
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 1-3 से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है. भारतीय बल्लेबाजों के बुरी तरह फ्लॉप होने से बोर्ड भी चिंतित है. वहीं अब खबर है कि बीसीसीआई, कोचिंग स्टाफ में एक नए सदस्य, खास तौर पर बल्लेबाजी कोच को शामिल करने की संभावना तलाश रहा है.
भारत की हार के बाद बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के बीच चर्चा के दौरान सपोर्ट स्टाफ को मजबूत करने की जरूरत है पर बातचीत हुई है. बता दें, बोर्ड के इस कदम को गौतम गंभीर के पर कतरने के तौर पर भी देखा जा रहा है, क्योंकि गंभीर के स्टाफ में सभी लोग उनकी मर्जी के है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई टीम के कोचिंग स्टाफ में एक नए सदस्य, खास तौर पर बल्लेबाजी कोच को शामिल करने की संभावना तलाश रहा है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है, जिनमें पूर्व घरेलू क्रिकेट दिग्गज भी शामिल हैं.
वर्तमान में भारत के कोचिंग स्टाफ में मुख्य कोच गौतम गंभीर के अलावा मोर्ने मोर्केल (गेंदबाजी कोच), अभिषेक नायर (सहायक कोच), रेयान टेन डोएशेट (सहायक कोच) और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) शामिल हैं.
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे और हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी के लगातार फ्लॉप होने के सवाल उठ रहे हैं. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक ही तरह का शॉर्ट खेलते हुए आउट हुए. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप हुए.
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें भारत को हार मिली थी. इस सीरीज के बाद से ही भारतीय बल्लेबाजी को लेकर चिंता जाहिर की जा रही थी.
भारत की इन हारों के बाद के भारतीय कोचिंग स्टाफ की भूमिका और कार्यप्रणाली की कड़ी आलोचना हुई थी. 11 जनवरी को मुंबई में समीक्षा बैठक में सहायक स्टाफ की भूमिका पर चर्चा की गई. सहायक स्टाफ को लेकर किस तरह की चर्चा की गई है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है, हालांकि, एक अन्य विशेषज्ञ के साथ काम करने का सुझाव दिया गया है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में हैं. इस दिग्गजों का औसत भी गिरा है. ऐसे कारणों के चलते यह महसूस किया जा रहा है कि कोचिंग स्टाफ में नए लोगों को शामिल करने की जरूरत है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई नियुक्ति के साथ आगे बढ़ेगा या नहीं, लेकिन बल्लेबाजी में कोचिंग विभाग को मजबूत करने के बारे में जोरदार सुझाव दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: "मौन उन लोगों के लिए..." तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल का क्रप्टिक पोस्ट हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: Sports Top-10: स्मृति मंधाना ने धोनी को भी छोड़ा पीछे, दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले झटका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं