भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच मेकलीन पार्क, नेपियर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

...रन चेज़...

इसी बीच हार्दिक पंड्या ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट निकालकर दिया जबकि हर्षल पटेल के हाथ 1 सफलता लगी| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या भारत की टीम इस 161 रनों के लक्ष्य को हासिल करते टी20 सीरीज़ को अपने नाम कर पायेंगी? या फिर मेज़बान टीम इस 160 स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब हो जाएगी? तो तैयार हो जाइए दोस्तों रन चेज़ का पूरा मज़ा उठाने के लिए|


ऐसे में कीवी टीम को एक साझेदारी की तलाश थी जो मिली कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स (54) से यहाँ पर| दोनों ने ही पहले पिच को समझते हुए बल्लेबाज़ किया और जैसे ही मौका मिला बड़े-बड़े शॉट भी लगाने लगे| इसी बीच फिलिप्स ने अपना अर्धशतक जड़ दिया| दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई| हालाँकि इसी बीच फिलिप्स बड़ा शॉट लगाने के प्रयास किया और अपना विकेट गंवा बैठे| ऐसे में एक छोर से फिर डेवोन कॉनवे (59) ने पारी को संभाला और तेज़ी से रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया| हालाँकि उसके बाद वो आउट भी हो गए और देखते ही देखते विकटों का सिलसिला बरकरार हो गया| फिर एक के बाद एक बल्लेबाज़ अपना विकेट देते चले गए और पूरी न्यूजीलैंड की टीम 160 रनों पर सिमट गई|

पहले मेज़बान टीम के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में की बल्लेबाज़ी!!! तो बाद में भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने दिखाया अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी और कीवी टीम को किया ऑल आउट!!! महज़ 30 रनों पर 8 विकेट्स चटकते हुए मेजबानों को चारो खाने चित कर दिया| डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स के द्वारा खेली गई शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के सामने 161 रनों का लक्ष्य खड़ा किया!! टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई साउदी की सेना शुरुआत बेहतर नहीं कर सही और फिन एलेन (3) के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा| जिसके बाद मैदान पर आए मार्क चैपमैन (12) ने कुछ देर संभलकर बलेबाज़ी किया और धीरे-धीरे रन गति को आगे की ओर ले जाने लगे| इसी दौरान हार्दिक ने गेंदबाज़ी में बदलाव करते हुए मोहम्मद सिराज के हाथ में गेंद थमाई और उन्होंने आकर चैपमैन को पवेलियन की ओर चलता किया|

19.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! हर्षल पटेल के नाम पहली सफलता| 160 रनों पर पूरी कीवी टीम ऑल आउट हो गई| कमाल की वापसी भारतीय तेज़ गेंदबाजों द्वारा हुई है| अब मोमेंटम पूरी तरह से भारत की तरफ चला गया है| भारत को अब अगर ये श्रृंखला जीतनी है तो उसे 161 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा| शानदार यॉर्कर की मदद से पटेल ने साउदी की विकेट्स उखाड़ दी| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 3rd T20I: WICKET! Tim Southee b Harshal Patel 6 (5b, 1x4, 0x6). NZ 160/10 (19.4 Ov). CRR: 8.14

19.3 ओवर (3 रन) तीन रन्स मिल जाएगा यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन के क्षेत्र में| फील्डर द्वारा उसका चेज़ किया गया, बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच और तीन रन हासिल कर लिया|

19.2 ओवर (0 रन) बाउंसर!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

19.1 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

18.6 ओवर (4 रन) चौका! बहुमूल्य रन्स न्यूजीलैंड के लिए कप्तान के बल्ले से आते हुए| शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 3rd T20I: Tim Southee hits Arshdeep Singh for a 4! NZ 155/9 (19.0 Ov). CRR: 8.16

18.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

18.4 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

18.3 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! टीम हैट्रिक भारत के लिए आती हुई| मोहम्मद सिराज का डायरेक्ट हिट काम कर गया| कीवी टीम पूरी तरह से चारो खाने चित होती हुई| बेहतरीन यॉर्कर गेंद थी जिसे बल्लेबाज़ ने ब्लॉक तो किया और पॉइंट की तरफ गई गेंद| उसी दौरान दूसरे छोर से बल्लेबाज़ रन के लिए भागे| साउदी ने रन लेने से मना किया| इस बीच सिराज ने पॉइंट से गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया जो विकटों से टकराया| बल्लेबाज़ क्रीज़ से काफी शॉर्ट रह गए और आउट पाए गए| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 3rd T20I: WICKET! Adam Milne run out (Mohammed Siraj) 0 (1b, 0x4, 0x6). NZ 149/9 (18.3 Ov). CRR: 8.05

18.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! बैक टू बैक विकेट यहाँ पर अर्शदीप सिंह हासिल करते हुए!! अगली गेंद पर देखना होगा कि क्या अर्शदीप हैट्रिक लेने में कामयाब हो पायेंगे? ईश सोढ़ी बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ चारों खाने चित हो गए| बड़ा शॉट लगाना तो चाहते थे लेकिन गेंद और बल्ले का ताल मेल ही नहीं करा पाए| बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी और बूम| 149/8 न्यूजीलैंड| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 3rd T20I: WICKET! Ish Sodhi b Arshdeep Singh 0 (1b, 0x4, 0x6). NZ 149/8 (18.2 Ov). CRR: 8.13

अगले बल्लेबाज़ ईश सोढ़ी...

