NZ vs BAN 1st Test: तमीम इकबाल के शतक के बावजूद बांग्लादेश 234 रन पर ढेर

NZ vs BAN 1st Test: तमीम इकबाल के शतक के बावजूद बांग्लादेश 234 रन पर ढेर

तमीम इकबाल ने 21 चौके और एक छक्‍के की मदद से 126 रन की पारी खेली (फाइल फोटो)

खास बातें

  • न्‍यूजीलैंड के वैगनर ने पांच विकेट लिए
  • तमीम ने खेली 126 रन की बेहतरीन पारी
  • पहले दिन स्‍टंप पर न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 86/0
हैमिल्‍टन:

बाएं हाथ के ओपनर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की शतकीय पारी के बावजूद बांग्‍लादेश की टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ (New Zealand vs Bangladesh) पहले टेस्‍ट (1st Test) में 234 रन पर सिमट गई है. टेस्‍ट के पहले दिन तमीम ने 126 रन (128 गेंद, 21 चौके, एक छक्‍का) की जुझारू पारी खेली लेकिन अन्‍य बल्‍लेबाजों की ओर से उन्‍हें सहयोग नहीं मिला. विकेटकीपर बल्‍लेबाज लिटन दास (29) टीम के दूसरे टॉप स्‍कोरर रहे. पहले दिन बांग्‍लादेश की की पहली पारी को समेटकर मेजबान न्‍यूजीलैंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. न्‍यूजीलैंड की ओर से नील वैगनर ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए. पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय तक न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर बिना विकेट खोए 86 रन था. भारतीय मूल के ओपनर जीत रावल 51 और टॉम लैथम 35 रन बनाकर क्रीज पर थे.

विराट कोहली को 'इंसान' नहीं समझता ये बांग्लादेशी खिलाड़ी, कह डालीं ऐसी बातें

न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हरियाली पिच से स्विंग गेंदबाज टिम साउदी (76 रन देकर तीन विकेट) और ट्रेंट बोल्ट को जरा भी मदद नहीं मिल रही थी जिसके बाद शार्ट गेंद के विशेषज्ञ नील वैगनर ने 47 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. एक समय बांग्‍लादेश टीम का स्‍कोर चार विकेट पर 180 रन था लेकिन इसके बाद बल्‍लेबाजी का नाटकीय पतन हुआ और शेष सात बल्‍लेबाज केवल 54 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए.


तमीम इकबाल आउट होने वाले पांचवें बल्‍लेबाज रहे, उन्‍हें हरफनमौला कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने कप्‍तान केन विलियमसन से कैच कराया. लिटन दास आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे जिन्होंने 29 रन बनाकर टीम के लिये दूसरी बड़ी पारी खेली. न्‍यूजीलैंड के नील वैगनर ने 47 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए. टिम साउदी ने 76 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्‍ट और कॉलिन डि ग्रैंडहोम को एक-एक विकेट मिला. (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज जीत पर यह बोले कोहली