
4.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर हीव करने गए लेकिन बीट हुए और पैड्स पर जाकर लगी बॉल| कोई रन नहीं होगा|
4.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
4.3 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|
4.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! बैकफुट से कवर्स की दिशा में खेला गेंद को और डीप फील्डर ने इसे फील्ड किया| एक ही रन मिला|
4.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! आगे आकर गेंद को खेलना चाहते थे विराट लेकिन धीमी गति की गेंद से बीट हुए| कोई रन नहीं हो पाया|
3.6 ओवर (0 रन) इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मिड ऑफ़ के ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन मिस टाइम हुआ और मिड ऑन की तरफ गई गेंद| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं होगा|
3.5 ओवर (0 रन) कमाल का ऑन द राइज शॉट लेकिन सीधा फील्डर की ओर गया| कोई रन नहीं होगा|
3.4 ओवर (0 रन) ओह!!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को ठीक पिछली ही वाली गेंद मिली थी लेकिन रोहित चूक गए इस बार|
3.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए रोहित के बल्ले से निकलता हुआ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया| पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए| दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर|
3.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद!! एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ रोहित द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! कोई रन नहीं हुआ|
3.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
2.6 ओवर (6 रन) छक्का!! पहला मैक्सिमम इस पारी का कप्तान रोहित के बल्ले से आता हुआ| ट्रेड मार्क शॉट!! छोटी गेंद तो उनकी ताक़त रही है| पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रनों के लिए|
2.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ विराट ने खोला अपना खाता| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
विराट कोहली नए बल्लेबाज़...
2.4 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! पॉल वैन मीकेरेन ने दिलाई अपनी टीम को विकेट| 9 रन बनाकर राहुल लौटे पवेलियन| गुड लेंथ से पड़कर अंदर आती गेंद को मिड विकेट की तरफ फ्लिक करने गए| गेंद स्विंग हुई और बल्ले को बीट करते हुए सीधा फ्रंट पैड्स पर जा लगी| एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसे अम्पायर ने आउट करार दिया| राहुल ने रोहित से बात की लेकिन रिव्यु नहीं लिया| 11/1 भारत|
2.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
2.2 ओवर (0 रन) इस बार गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|
2.1 ओवर (2 रन) गुड लेंथ गेंद!! बैकफुट से राहुल ने इसे पॉइंट की ओर गेंद को पंच किया दो रनों के लिए|
बोलिंग चेंज!! पॉल वैन मीकेरेन को लाया गया है...
1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| रोहित काफी समय लेकर खेलते हुए दिख रहे हैं यहाँ पर| सही सोच भी है ये| कोई रन नहीं होगा| 2 के बाद 9/0 भारत|
1.5 ओवर (0 रन) इस बार रोहित ने कवर्स की दिशा में खेला गेंद को लेकिन गैप नहीं ढून्ढ पाए|
1.4 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिला|
1.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| कोई रन नहीं होगा|
1.2 ओवर (1 रन) एक और फुल टॉस गेंद जिसपर रोहित ने खोला अपना खाता| ड्राइव कर दिया इसे सामने की तरफ जहाँ से एक रन हासिल किया|
1.1 ओवर (0 रन) फुल टॉस बॉल, ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
0.6 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|
0.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
0.4 ओवर (2 रन) इस बार पैड्स पर डाली गई गेंद जिसे राहुल ने कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट की दिशा में खेला और 2 रन ले लिया|
0.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री राहुल के बल्ले से आती हुई| लाजवाब ऑफ़ ड्राइव शॉट! बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गैप मिला और गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
0.2 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| कोई रन नहीं हुआ|
0.2 ओवर (1 रन) वाइड! पहला रन टीम इंडिया के लिए बोर्ड पर लगता हुआ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
0.1 ओवर (0 रन) बढ़िया शुरुआत राहुल के खिलाफ| इनस्विंगर गेंद| पड़कर अंदर आई ठीक उसी तरह की जिससे राहुल परेशान होते हैं लेकिन इस बार अच्छे तरीके से उसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारतीय सलामी जोड़ी रोहित और राहुल क्रीज़ पर उतर चुके हैं जबकि नीदरलैंड टीम के लिए पहला ओवर लेकर फ्रेड क्लासेन तैयार...
राष्ट्रगान का समय...
(playing 11 ) नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन) - विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, बास डी लीडे, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेट कीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
टॉस गंवाने के बाद नीदरलैंड के कप्तान ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाजी करने को देख रहे थे| ये एक अच्छी विकेट लग रही है और हम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं| हमने अबतक इस प्रतियोगिता में शानदार गेंदबाजी की है जिसे आज भी जारी रखना चाहेंगे|
रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। पिछला मुकाबला जीतने के बाद हमारा मनोबल बहुत ऊपर है। इस तरह का मुकाबला जीतना आपके आत्मविश्वास को ऊपर लेकर जाता है|। हम हर मुकाबले को गंभीरता से लेकर खेलना चाहते हैं।
टॉस – रोहित शर्मा ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, भारत ने जीता है टॉस, पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (2 रन) 2 रन|