NDTV EXCLUSIVE: दूसरे ओपनर की पसंद सेलेक्टरों पर छोड़ देनी चाहिए, कपिल देव ने कहा

खास बातें

  • हार्दिक पंड्या को मेरी शुभकामनाएं- कपिल
  • टीम इंडिया आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगी
  • पाकिस्तान के खिलाफ हमारा पलड़ा भारी
नई दिल्ली:

हालांकि, यह करीब-करीब साफ हो चुका है कि इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड कप में (World Cup 2019) चोटिल भारतीय ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के कवर के रूप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ जुड़ेंगे, लेकिन पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि धवन के विकल्प की बात पूरी तरह से चयनकर्ताओं पर छोड़ देनी चाहिए. एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में कपिल ने कहा कि धवन की चोट के बाद पारी की शुरुआत को लेकर भी बहुत ज्यादा बातें हो रही हैं, लेकिन चयनकर्ताओं को अपना काम करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: कुछ ऐसे विराट कोहली ने पहली बार किया टीम इंडिया के 'गेंदबाजी फॉर्मूले' का खुलासा

कपिल देव बोले कि सेलेक्टरों को दूसरे ओपनर के बारे में फैसला लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें टीम मैनेजमेंट और कप्तान का सम्मान करना चाहिए और मेरा टीम प्रबंधन में पूरा भरोसा है. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बारे में पूछने पर कपिल देव ने कहा कि अंतिम चार के लिए टीमों की भविष्यवाणी करना खासा मुश्किल है और मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देना पसंद करूंगा. पूर्व कप्तान ने कहा कि हमने इतनी अच्छी क्रिकेट शुरू की और दो बड़े मैच जीते हैं. उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही खेलते रहें और साथ ही उम्मीद करते हैं कि बरसात न हो"


यह भी पढ़ें: भारत के इस पहलू से चिढ़ गए पाक कप्तान सरफराज अहमद, दिया यह विवादित बयान

कपिल ने कहा कि  हम चाहेंगे कि यह टीम अपनी काबिलियत, अपनी प्रतिभा के अनुसार खेले. मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वो नहीं जीतेंगे. भारतीय टीम जरूर जीतेगी क्योंकि वो बेहतर खेल रही है भारत जीत की दावेदार है। हमारे समय में पाकिस्तान फेवरेट हुआ करती थी। आज भारत है, वो बेहतर खेल रही, टॉप पर है. एक ईकाई के तौर पर खेल रही है. उन्होंने कहा कि इस मैच को लेकर पूरे क्रिकेट जगत में काफी उत्साह रहता है। इस बार इस उत्साह में और इजाफा इसलिए भी है क्योंकि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में भारत को मात दी थी. भारत पहली बार किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार पाकिस्तान से हारा था. यह हार सभी को काफी चुभी थी. विश्व कप के मैच को उसी मैच के बदले के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  कोहली फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई वाले खिलाड़ियों की सूची में एकमात्र भारतीय

पूर्व कंगारू कप्तान के इस बयान कि हार्दिक इस विश्व कप में साल 1999 संस्करण में दक्षिण अफ्रीकी लांस क्लूजनर की तरह अपनी छाप छोड़ सकते हैं, पर पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा कि मैं इसके लिए हार्दिक पंड्या को शुभकामनाएं हेता हूं. कपिल ने कहा किसी व्यक्ति विशेष के मुकाबले टीम कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. 

VIDEO: वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले रवि शास्त्री और विराट कोहली.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोबाइल पर एकदम से आयी फैंटेसी गेम्स की बाढ़ पर कपिल देव ने कहा कि मैं फैंटेसी क्रिकेट गेम्स में हार जाता हूं. युवा लोग इन खेलों को ज्यादा प्रसिद्ध बना रहे हैं.