विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2022

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन का 'अनोखा करिश्मा', ऐसा कर क्रिकेट जगत को किया हैरान

Sri Lanka vs Australia, 2nd Test: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी के दौरान 60 से ज्यादा ओवर की गेंदबाजी कर दिखा दिया है कि उनकी फिटनेस अभी भी लाजवाब है.

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन का 'अनोखा करिश्मा', ऐसा कर क्रिकेट जगत को किया हैरान
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन का अनोखा करिश्मा

Sri Lanka vs Australia, 2nd Test: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी के दौरान 60 से ज्यादा ओवर की गेंदबाजी कर दिखा दिया है कि उनकी फिटनेस अभी भी लाजवाब है. गाले टेस्ट मैच (Galle International Stadium, Galle) में लियोन द्वारा ऐसा करते ही एक खास घटना घटी. दरअसल साल 1981 के बाद ऐसा केवल तीसरी बार हुआ है जब एक पारी के दौरान किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 60 से ज्याद ओवर की गेंदबाजी की हो. लियोन से पहले साल 2017 में भारत के खिलाफ रांची टेस्ट मैच की एक पारी दौरान स्टीफन ओ'कीफ ने 77 ओवर की गेंदबाजी की थी. 

सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से पलट दी गेंद की दिशा, देखकर इंग्लैंड क्रिकेट बोला, 'असाधारण शॉट'- Video

वहीं, साल 2002 में दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच की एक पारी के दौरान कुल 70.0 ओवर की गेंदबाजी की थी.  शेन वार्न से पहले 1981 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर ब्रूस यार्डली ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच की एक पारी में 66 ओवर की गेंदबाजी की थी.  अब 2022 में नाथन लियोन ने गाले टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी के दौरान 60 से ज्यादा ओवर की गेंदबाजी कर कमाल कर दिया है. 

गाले टेस्ट मैच की बात की जाए तो श्रीलंका के दिनेश चांदीमल ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. चांदीमल के शतक के दम पर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने में सफलता पाई है. 

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट मैच ड्रा की ओर अग्रसर हो रहा है. श्रीलंका से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे. 

* Eng vs Ind 3rd T20I: भारत हारा, तो सोशल मीडिया बोला, "यह पोंटिंग बाबा का किया धरा," पेश कर दिए रोचक आंकड़े  

Eng vs Ind 3rd T20I: तीसरे मैच में भारत को मिली हार, तो इस वजह से सोशल मीडिया ने कार्तिक को लिया निशाने पर

विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com