
ऐसा करते हुए कोहली ने भी इस टी20 वर्ल्ड कप में अपना बैक टू बैक दूसरा अर्धशतक जड़ दिया| वहीँ दूसरी तरफ से सूर्यकुमार यादव (51) भी बड़े-बड़े शॉट लगाने लगे और उन्होंने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया| स्काई और विराट के बीच तीसरे विकेट के लिए तूफ़ानी अंदाज़ में 95 रनों की साझेदारी हुई जिसके कारण भारतीय टीम 179 रनों तक आसानी से पहुँच गई| इसी बीच स्कॉट एडवर्ड्स ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें फ्रेड क्लासेन और पॉल वैन मीकेरेन ने 1-1 विकेट निकालकर दिया जबकि बाकि किसी गेंदबाज़ के हाथ सफ़लता नहीं लग सकी| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या नीदरलैंड की टीम इस 180 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो जाती है? या फिर भारत की टीम इस 179 स्कोर को डिफेंड कर लेगी? तो तैयार हो जाइए दोस्तों रन चेज़ का पूरा मज़ा उठाने के लिए|
हिट मैन शो!! हर दिन हो!! कोहली का बल्ला माशाल्लाह!!! स्काई का शॉट!!! वैरी हॉट!!! क्या बात है भारतीय टीम के शेरों बेहतरीन पारी आज हमें इन तीन बल्लेबाजों से देखने को मिली है!!! पहले रोहित तो फिर कोहली और अंत में स्काई ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी जिसके दम पर भारत ने नीदरलैंड के सामने 180 रनों का लक्ष्य खड़ा किया!! टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई रोहित की सेना को पहला झटका एक बार फिर से केएल राहुल (9) के रूप में लगा| जिसके बाद एक तरफ से रोहित शर्मा (53) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करना शुरू कर दिया| इसी बीच रोहित ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया और कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी किया और टीम के स्कोर को आगे की ओर बढ़ने लगे| इसी दौरान नीदरलैंड टीम के कप्तान ने अपने सबसे बेहतर गेंदबाज़ फ्रेड क्लासेन के हाथ में बॉल थमाई और उन्होंने रोहित को पवेलियन की ओर चलता कर दिया| जिसके बाद विराट कोहली (62) ने अपने बेहतरीन फॉर्म का नमूना पेश करते हुए बाउंड्री हासिल करने लगे|
19.6 ओवर (6 रन) छक्का! इसी के साथ स्काई का भी अर्धशतक पूरा हो गया| शानदार पिक अप शॉट| पैरों की गेंद को शानदार तरीके से फ्लिक किया स्क्वायर लेग की ओर स्टैंड में छह रनों के लिए भेज दिया| इसी के साथ भारतीय पारी 179 रनों पर हुई समाप्त यानी नीदरलैंड के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा गया है|
19.5 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायगा यहाँ पर| स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, डीप में फील्डर तैनात, एक रन मिला|
19.4 ओवर (6 रन) छक्का! इसी तरह के शॉट्स की दरकार भारत को होगी| क्रीज़ में खड़े रहे और फुल टॉस गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ हीव कर दिया| बल्ले से लगने के बाद सीधा दर्शकों के बीच जाकर गिरी बॉल छह रनों के लिए|
19.3 ओवर (1 रन) इस बार भी बड़ा शॉट नहीं आ पाया| लेग साइड पर गेंद को खेलना चाहा| अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से जा टकराई बल और लेग साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
19.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!! अच्छी वापसी गेंदबाजी टीम द्वारा| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
19.1 ओवर (1 रन) यॉर्कर से हुई शुरुआत!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| भारत को बड़े शॉट्स की दरकार|
18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक अच्छे ओवर की स्वमाप्ति| महज़ 8 ही रन इस ओवर से आये| बल्लेबाज़ को यॉर्कर डाली जिसे पॉइंट की तरफ तो खेला लेकिन रन का मौका नहीं बन पाया|
18.5 ओवर (1 रन) लेंथ गेंद!! मिस टाइम शॉट हुआ| सामने की तरफ खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया|
18.4 ओवर (1 रन) सिंगल से ही काम चलाना होगा यहाँ पर| स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
18.3 ओवर (2 रन) इस बार ऊपर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात, दो ही रन मिले|
18.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! धीमी गति की गेंद पर बल्ला चलाया लेकिन बीट हुए|
18.1 ओवर (4 रन) चौके से ओवर की हुई है शुरुआत!! धीमी गति की बॉल को कवर्स की दिशा में खेला और गैप हासिल करते हुए चार रन टीम के खाते में डाले|
17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 154/2 भारत| अब महज़ 12 गेंद शेष| क्या भारत 180 रन पार कर पायेगा?
17.5 ओवर (4 रन) चौका! गेंदबाज़ के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| कवर्स पर खेलना चाहते थे लेकिन बल्ला हाथ में घूमा इस वजह से सामने की तरफ गई गेंद और वहां से बाउंड्री मिल गई|
17.4 ओवर (1 रन) बढ़िया यॉर्कर!! बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
17.3 ओवर (1 रन) बढ़िया फील्डिंग फ्रेड क्लासेन द्वारा!! फुल लेंथ डाईव लगाते हुए अपने दायें ओर जा रही गेंद को रोका और टीम के लिए तान रन्स बचाए| एक ही रन मिला|
17.2 ओवर (2 रन) बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| एक को दो में तब्दील किया| लॉन्ग ऑन की तरफ से खेलते हुए फील्डर के आगे से दो रन हासिल कर लिए|
17.1 ओवर (1 रन) इस बार आगे आकर गेंद को मिड विकेट की तरफ हीव किया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|
16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक और महंगे ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 144/2 भारत|
16.5 ओवर (1 रन) इस बार स्कूप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की दिश से एक रन हासिल किया| जहान्मारना चाहते थे स्काई वहां गई नहीं लेकिन रन मिल जाएगा|
16.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ कोहली का एक और अर्धशतक पूरा हुआ| बैक टू बैक फिफ्टी रन मशीन कोहली के बल्ले से निकलती हुई| किसने कहा कि शेर सो रहा है, ये देखिये वो तो दहाड़ रहा है| इस बार कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया और अपना पचास पूरा किया|
16.3 ओवर (6 रन) छक्का! वाओ वाट अ शॉट!! ये है कोहली की क्लास!! ये अब नहीं रुकने वाले| इस बार कवर्स की दिशा में खेला गया फ्लैट शॉट जो सीधा बाउंड्री के पार जाकर गिरी|
16.2 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा मिड ऑफ़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया कोहली ने यहाँ पर| गेंद कुछ टप्पों के बाद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
16.1 ओवर (2 रन) इस बार चिप कर दिया आगे की गेंद को और लॉन्ग ऑफ़ पर खेलते हुए दो रन्स बटोरा|
16.1 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ 14 रनों का एक महंगा ओवर हुआ समाप्त| आगे आकर लेग साइड पर इस गेंद को खेला मिड विकेट की तरफ जहाँ से एक रन मिला| 16 के बाद 128/2 भारत| 24 गेंद शेष, कितना स्कोर बनेगा?
15.5 ओवर (0 रन) ओह!! काफी नीचे रही गेंद!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| कोहली भी चौंक गए|
15.4 ओवर (4 रन) चौका! कोहली का बल्ला माशा अल्लाह!! फैन्स में उत्साह!! इस बार शरीर पर डाली गई धीमी गति की गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला जहाँ से चार रनों के लिए निकल गई|
15.3 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
15.2 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! एक और बार उसी दिशा में खेला गया शॉट!! इस बार रूम बनाकर जमीनी स्तर पर शॉट खेला| फील्डर द्वारा डाईव लगाकर हाफ स्टॉप किया गया लेकिन ताक़त काफी थी इस वजह से चार रनों के लिए निकल गई बॉल|
15.1 ओवर (4 रन) चौका! इन साइड आउट शॉट!! पूरी तरह से लीं करते हुए कवर्स की तरफ इस गेंद को खेला| तीन फील्डर उसको रोकने भागे लेकिन असफल रहे और बाउंड्री हासिल की|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
...रन चेज़...