18.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड अर्शदीप सिंह| एक और विकेट अर्शदीप के खाते में गई| शानदार कैच विकेट के पीछे पन्त द्वारा लपका गया| भारतीय गेंदबाजों द्वारा एक बेहतरीन वापसी| बाउंसर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| बल्लेबाज़ उसपर पुल लगाने गए लेकिन ग्लव्स से लगकर कीपर की तरफ गई बॉल| पन्त ने हवा में पूरी तरह से छलांग लगाते हुए दोनों हाथों से कैच को लपक लिया|

17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक सफल ओवर की समाप्ति हुई| बाउंसर का इस्तेमाल किया गया जहाँ पर डक करते हुए नज़र आये बल्लेबाज़|

17.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर कीवी टीम को लगता हुआ!!! मोहम्मद सिराज के हाथ लगी चौथी सफ़लता| मिचेल सैंटनर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेला| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर सीधा कवर की ओर गई जहाँ से चहल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 149/6 न्यूजीलैंड| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 3rd T20I: WICKET! Mitchell Santner c Yuzvendra Chahal b Mohammed Siraj 1 (3b, 0x4, 0x6). NZ 149/6 (17.5 Ov). CRR: 8.36

17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

17.3 ओवर (1 रन) आगे निकलकर मिड ऑन की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|

17.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

17.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड मोहम्मद सिराज| एक बढ़िया रनिंग कैच पन्त द्वारा| नीशम बिना खाता खोले पवेलियन की तरफ लौट गए| एक और बड़ा झटका कीवी टीम को लगता हुआ| इससे ज़रूर ही स्कोर में कुछ गिरावट आएगी ये तो पक्का है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गये बल्लेबाज़| अतिरिक्त उछाल के कारण बल्ले के उपरी भाग को लगकर हवा में गई| पन्त ने कैच के लिए कॉल किया और काफी आगे भागते हुए उसे डाईव लगाकर लपक लिया| 147/5 न्यूजीलैंड|

16.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

16.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

16.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ईशान किशन बोल्ड अर्शदीप सिंह| 59 रन बनाकर कॉनवे लौटे पवेलियन| डीप मिड विकेट पर एक बढ़िया कैच दबाव के अंदर ईशान द्वारा पकड़ा गया| नकल बॉल से चकमा दे दिया| बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन दूरी नहीं हासिल कर पाए| छोटी बाउंड्री तो थी लेग साइड पर पर बल्ले से अच्छी तरह से नहीं निकली थी इस वजह से सीमा रेखा को पार नहीं कर पाई| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 3rd T20I: WICKET! Devon Conway c Ishan Kishan b Arshdeep Singh 59 (49b, 5x4, 2x6). NZ 146/4 (16.4 Ov). CRR: 8.76

16.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

16.2 ओवर (4 रन) मिस फील्ड और चौका! अय्यर से हो गई एक बड़ी चूक| स्लाइड करते हुए गेंद तक तो पहुँच गए थे लेकिन उसे अपने हाथों में नहीं रख पाए और चौका दे बैठे| मिड ऑन के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ जिसके बाद बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 3rd T20I: Daryl Mitchell hits Arshdeep Singh for a 4! NZ 145/3 (16.2 Ov). CRR: 8.88

16.2 ओवर (2 रन) नो बॉल और साथ में रन भी मिल गया| मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला और तेज़ी से एक रन भाग लिया| अब अगली गेंद फ्री हिट होगी और मिचेल स्ट्राइक पर होंगे|

16.1 ओवर (4 रन) चौका! फुल टॉस गेंद वो भी पैरों पर थी| बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर महज़ ग्लांस किया गया गेंद को और चौका मिल गया| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 3rd T20I: Devon Conway hits Arshdeep Singh for a 4! NZ 139/3 (16.1 Ov). CRR: 8.6

15.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 3rd T20I: Daryl Mitchell hits Mohammed Siraj for a 4! NZ 135/3 (16.0 Ov). CRR: 8.44

15.6 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर डाली गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट भुवनेश्वर कुमार बोल्ड मोहम्मद सिराज| 86 रनों की एक बेहतरीन साझेदारी का हुआ अंत| एक शानदार रनिंग कैच भुवि द्वारा लपका गया| फिलिप्स 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लगातार डॉट गेंद से बल्लेबाज़ पर दबाव बना रहे थे और उसी का इनाम फिलिप्स की विकेट के रूप में आया| तेज़ गति से डाली गई छोटी गेंद पर हुक शॉट खेलने गए| बल्ले के उपरी भाग पर लगकर लेग साइड पर हवा में गई जहाँ से आगे की तरफ भागते हुए भुवि ने एक शानदार कैच लपका| 130/3 न्यूजीलैंड| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 3rd T20I: WICKET! Glenn Phillips c Bhuvneshwar Kumar b Mohammed Siraj 54 (33b, 5x4, 3x6). NZ 130/3 (15.5 Ov). CRR: 8.21

15.4 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ साइड की तरफ हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

15.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| ऐसा लगा कि एज लगा हुआ है लेकिन ना ही गेंदबाज़ ने अपील की और ना कीपर सहमत दिखे| कुछ तो आवाज़ आई थी पर पता नहीं क्या|

15.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद इस मौके पर आती हुई| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

मैच रिपोर्ट