विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2023

"टीम इंडिया में कोई भी मुझे यहां मात नहीं दे सकता", चहल ने बताया कि कहां से हुआ उनमें धैर्य का संचार

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा है कि उनका सपना भारत के लिए टेस्ट मैच खेलना है.

"टीम इंडिया में कोई भी मुझे यहां मात नहीं दे सकता", चहल ने बताया कि कहां से हुआ उनमें धैर्य का संचार
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल
दुबई:

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा कि प्रतिस्पर्धी स्तर पर शतरंज खेलने के कारण उन्हें अपने क्रिकेट करियर में चुनौतियों से निपटने के दौरान धैर्य बनाए रखने में मदद मिली है. विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके चहल यहां ‘ग्लोबल शतरंज लीग' में एसजी अल्पाइन वॉरियर्स के दूत के रूप में पहुंचे.

चहल ने कहा कि मुझे अपनी पहली जर्सी शतरंज में मिली थी और इस खेल ने पिछले कुछ वर्षों में मुझे धैर्य रखने के बारे में सिखाया है, इससे मुझे अपने क्रिकेट में मदद मिलती है क्योंकि कई बार ऐसा होता है जब आप अच्छी गेंदबाजी करने के बाद भी विकेट नहीं ले पाते हैं. और ऐसे समय में आपको धैर्य की जरुरत होती है.'

क्या सच में सरफराज खान ने पूर्व चयनकर्ता को दिखाई थी उंगली, क्रिकेटर के करीबी ने किया बड़ा दावा

उन्होंने कहा कि खेल में क्रिकेट से कई समानताएं हैं, इन दोनों खेल में आपको अपनी योजना बनाने की जरूरत होती हैं. चहल बोले कि शतरंज और क्रिकेट एक जैसे हैं, लेकिन क्रिकेट में आप अपनी आक्रामकता दिखा सकते हैं, लेकिन शतरंज में आप ऐसा नहीं कर सकत. यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप शतरंज में कितने शांत हैं.'

उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया, ‘अगर मैं गेंदबाजी कर रहा हूं, तो मैं बल्लेबाज से कुछ कह सकता हूं, लेकिन शतरंज में, आपको शांत और धैर्य बनाए रखना चाहिए। यह चीज आपके लिए जीवन में भी मददगार होती है.' इस 32 साल के खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट दल के कुछ सदस्य यात्रा के दौरान शतरंज खेलना पसंद करते है. चहल ने हंसते हुए कहा किभारतीय क्रिकेट टीम में, कोई भी ऐसा नहीं है जो मुझे हरा सके. कभी-कभी मैं रविचंद्रन  अश्विन या फिर हमारे ट्रेनर शंकर बासु के साथ खेलता हूं. हम आम तौर पर यात्रा के दौरान इस खेल का लुत्फ उठाते है.'

--- ये भी पढ़ें ---

* Asia Cup 2023 के लिए श्रेयस अय्यर का फिट होना मुश्किल, टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर
* "इन बड़ी वजहों से भारतीय टीम में नहीं हुआ सरफराज का चयन", BCCI source का खुलासा


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: