मोहम्मद हफीज ने कहा पाकिस्तान में ना पेट्रोल मिल रहा है ना ही ATM में कैश है, इमरान खान को किया टैग
ट्वविटर पर अपनी बात लिखने के दौरान उन्होंने पीएम इमरान खान और अभी के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को भी टैग किया है.
- Posted by Vivek
- Updated: May 25, 2022 08:55 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने अपनी बातें साफ और स्पष्ट कहने के लिए जाने जाते हैं. कई मौकों पर उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की भी खूब खिंचाई की है. बुधवार को ऑलराउंडर ने ट्विटर के जरिए एक बार फिर अपने मन की भड़ास निकाली. उन्होंने ट्वीट कर पाकिस्तान में आम आदमी द्वारा सहन की जाने वाली समस्याओं को उजागर करने की कोशिश की अपने ट्वीट में उन्होंने पाकिस्तान के एक बड़े नेता को भी टैग किया.
No Petrol available in any petrol station in Lahore??? No cash available in ATM machines?? Why a common man have to suffer from political decisions. @ImranKhanPTI @CMShehbaz @MaryamNSharif @BBhuttoZardari
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) May 24, 2022
यह पढ़ें- ऋषभ पंत की धोनी से तुलना करने पर बोले सौरव गांगुली, उमरान मलिक के लिए दी खास सलाह
हफीज ने लिखा " लाहौर में किसी पंप पर पेट्रोल नहीं है एटीएम में कैश नहीं है. राजनीतिक फैसलों के कारण एक आम आदमी क्यों परेशान हो. ट्वविटर पर अपनी बात लिखने के दौरान उन्होंने पीएम इमरान खान और अभी के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को भी टैग किया है.
यह भी पढ़ें- बेटे को मुंबई इंडियंस में जगह नहीं मिलने पर आखिरकार बोले सचिन तेंदुलकर, दिल छू लेगी उनकी यह बात
Promoted
आपको बता दें कि इमरान खान (Imran Khan) के बाद अभी अप्रैल में शरीफ ने पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान इस पद पर थे. आपको बता दें कि हफीज पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेले हैं . पाकिस्तान द्वारा साल 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में भी वे शामिल थे. हफीज ने अपने करियर में 12000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे और 250 से ज्यादा विकेट उनके नाम है. वे एक समय में पाकिस्तान की टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.