिटमैन को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली:

टी 20 विश्व कप 2022 में भारत की हार ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर कई सवाल खड़े कर दिए है. इस बार जहां भारतीय टीम से ये उम्मीद की जा रही थी कि 15 साल बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम विश्व कप घर ज़रूर लेकर आएगी. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जो हालत हुई, उसने सारी पोल खोलकर रख दी कि टीम कितने पानी में है. भारत की हार के बाद हर कोई टीम इंडिया पर सवाल उठा रहा है कि क्या यही तैयारी की थी टीम ने विश्व कप जीतने के लिए. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनने की बात चल रही है.

हालांकि विश्व कप के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े प्लेयर्स को आराम देकर हार्दिक पांड्या को न्यूज़ीलैंड दौरे पर टीम की कमान सौंपी गई है. इसी बीच रोहित शर्मा को लेकर अब भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri on Rohit Sharma)  ने भी साफ शब्दों में कह दिया है कि रोहित की जगह अगर हार्दिक को कप्तान बनाया जाए तो इसमें कोई बुराई नहीं है.

रवि शास्त्री का ये बयान शायद बहुत से लोगों को बुरा लगे या उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़े. लेकिन अब भारतीय टीम मैनेजमेंट को कड़े कदम उठाने ही पड़ेंगे. टी 20 विश्व कप में मिली ये हार शायद टीम इंडिया के लिए कुछ पॉजिटिव लेकर आए और हो सकता है कि टीम आगे और बेहतर बनकर सामने आए. खैर रवि शास्त्री ने ये भी कहा कि आज के समय में क्रिकेट इतनी ज्यादा हो चुकी है कि एक खिलाड़ी के लिए तीनों फॉर्मेट खेलना आसान नहीं होता. इसीलिए आगे रोहित टेस्ट और वनडे में पहले ही बेहतर कर रहे हैं तो एक नया टी 20 कप्तान बनाने में कोई बुराई नहीं है. रवि शास्त्री ने ने बातें अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: