
फिर अंतिम ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी के कारण आखिरी ओवर तक खेलने के बावजूद भी स्कॉटलैंड इस टोटल को हासिल नहीं कर सके| हालांकि इस पूरे रन चेज़ में स्कॉटलैंड की टीम ने आखिरी ओवर तक लड़ाई वाले जज्बे को जारी रखा लेकिन आखिरी के ओवर में जब 26 रन लगाने थे तो वहां पर मार खा गए| ओवर ऑल आज मेरे अनुसार ये एक शानदार रन चेज़ था जो अंत में असफल रहा|
अब अगर इस रन चेज़ पर नज़र डालें तो 173 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही और पॉवर प्ले का के दौरान 1 विकेट खोकर 48 रन बनाए| हालाँकि उनका पहला विकेट महज़ 21 के स्कोर पर ही गिर गया था जिसके बाद मनसे और क्रॉस ने 45 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को रन चेज़ में बनाये रखा| मध्यक्रम में इस टफ पिच पर बल्लेबाज़ी आसान नहीं थी लेकिन सोत्लंद के बल्लेबाजों को स्टार्ट ज़रूर मिली और सबने कुछ बड़े शॉट्स भी लगाए लेकिन अधिक रन रेट को अपने कब्ज़े में नहीं रख पाए|
स्कॉटलैंड का आज भी खाता नहीं खुला वहीँ न्यूजीलैंड के खाते में गई दूसरी जीत| लेकिन नेट रन रेट उतना भी बेहतर नही हुआ इस कीवी टीम का कि अफगानिस्तान के ऊपर आ सके इस वजह से पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर ही रहेंगे| पिछले मुकाबले के हीरो इश सोढ़ी आज पूरी तरह से मरण खाते हुए नज़र आये| ऐसा लगा ही नहीं कि यही वो गेंदबाज़ थे जिन्होंने टीम इंडिया को तकलीफ दी थी| लेकिन अब यहाँ कीवी टीम कमाल करती हुई दिख रही है| मेरे अनुसार वर्ल्ड कप फेवरेट है ये टीम और कुछ उसी तरह का प्रदर्शन पेश भी करती हुई यहाँ पर दिख भी रही है|
19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ न्यूज़ीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद जिसके कारण एक रन ही मिल सका|
19.5 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
19.4 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
19.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ स्कॉटलैंड का 150 रन पूरा हुआ| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर 2 रन लिया|
19.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| 4 गेंदों पर 25 रन चाहिए|
19.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
18.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! बल्लेबाज़ ने दिखाया अपना दम आगे आकर लगाया एक बड़ा शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ खेला आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में पूरे ताकत के साथ खेला| गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी, मिला सिक्स| 6 गेंदों पर स्कॉटलैंड को जीत के लिए 26 रन चाहिए|
18.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को स्वीप करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर कीपर की ओर एक टप्पा खाकर गई, एक रन मिल गया|
18.4 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
18.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! पुल शॉट मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
18.2 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
18.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और वाइड गेंद यहाँ पर आती हुई| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
17.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर बल्लेबाज़ लगाते हुए| गुड लेंट पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर के दाँए तरफ से निकाल गई| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 12 गेंदों पर 39 रन चाहिए|
17.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पटकी हुई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
17.4 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाज़ द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई फुलटॉस गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
17.3 ओवर (2 रन) लॉफ्ट किया और एक रन हासिल कर लिया|
17.2 ओवर (0 रन) बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद वहीँ पर रह गई|
17.1 ओवर (1 रन) इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में एक रन डाले|
16.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| स्कॉटलैंड को जीत के लिए 18 गेंदों पर 56 रन चाहिए|
16.5 ओवर (6 रन) छक्का! बिगी!!! पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया| बल्ले पर जैसे ही लगी गेंद समझ आ गया था कि ये तो लंबा जाने वाली है और वही हुआ|
16.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
16.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|
16.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला|
16.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई सफल ओवर की समाप्ति| अब 24 गेंदों में 65 रनों की दरकार| लेग साइड पर इस गेंद को खेला और रन बटोर लिया|
15.5 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|
अगले बल्लेबाज़ ग्रीव्स...
15.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! रिची बेरिंगटन की 20 रनों की अहम पारी का हुआ अंत| ईश सोढ़ी के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऊपर डाली गई गेंद को स्वीप शॉट खेलने गए बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद सीधे शॉर्ट मैन की ओर गई जहाँ से डेवोन कॉनवे ने उल्टा भगाकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर कैच को पकड़ा| 106/5 स्कॉटलैंड|
15.3 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! कीवी टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को स्वीप करने गए बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने मना किया| फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद गेंद लेग साइड के ऊपर से जा रही थी| जिसके कारण नॉट आउट थर्ड अम्पायर का फ़ैसला आया| इसी बीच लेग बाई के रूप में बल्लेबाजों ने एक रन भी पूरा किया|
15.2 ओवर (2 रन) बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई और दो रन मिल गए|
15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तो कैसा लगा आपको आज का ये मुकाबला जहाँ न्यूज़ीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| अभी के लिए बस इतना ही अब आपसे मिलते है आज के दूसरे मुकाबले में जहाँ अफगानिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है...