
IPL 2023 के 61वें मैच में केकेआर (CSK vs KKR) ने सीएसके को हरा दिया. इस मैच में एक बार फिर रिंकू सिंह का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने शानदार 54 रन की पारी खेली, बता दें कि इसके अलावा नितीश राणा ने 57 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. इस मैच में केकेआर के स्पिन गेंदबाजों का भी जलवा देखने को मिला था. इसके अलावा सीएसके की पारी के दौरान एक ऐसी घटना भी घटित हुई थी जिसने सुर्खियां बटोरी. दरअसल, धीमी ओवर गति के कारण आखिरी ओवर में केकेआर को 30 गज के रेखा के अंदर एक एक्स्ट्रा खिलाड़ी रखना था.
RCB ने राजस्थान को हराया तो लखनऊ सुपरजायंट्स का आया ऐसा रिएक्शन, फैन्स के बीच मची खलबली
ऐसे में जब 20वां ओवर शुरू होने वाला था तो केकेआर के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) अंपायर से बहस करते हुए नजर आ रहे थे. नए नियम के अनुसार यदि कोई टीम तय समय पर 20 ओवर का कोटा पूरा करने में असफल रहती है तो जितने समय में पूरा ओवर किया जाएगा, उस समय तक एक एक्स्ट्रा खिलाड़ी को 30 गज के रेखा के अंदर रखना होता था.
विवाद क्या था
दरअसल, सीएसके की पारी का 19वां ओवर शार्दुल ठाकुर लेकर आए थे. इसी ओवर के दौरान शार्दुल की एक गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी, उस गेंद पर अंपायर ने वाइड का फैसला किया, वहीं, अंपायर के द्वारा लिए गए इस फैसले को देखकर गेंदबाज ने DRS लेने का मन बनाया. गेंदबाज को DRS के लिए इशारा करता हुआ देख अंपायर ने इस फैसले को थर्ड अंपायर की ओर भेज दिया.
— Raju88 (@Raju88784482906) May 14, 2023
बता दें कि केकेआर के कप्तान राणा ने खुद से DRS लेने का फैसला नहीं किया था. ऐसे में नितीश राणा इस बात से खफा हो गए कि अंपायर ने उनकी इच्छा जाने बगैर ही DRS लेने का फैसला कैसे कबूल कर दिया. दरअसल, नियम के अनुसार कप्तान को ही अंपायर को बताना होता है कि वो DRS लेना चाह रहे हैं. ऐसे में राणा काफी नाराज दिखे और अंपायर से इस बारे में बात करते हुए नजर आए. बता दें कि इस घटना को देखकर कमेंटेटर भी मजे लेते दिखे और यह भी कहते हुए नजर आए है कि, अंपायर को राणा यह बताना चाह रहे हैं कि मैं कप्तान हूं DRS लेने का फैसला मेरा होगा.'
--- ये भी पढ़ें ---
* सुनील गावस्कर ने लिया धोनी का ऑटोग्राफ, चेन्नई ने घर में खेला आईपीएल 2023 का आखिरी मैच
* CSK vs KKR: चेपॉक में मिली हार पर कप्तान धोनी का बड़ा बयान "जब हमने पहली गेंद,,,"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं