न्यूज़ीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: November 14, 2021 08:41 PM IST

14.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
14.4 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
14.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
14.2 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| स्टंपिंग की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा|
14.1 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई|
13.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कवर्स के ऊपर से खेला, गैप में गई बॉल जहाँ से 2 रन मिला|
13.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! पुल शॉट मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
13.4 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
13.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
13.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से रन नहीं आ सका|
13.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला जहाँ फील्डर मौजूद, रन नहीं आया|
12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
12.5 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आया रन| फुल टॉस बॉल मिस कर गए, कीपर से भी हुई चूक, एक रन मिल गया|
12.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ केन विलियमसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया| कप्तान खेल रहे है फ़ाइनल मुकाबले में कप्तानी पारी यहाँ पर|आगे डाली गई गेंद को बल्लेवाज़ ने अपना पसंदीदा शॉट खेला और ज़मीन पर घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए और मिला सिक्स|
12.3 ओवर (6 रन) छक्का! एक हाथ से लगाया गया शॉट!! रिषभ पन्त स्टाइल| ऐसा कहा कि मानो मैक्सवेल तुम्हारे लिए तो मेरे एक ही हाथ काफी है| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लेग साइड पर मारा| शॉट के वक़्त बल्ले से हाथ छूटा, लेकिन संपर्क शानदार होने के कारण छह रन मिल गए|
12.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
12.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल| हालाँकि एलबीडबल्यू की अपील हुई थी लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे| हाईट ने यहाँ पर बल्लेबाज़ को बचा लिया| बैकफुट से पुल लगाने गए थे गेंद को लेकिन उछाल से बीट हुए और थाई पैड्स पर खा बैठे थे गेंद| जिसके बाद लेग साइड पर गई जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
11.6 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
11.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलकर 2 रन लिया|
11.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
11.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
11.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
एक जीवनदान के बाद भी मार्टिन गप्टिल अपने टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सके...
11.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! बड़ी मछली जाल में फंस गई है, पिछले ओवर में एक कैच छूटा था लेकिन इस बार नहीं| कॉट मार्कस स्टोइनिस बोल्ड एडम जम्पा| 28 रन बनाकर आउट हुए गप्टिल| पैर्रों पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में उठाकर मारा| हवा में खिल गई गेंद, फील्डर उसके नीचे आये और एक आसान सा कैच सीमा रेखा के ठीक आगे कैच को लपक लिया गया| अब यहाँ से दबाव बल्लेबाज़ी टीम के ऊपर आता हुआ| 76/2 न्यूजीलैंड|
10.6 ओवर (2 रन) फ्री हिट!!! जिसका फ़ायदा नहीं उठा सके केन यहाँ पर| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए 2 रन लिया|
10.6 ओवर (5 रन) नो बॉल और चौका! बाउंड्री की हैट्रिक!! हाई फुल टॉस गेंद को जैसे तैसे उठाकर मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप मिला और गेंद सरसराते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| अगली गेंद फ्री हिट आती हुई|
10.5 ओवर (4 रन) चौका! जले पर नमक स्टार्क के लिए| पिछले बॉल पर कैच छूटा और इस गेंद पर बाउंड्री लग गई| सामने की तरफ गेंद को ड्राइव कर दिया था, फील्डर काफी वाइड था जिस वजह से एक बाउंड्री हासिल हो गई|
10.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बड़ा मौका ऑस्ट्रेलिया टीम के हाथ से निकालता हुआ| जोश हेज़लवुड ने जोड़ा कैच| केन विलियमसन को 21 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान| फुलटॉस गेंद को लेग साइड की ओर केन ने खेला| हवा में गई गेंद हेज़लवुड वहां मौजूद जिन्होंने कैच पकड़ने का किया प्रयास बॉल हाथ में लगकर एक टप्पा खाकर सीधे सीमा रेखा के बाहर गई जहाँ से मिला चार रन|
10.3 ओवर (2 रन) इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
10.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
10.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
14.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|