
9.5 ओवर (2 रन) बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए मिड ऑन की तरफ पंच किया और तेज़ी से भागते हुए दो रन ले लिया|
9.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
9.3 ओवर (0 रन) बढ़िया फील्डिंग शॉर्ट कवर्स पर हार्दिक द्वारा| अपने बाएँ ओर हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को रोक दिया| कप्तान फील्ड पर अपनी पूरी जान झोंकते हुए| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन फील्डर की तरफ गई| कोई रन नहीं हुआ|
9.2 ओवर (4 रन) चौका! क्रैकिंग शॉट कवर्स बाउंड्री की तरफ| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा| चहल को अपनी गति में कटाव करने की ज़रुरत|
9.1 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग लॉन्ग ऑफ़ पर सिराज द्वारा देखने को मिली| अपने बाएँ ओर रोल करते हुए गेंद को रोका| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया|
8.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| पैड्स लाइन की गेंद थी जिसे बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए हीव किया फाइन लेग बाउंड्री लाइन की ओर जहाँ से चार रन मिल गया|
8.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| शॉर्ट मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं बन पायेगा|
8.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| पैरों पर डाली गई गेंद पर डेवोन ने कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड से एक सिंगल ले लिया|
8.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद इस ओवर से आती हुई| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही आगे जाते हुए गेंद को फील्ड किया|
8.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
8.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद से हर्षल ने की ओवर की शुरुआत!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया और एक रन हासिल किया|
7.6 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 55/2 न्यूजीलैंड|
7.5 ओवर (0 रन) एक बार फिर से बड़े शॉट के लिए गए लेकिन सीधा चहल की तरफ मार बैठे| काफी तेज़ी से बोलर के पास वापिस आई गेंद जिसे वो रोक नहीं सके| हाफ स्टॉप किया और रन लेने से रोक दिया|
7.4 ओवर (4 रन) चौका! फुल टॉस गंद चहल की तरफ से दी गई| बल्लेबाज़ ने उसका पूरा फायदा उठाया और मिड विकेट की तरफ प्लेस करते हुए अपने लिए चौका बटोर लिया|
7.3 ओवर (1 रन) चहल ने विकेट लाइन पर रखी इस बार गेंद| ग्लेन ने बैक फुट से इसे लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
7.2 ओवर (1 रन) इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की पिच तक आये और उसे कवर्स की तरफ ड्राइव करते हुए रन ले लिया|
7.1 ओवर (0 रन) गुगली गेंद और बल्लेबाज़ पूरी तरफ से बीट हुए! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
6.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गे थे फिलिप्स लेकिन असफल रहे| कोई रन नहीं होगा| 49/2 न्यूजीलैंड|
6.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
6.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
6.3 ओवर (0 रन) एक और इन साइड एज लगा लेकिन फिर से बल्लेबाज़ सुरक्षित!! इस बार भी अंदरूनी किनारा लगा लेकिन विकटों के काफी पास से निकल गई गेंद||
6.2 ओवर (0 रन) इस बार बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
6.1 ओवर (1 रन) ओह!! अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गई विकटों को छोड़ते हुए गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| टर्न के लिए गेंद को खेलने गए थे लेकिन बॉल सीधी रही थी|
5.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|
5.5 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में बल्लेबाज़ ने शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
5.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
5.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ ग्लेन फिलिप्स ने अपना खाता खोला!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन निकाला|
ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
5.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट अर्शदीप सिंह बोल्ड मोहम्मद सिराज| चैपमैन 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| सिराज ने आते ही विकेट दिला दी| शरीर पर डाली गई गेंद पर लेग साइड की तरफ शॉट खेलने गए थे| उछाल को परख नहीं पाए| गेंद ने बल्ले का टॉप एज लिया और हवा में खिल गई| फील्डर अर्शदीप उसके नीचे आये और एक आसान सा कैच लपक लिया| 44/2 न्यूजीलैंड|
5.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ सिराज के ओवर की हुई है शुरुआत!! क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (4 रन) चौका!