भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इस सीरीज के तीसरे मैच के साथ जो 30 नवम्बर को क्राइस्टचर्च में खेला जाना है| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

वैसे आज के दिन में महज़ 12.5 ओवर का ही खेल हो पाया था जिसमें टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 89 रन्स बना लिए थे| कप्तान गब्बर का बल्ला तो आज शांत रहा लेकिन जिस प्रकार से गिल (45) और स्काई (34) ने बल्लेबाज़ी की वो देखकर काफी मज़ा आ रहा था| मैदान भले ही छोटा था लेकिन परिस्थिति कीवी गेंदबाजों के साथ जाती दिख रही थी और उस समय इस तरह की बल्लेबाज़ी करना इन दो युवा बल्लेबाजों की क्लास को दर्शा रहा था|


बारिश से बाधित इस गेम में आज कुछ भी ठीक नहीं रहा| काफी मेहनत और मुशक्कत के बाद भी ऐसा अनुमान था कि कुछ क्रिकेट हमें देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका| तेज़ बारिश अभी भी जारी थी जिसकी वजह से इस मुकाबले को यहीं पर रद्द करना पड़ गया| इस मैच के बाद अब अगर हम श्रृंखला पर नज़र डालें तो फिलहाल मेज़बान टीम 1-0 से इसमें आगे चल रही है और अब आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च में होना है जहाँ दोनों ही टीमों के लिए सीरीज दाव पर लगी होगी| अगर वहां भारत जीतता है तो 1-1 से श्रृंखला को बराबरी पर समाप्त करेगा जबकि मेज़बान टीम के लिए जीत ट्रॉफी पर कब्ज़ा होगी|  

मैच रद्द!!! जिसकी उम्मीद की जा रही है वही हुआ| मुकाबले को रद्द कर दिया गया है| क्रिकेट फैन्स के साथ-साथ ग्राउंड स्टाफ के लिए भी आज का दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहा| उनकी इतनी मेहनत के बाद भी आज गेम को पूरा नहीं किया जा सका|

मैच अपडेट (12.27 भारतीय समयनुसार) - काफी सारे फैन्स अब मैदान से बाहर की तरफ जाते हुए दिख रहे हैं जो अच्छी खबर नहीं हो सकती है आज के इस मैच के लिए...

मैच अपडेट (12.15 भारतीय समयनुसार) - 8:35 न्यूजीलैंड के समयनुसार कट ऑफ़ टाइम दिया गया है| अगर उस समय तक मुकाबला शुरू नहीं हुआ तो फील्ड अम्पायर्स को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे| फिलहाल बारिश अभी भी जारी है और काफी सारे कवर्स मैदान पर काम में लाये गए हैं|

ओह!! एक बार फिर से बारिश ने विलन का किरदार निभाया है यहाँ पर| एक तरफ हम स्काई के बल्ले से रनों की बारिश देख रहे थे तो दूसरी तरफ आसमान से भी बूंदा बांदी शुरू हो गई है| ग्राउंड स्टाफ पिच को कवर करते हुए...

12.5 ओवर (4 रन) चौका! जोखिम भरा शॉट!! पैड्स पर से बॉल को ग्लांस कर दिया फाइन लेग की दिशा में जहाँ से चार रन्स मिल गया| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 2nd ODI: Suryakumar Yadav hits Lockie Ferguson for a 4! IND 89/1 (12.5 Ov). CRR: 6.94

12.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद स्काई के लिए आती हुई| कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

12.3 ओवर (0 रन) एक डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| मिड विकेट की दिशा में खेला|

12.2 ओवर (6 रन) छक्का! तीसरा बिगी स्काई के बल्ले से आता हुआ| हालाँकि ये वाला शॉट ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आया था लेकिन उनकी टाइमिंग इतनी शानदार है कि गेंद बड़े आराम से मिड विकेट बाउंड्री के पार निकल गई छह रनों के लिए| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 2nd ODI: It's a SIX! Suryakumar Yadav hits Lockie Ferguson. IND 85/1 (12.2 Ov). CRR: 6.89

12.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ गिल ने शॉर्ट-आर्म जैब शॉट खेला और एक रन बटोरा|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल, स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

11.5 ओवर (1 रन) सिंगल, स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

11.4 ओवर (6 रन) छक्का! ओह वाओ!! ये पहली बार देखा स्काई से हमने| रिवर्स स्वीप शॉट लगाया और पूरे छह रन्स हासिल कर लिए| गेंदबाज़ ने नहीं सोचा था कि वो इस तरह का भी शॉट खेल सकते हैं| ये गेंद भी स्टैंड्स में काफी दूर जाकर गिरी| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 2nd ODI: It's a SIX! Suryakumar Yadav hits Michael Bracewell. IND 76/1 (11.4 Ov). CRR: 6.51

11.3 ओवर (0 रन) लेग साइड पर गेंद को खेलने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे|  कोई रन नहीं हो सका|

11.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

11.1 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

10.6 ओवर (0 रन) एक और स्वीप शॉट शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में खेला गया लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ|

10.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर गिल ने कट शॉट खेला एक रन के लिए|

10.4 ओवर (1 रन) सिंगल, पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|

10.2 ओवर (6 रन) छक्का! स्काई द्वारा खेल गया स्लॉग स्वीप शॉट और गेंद स्टैंड्स में काफी दूर जाकर गिरी| गेंदबाज़ इसे देखते ही रन गए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को लेग साइड पर खींच लिया| ये स्काई की ताक़त है| न्यूज़ीलैंड vs भारत: 2nd ODI: It's a SIX! Suryakumar Yadav hits Mitchell Santner. IND 67/1 (10.2 Ov). CRR: 6.48

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) सिंगल, गिल द्वारा बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट