विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2023

'फॉलोऑन' के बाद भी इंग्लैंड को हराकर न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कमाल करने वाली तीसरी टीम बनी

NZ vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 1 रन से हरा दिया. यह टेस्ट मैच ऐतिहासिक रहा. फॉलोऑन मिलने के बाद भी कीवी टीम ने जबरदस्त कमबैक किया और एक यादगार जीत हासिल की. न्यूजीलैंड ऐसी तीसरी टीम बन गई जिसने फॉलोऑन मिलने के बाद टेस्ट में जीत हासिल करने में कामयाबी पाई है.

'फॉलोऑन' के बाद भी इंग्लैंड को हराकर न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कमाल करने वाली तीसरी टीम बनी
New Zealand Create history: इंग्लैंड को 1 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास

NZ vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 1 रन से हरा दिया. यह टेस्ट मैच ऐतिहासिक रहा. फॉलोऑन मिलने के बाद भी कीवी टीम ने जबरदस्त कमबैक किया और एक यादगार जीत हासिल की. न्यूजीलैंड ऐसी तीसरी टीम बन गई जिसने फॉलोऑन मिलने के बाद टेस्ट में जीत हासिल करने में कामयाबी पाई है. इससे पहले इंग्लैंड और भारत ने यह कमाल टेस्ट क्रिकेट में कर दिखाया था. वहीं, 22 साल के बाद टेस्ट में ऐसी पहली घटना घटी है जब टीम ने फॉलोऑन मिलने के बाद टेस्ट में जीत हासिल की. इससे पहले साल 2001 में भारत ने कोलकाता टेस्ट में फॉलोऑन मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया था. वह टेस्ट मैच भारत ने 171 रन से जीता था. वहीं, आज न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हराकर ऐतिहासिक कमाल किया है. 

फॉलोऑन के बाद 1 रन से जीत हासिल करने वाली पहली टीम
न्यूजीलैंड ऐसी पहली टीम बनी है जिसने फॉलोऑन मिलने के बाद एक रन से जीत हासिल करने में कामयाबी पाई है. इससे पहले इंग्लैंड ने साल 1894 में ऑस्ट्रेलिया को फोलोऑन मिलने के बाद 10 रनों से हराया था. वहीं, 1981 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रे्लिया को फॉलोऑन मिलने के बाद 18 रनों से हराने में सफलता पाई थी. 

फॉलोऑन मिलने के बाद जीत हासिल करने वाली टीम, न्यूजीलैंड तीसरी टीम  
सिडनी, 1894: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हराया
 लीड्स, 1981: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हराया
कोलकाता, 2001: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 171 रनों से हराया
 वेलिंग्टन, 2023 : न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हराया

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 258 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में 256 रन बनाकर आउट हो गई. केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं हैरी ब्रूक प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए. सीरीज 1-1 की बराबरी पर रहा. पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: