विज्ञापन

बाबर-विराट नहीं, पाक दिग्गज बासित अली ने इस स्टार खिलाड़ी को चुना अपना ओपनिंग जोड़ीदार, फैंस भी चौंके

Basit Ali Picks His Favourite Opening Partner: अगर आखिरी ओवर में 8 रन डिफेंड करने की जरूरत हो, तो वह किसे गेंद थमाना पसंद करेंगे बासित अली ने दिया था ये बयान

बाबर-विराट नहीं, पाक दिग्गज बासित अली ने इस स्टार खिलाड़ी को चुना अपना ओपनिंग जोड़ीदार, फैंस भी चौंके
Basit Ali on his favourite opening partner

Basit Ali on His Favourite Opening Partner: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपनी पसंदीदा ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बाबर आजम और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अपनी पसंदीदा ओपनिंग जोड़ी के रूप में चुना है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने ज़ल्मी टीवी के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि मौजूदा दौर में उनके पसंदीदा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल हैं. उन्होंने बताया कि जायसवाल के अंदर वो काबिलियत है, जो किसी भी शानदार ओपनर में होनी चाहिए. बसित अली ने कहा, "अगर मुझे अपना जोड़ीदार चुनना हो, तो मैं यशस्वी जायसवाल को चुनूंगा. उनका खेल देखने लायक है और उनमें जबरदस्त प्रतिभा है."  

इस वजह से यशस्वी जायसवाल बने पहली पसंद

यशस्वी जायसवाल ने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है. IPL से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से कई मौकों पर टीम को तेज शुरुआत दिलाई है. बसित अली का मानना है कि जायसवाल का खेलने का तरीका और उनका आत्मविश्वास उन्हें सबसे अलग बनाता है. उनके इस बयान के बाद क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है कि क्या वाकई यशस्वी जायसवाल आने वाले समय में दुनिया के शीर्ष ओपनर्स में अपनी जगह बना सकते हैं. और ये चर्चा इसलिए भी चल रही क्योंकि जायसवाल कई मौके पर बतौर ओपनर अपना योगदान दिया है.

डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज

क्रिकेट की दुनिया में जब भी डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाजों की बात होती है, तो दो नाम हमेशा चर्चा में रहते हैं. पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम और भारत के स्टार गेंदबाज बुमराह. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने जाल्मी टीवी के यूट्यूब चैनल पर उनसे सवाल किया गया कि अगर आखिरी ओवर में 8 रन डिफेंड करने की जरूरत हो, तो वह किसे गेंद थमाना पसंद करेंगे वसीम अकरम या जसप्रीत बुमराह?

बासित अली ने बिना किसी झिझक के जवाब दिया कि वह पहले वसीम अकरम को यह जिम्मेदारी देंगे. उन्होंने कहा, "मेरे लिए सबसे पहले वसीम अकरम आएंगे और उसके बाद मैं जसप्रीत बुमराह को चुनूंगा." बसित अली ने बुमराह की क्षमता को भी सराहा और उन्हें मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवर गेंदबाजों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि बुमराह की यॉर्कर और दबाव में काबू रखने की क्षमता कमाल की है, लेकिन वसीम अकरम का अनुभव और स्विंग उन्हें उनसे थोड़ा आगे रखता है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com