
IPL 2020: KKR Vs DC: अबू धाबी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में केकेआर (KKR) के नितीश राणा (Nitish Rana) ने धमाल मचाते हुए अपने आईपीएल करियर का 10वां अर्धशतक जमाया और साथ ही इस आईपीएल में पहला अर्धशतक जमाने में सफल रहे, राणा ने सुनील नरेन के साथ मिलकर विषम परिस्थिती में शानदार बल्लेबाजी की औऱ 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने में सफल रहे. राणा ने अर्धशतक जमाने के बाद अपने फादर इन लॉ (Father in law) के नाम के टी-शर्ट को दिखाकर इसका जश्न मनाया. बता दें कि एक दिन पहले ही नितीश राणा के फादर इन लॉ का देहांत हो गया था, ऐसे में उन्होंने अपने इस अर्धशतक को अपने ससुर को डेडिकेट किया है. जब राणा ऐसा कर रहे थे तो केकेआर के डगआउट और ड्रेसिंग रूम में मौजूद हर एक खिलाड़ियों खड़े होकर इसका स्वागत किया. आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है. बता दें कि बतौर ओपनर राणा आज बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन पार्टनर शुबमन गिल जल्द ही आउट हो गए. केकेआऱ के 3 विकेट 42 रन पर गिर गए थे, इसके बाद नरेन और राणा ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की.
Sent in to open the innings, @NitishRana_27 responds with a fine and dedicates it to his father in law, who passed away yesterday.#Dream11IPL pic.twitter.com/1LUINkpqpe
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
सुनील नरेन 32 गेंद पर 64 रन बनाकर आउट हुुए. राणा और नरेन ने चौथे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की. आईपीएल में के इतिहास में नरेन का यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. 75 रन नरेन का आईपीएल में सर्वोच्त स्कोर है. नरेन और राणा के बीच हुए चौथे विकेट के लिए 115 रनों की पार्टनरशिप केकेआर की ओर से दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है.
आईपीएल में केकेआर की ओर से चौथे विकेट के लिए सबसे ब़ड़ी पार्टनरशिप 2014 में उथप्पा और शाकिब अल हसन ने बैंगलोर के खिलाफ 121 रन की करी थी. नरेन और राणा ने केवल 55 गेंद पर 115 रन की पार्टनरशिप कर केकेआर को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं