
9.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
9.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में खेला| रन नहीं आया|
9.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
9.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
8.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को डेवोन कॉनवे ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
डेवोन कॉनवे बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
8.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! 400वां टी20 विकेट राशिद खान के खाते में जाता हुआ| 28 रन बनाकर गप्टिल लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प पर पड़ने के बाद अंदर आई गेंद, लेग साइड पर उसे स्लॉग करने गए, गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए और ऑफ़ स्टम्प जाकर उड़ा गई गेंद| विकेट तो गिरी लेकिन ऐसा नहीं लगता कि इससे कीवी टीम को अधिक फर्क पड़ने वाला है| 57/2 न्यूजीलैंड, लक्ष्य से 68 रन दूर|
8.4 ओवर (0 रन) गुगली!! अंदर आई| जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
8.3 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से सामने की तरफ पंच कर दिया जहाँ से एक रन मिला|
8.2 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ| स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
8.1 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड किया जहाँ से एक रन मिला|
8.1 ओवर (1 रन) वाइड! गुगली!!लेग स्टम्प के बाहर निकल गई गेंद, अम्पायर ने वाइड करार दिया|
7.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल पैड्स को जा लगी|
7.5 ओवर (0 रन) शॉर्ट थर्ड मैन ई ओर गेंद को गाइड किया, रन नहीं मिला|
7.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
7.3 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं आ सका|
7.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को कवर्स की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
7.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ कीवी टीम का 50 रन पूरा हुआ| गुगली गेंद को लेग साइड पर मोड़ दिया, सिंगल से ही काम चलाया, राशिद के खिलाफ जोखिम नहीं उठा रहे बल्लेबाज़|
6.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| राशिद ने खुद उसे रोक दिया|
6.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ|
6.3 ओवर (1 रन) गुगली थी, केन ने उसे पढ़ लिया, ऑन ड्राइव किया जहाँ से गैप मिला और रन हासिल हुआ|
6.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| सिंगल मिल गया|
6.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन!! बाहर निकली टर्न होकर, थर्ड मैन की तरफ खेला, एक ही रन मिला|
राशिद खान गेंदबाजी के लिए आये हैं..
पॉवर प्ले हुआ समाप्त!! 6 के बाद 45/1 न्यूजीलैंड| एक अछा रन चेज़ यहाँ पर अंजाम देते हुए|
5.6 ओवर (4 रन) चौका!!! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने आगे आकर कवर्स की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
5.5 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
5.3 ओवर (1 रन) कैच का मौका था यहाँ पर लेकिन एक टप्पा आगे फील्डर के टप्पा खा गई बॉल!!! आगे डाली गई गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर स्वीप किया| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के आगे टप्पा खाकर हाथ में गई, एक रन मिल गया|
5.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑन की दिशा में खेला|
5.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|