न्यूज़ीलैंड बनाम स्कॉटलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
न्यूज़ीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: November 03, 2021 04:00 PM IST

4.6 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर की गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
4.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! न्यूज़ीलैंड को लगा दूसरा झटका!! साफयान शरीफ के हाथ लगी दूसरी विकेट| केन विलियमसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| स्कॉटलैंड के लिए ये काफ़ी बड़ी सफ़लता क्यों कि केन का इस तरह से बिना रन किये हुए पवेलियन जाना कीवी टीम के लिए बड़ा झटका!!!
4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
केन विलियमसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
4.1 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! बल्लेबाज़ी टीम का रिव्यु भी बर्बाद हो गया!! नजीब तो गए ही गए और साथ में रिव्यु भी ले गए| गुड लेंथ से अंदर की तरफ आई थी गेंद, बल्लेबाज़ इसे लेग साइड पर मोड़ने गए, गति और स्विंग से बीट हुए और पैड्स पर जा लगी गेंद| बड़ी अपील के बाद अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद विकेट्स को किस कर रही थी जिसकी वजह से फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई| 35/1 न्यूजीलैंड|
3.6 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
3.5 ओवर (2 रन) सामने की ओर गेंद को उठाकर खेला, गैप में गई गेंद 2 रन मिल गया|
3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
3.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
3.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
3.2 ओवर (2 रन) शॉटपिच गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला, गैप में गई बॉल, 2 रन मिला|
3.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलकर सिंगल लिया|
2.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री मार्टिन गप्टिल के द्वारा लगाया गया| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कट शॉट का इस्तेमाल किया| गैप में गई गेंद और तेज़ी के साथ सीमा रेखा के पार गई, मिला चार रन|
2.3 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
2.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
2.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
1.6 ओवर (0 रन) मिस्फील्ड लेकिन रन नहीं गया| पॉइंट पर कट लगाकर रन चाहते थे लेकिन मिसफील्ड के बाद भी रन नहीं हो सकता|
1.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
1.4 ओवर (0 रन) कट किया पॉइंट की दिशा में गेंद को लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई| कोई रन नहीं|
1.3 ओवर (0 रन) इस बार पैड्स पर डाली गई थी गेंद, फ्लिक लगाने गए गप्टिल लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं हुआ|
1.2 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद, पुल मारने गए, संपर्क बढ़िया नहीं हुआ, अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से जा लगी गेंद, रन का मौका बन गया|
1.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बाले से क्रीज़ में रहकर ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
दूसरे छोर से कौन आएगा गेंद लेकर? सफ्यान शरीफ आये हैं...
0.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
0.5 ओवर (2 रन) दो रन और आयेंगे यहाँ पर!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की दिशा में गाइड कर दिया जहाँ से एक रन हो गया|
0.5 ओवर (5 रन) वाइड के साथ चौका!! बाई के रूप में मिला रन| लेग स्टंप के बाहर डाली गई इनस्विंग गेंद| बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ गेंद को कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला बाई के रूप में चार रन|
0.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
0.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ कीवी टीम का भी और साथ ही मार्टिन गप्टिल का भी खाता खोलता हुआ| ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
0.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ स्कॉटलैंड टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि न्यूज़ीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का मार्टिन गप्टिल और डैरेल मिचेल के कन्धों पर होगा, जबकि स्कॉटलैंड के लिए पहला ओवर लेकर ब्रैडली व्हील तैयार...
राष्ट्रगान जारी है...
कीवी टीम आज अपनी रेट्रो जर्सी में मैदान पर उतरी है...
(playing 11 ) स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन) - जॉर्ज मुन्से, काइल कोएटजर, मैथ्यू क्रॉस, रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील
(playing 11 ) न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) - मार्टिन गप्टिल, डैरेल मिचेल, केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
केन विलियमसन ने कहा कि हम भी गेंदबाजी करते, ये एक अच्छी सतह की तरह लग रहा है। आगे कहा कि हर टीम में मैच विजेता होते हैं, इसलिए हमें ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। हमारी टीम के लोग कई तरह की भूमिकाएं निभा सकते हैं, इसलिए हम सेम टीम के साथ टिके हुए हैं।
काइल कोएटजर ने टॉस पर कहा कि वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे| आगे बताया कि बोर्ड पर टोटल सेट करना चुनौतीपूर्ण रहा है। टीम में बदलाव पर कहा है कि डेवी एक निगल के कारण बाहर हैं, इवांस उनके स्थान पर आये हैं। हमें उम्मीद थी कि चुनौतियां बढ़ेंगी और अब वैसा ही हो रहा है|
टॉस – स्कॉटलैंड ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर12 स्टेज डबल हेडर के आज के पहले मुकाबले में जो न्यू ज़ीलैंड बनाम स्कॉटलैंड होने वाला है!! स्कॉटलैंड ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है जबकि न्यूजीलैंड के हाथ महज़ एक ही जीत लगी है| आज कीवी टीम चाहेगी कि बड़े मार्जिन से जीता जाए ताकि पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान की बराबरी की जा सके| वहीँ स्कॉटलैंड के लिए आज ये सफ़र बिलकुल भी सुहाना नहीं होने वाला है| यानी आज उनपर भी घातक वार होगा ये उन्हें समझ जाना चाहिए| एक बात तो तय है कि आज रोमांच चरम सीमा पर होने वाला है| कीवी टीम में कोई बदलाव तो नहीं होना चाहिए लेकिन ऐसा हो सकता है कि स्कॉटलैंड परिस्थिति को देखते हुए कुछ बदलाव करे|| वहीँ गेंदबाजी में भी दोनों टीमों के पास कुछ घातक हथियार हैं| दुबई के मैदान में आज ये दोनों टीमें एक दूसरे के ऊपर पलटवार करती नज़र आएँगी| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?
4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 5 के बाद 36/2 न्यूजीलैंड|