
Nicholas Pooran, Fastest to 2000 IPL runs: कोलकाता ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन का हाहाकार देखने को मिला. उन्होंने 36 गेंदों पर सात चौके और आठ गगनचुंबी छक्कों के दम पर नाबाद 87 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 241.67 का रहा. निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. निकोलस की बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ ने आईपीएल का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस दौरान निकोलस पूरन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
निकोलस पूरन ने दिग्गजों को पछाड़ा
निकोलस पूरन ने अपनी इस पारी के दौरान आईपीएल में अपने 2 हजार रन भी पूरे किए. पूरन आईपीएल में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. पूरन ने 1198 गेंदों का सामना किया है. जबकि इस लिस्ट में टॉप पर आंद्रे रसेल हैं. आंद्रे रसेल आईपीएल में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 1120 गेंदों में 2 हजार रन पूरे किए हैं. पूरन ने वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, ऋषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल से कम गेंदों में अपने 2 हजार आईपीएल रन पूरे किए हैं.
सबसे तेज़ 2000 आईपीएल रन (गेंदों के लिहाज से)
- 1120 - आंद्रे रसेल
- 1198 - निकोलस पूरन
- 1211 - वीरेन्द्र सहवाग
- 1251 - क्रिस गेल
- 1306 - ऋषभ पंत
- 1309 - ग्लेन मैक्सवेल
इसके अलावा निकोलस पूरन उन वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में 2 हजार या उससे अधिक रन बनाए हैं. क्रिस गेल इस लिस्ट में टॉप पर हैं. गेल ने आईपीएल में 4965 रन बनाए हैं. जबकि पोलार्ड ने 3412, आंद्रे रसेल ने 2494, ड्वेन स्मिथ ने 2385 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: मिचेल मार्श ने रच दिया इतिहास, क्रिस गेल, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं