
Nitish Reddy Recreates Sachin Tendulkar Magic At MCG: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपनी उम्दा बल्लेबाजी से सबका ध्यान आकर्षित करने वाले युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी का जलवा चौथे टेस्ट मुकाबले में भी जारी है. मेलबर्न टेस्ट में एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया 300 रन के अंदर ही सिमट जाएगी, लेकिन निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नितीश रेड्डी ने एक बार फिर से भारतीय टीम को संभाल लिया है.
मैच के दौरान उन्होंने कई यादगार शॉट लगाए, लेकिन 89वें ओवर में उन्होंने स्कॉट बोलैंड की जिस गेंद पर खूबसूरत तरीके से स्ट्रेट ड्राइव खेला. उसे देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया.
Shot of the day! 🤌#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 3 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/xkqiT2X2PV
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024
बोलैंड की 130.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही ऑफ स्टंप की गेंद को नीतीश ने आगे की तरफ झुकते हुए बेहतरीन तरीके से स्ट्रेट ड्राइव खेली. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को रेड्डी का बल्ला सामने की दिशा में साफतौर पर खुला दिया दिखा.
युवा ऑलराउंडर के इस खूबसूरत शॉट को देख फैंस भी न चाहते हुए एक पल के लिए सचिन तेंदुलकर को याद करने पर मजबूर हो गए. अपने क्रिकेट के दिनों में सचिन अक्सर ऐसे शॉट खेला करते थे. जिसे देख फैंस खुशी के मारे झूम उठते थे.
अपने पहले शतक के करीब पहुंचे नितीश कुमार रेड्डी
नितीश कुमार रेड्डी मेलबर्न टेस्ट में अपने पहले टेस्ट शतक के बेहद करीब हैं. आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 119 गेंदों में 85 रन बना लिए हैं. अगर वह 15 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो अपने टेस्ट करियर का पहला सैकड़ा पूरा कर लेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं