
Rohit Sharma-Hardik Pandya MI Captaincy: जब से हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी संभाली है तब से फैन्स के बीच भूचाल सा आ गया है. फैन्स इस बात से नाखुश हैं कि हार्दिक मुंबई की कप्तानी संभाल रहे हैं. यही नहीं पहले मैच में हार्दिक ने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को निर्देश भी दिए थे, फैन्स को यह अच्छा नहीं लगा कि हार्दिक भड़कते हुए अंदाज में रोहित को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. वहीं, हार्दिक और रोहित को लेकर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu on Hardik vs Rohit in IPL) ने अपनी राय रखी है. नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अपनी राय रखी और कहा कि, "मैंने ऐसी भारतीय टीम में खेला है जहां पांच कप्तान एक साथ भुगतान करते थे, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर, कृष्णामाचारी श्रीकांत और रवि शास्त्री..एक ईंट उठाओ और तुम्हें उसके ऊपर और नीचे दोनों जगह एक कप्तान मिलेगा.. कोई समस्या नहीं थी क्योंकि वे अपने देश के लिए खेल रहे थे.. प्रेरणा अपने देश के लिए खेलने की थी.. इसलिए, हार्दिक के नेतृत्व में खेलने से रोहित छोटे नहीं हो जाते."
आईपीएल प्वाइंट्स टेबल
पूर्व भारतीय ओपनर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "'मैं गारंटी दे देता हूं इससे रोहित शर्मा छोटे नहीं हो जाते वह बड़े प्लेयर हैं. यह एक फ्रेंचाइजी है जिसने एक नए आदमी को लाकर खड़ा कर दिया जो बेहतर है उसे सभी ने स्वीकारा, लेकिन रोहित एक महान प्लेयर है" . सिद्धू ने अपने शायरी वाले अंदाज में कहा कि 'बौना फिर बौना है चाहे वह पर्वत के शिखर पर खड़ा हो, देवता फिर देवता है चाहे वह कुएं की गहराई में खड़ा हो'
सिद्धू ने अपनी बात आगे ले जाते बुए कहा कि "लोहा तपता है सुलगता है फिर जाकर दो धारी तलवार बनता है". इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "सोना सुनार की मार खाकर किसी हीर के गले की हार बनता है. सिद्धू यहीं नही रुके उन्होंने कहा -'लाख आंधिया, तूफान झेलकर कोई रोहित और धोनी जैसा सरदार बनता है. कोई प्रमाण देने की जरूरत नहीं है सूर्य क्या कोई प्रमाण देता है उसका तेज ही उसका प्रमाण है. इतने लंब अरसे तक निरंतरता से रन बनाना यही प्रमाण है'
Navjot Singh Sidhu on Rohit Sharma. ⭐pic.twitter.com/OtQNhwitBh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2024
बता दें कि रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. रोहित 10 साल बाद आईपीएल में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं. अब मुंबई का अगला मैच 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं