विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2023

Nathan Lyon: टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज करने से चार विकेट दूर नाथन लायन ने अश्विन को लेकर दे दिया बड़ा बयान

Nathan Lyon Test Wicket Record: लियोन ने अभी तक 496 टेस्ट विकेट लिए हैं जबकि अश्विन के नाम पर 489 विकेट दर्ज हैं

Nathan Lyon: टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज करने से चार विकेट दूर नाथन लायन ने अश्विन को लेकर दे दिया बड़ा बयान
Nathan Layon on R Ashwin

Nathan Lyon on R Ashwin: टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल होने से चार विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon in 500 Test Wickets Club) ने अपने करियर में भारतीय में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भूमिका का बखान करते हुए उन्हें अपने सबसे बड़े प्रशिक्षकों में एक करार दिया. पिंडली की चोट से उबरकर वापसी करने वाले लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर अश्विन (Nathan Lyon Prase R Ashwin) की जमकर तारीफ की.

लियोन ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा,‘‘अश्विन विश्वस्तरीय गेंदबाज है और उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें अपने करियर के शुरू से ही मैंने करीब से देखा है. हमने दुनिया भर में भिन्न परिस्थितियों में कई बार एक दूसरे का सामना किया है. मैं वास्तव में उससे काफी कुछ सीखा है.''

उन्होंने कहा,‘‘आपको उन खिलाड़ियों से भी सीखने का मौका मिलता है जो आपके खिलाफ खेलते हैं और वह शायद मेरे सबसे बड़े प्रशिक्षकों में से एक है.'' लियोन ने अभी तक 496 टेस्ट विकेट लिए हैं जबकि अश्विन के नाम पर 489 विकेट दर्ज हैं.

PAK vs AUS: पाकिस्तानी मूल के इस क्रिकेटर के 'जूते' पर ऐसा क्या लिखा था, जो आईसीसी ने पहनने पर लगा दी रोक, जानिए पूरा मामला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: